ADVERTISEMENT

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजार के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत हैं. अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिक्स बंद हुए. वहीं बड़े एशियाई बाजार भी बुधवार को गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
NDTV Profit हिंदीसुदीप्त शर्मा
NDTV Profit हिंदी08:36 AM IST, 24 Jan 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत हैं. अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिक्स बंद हुए. वहीं बड़े एशियाई बाजार भी बुधवार को गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

अमेरिकी बाजारों के हाल

कुछ बड़ी ब्लू चिप कंपनियों के कमजोर रिजल्ट्स के चलते अमेरिकी बाजारों में गिरावट आई. लेकिन टेक शेयर्स में बढ़िया प्रदर्शन के चलते नैस्डेक बढ़त बनाने में कामयाब रहा.

डाओ जोंस 0.25% (96 अंक) गिरावट के साथ बंद हुआ. जबकि S&P 500 में 0.29% की बढ़त रही. टेक शेयर्स के शानदार प्रदर्शन के चलते नैस्डेक 0.43% (67 अंक) की बढ़त के साथ ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ.

वेराइजन में 6.6% की ग्रोथ रही, जबकि P&G 4.1%, इंटेल कॉर्प 1.39%, Nike 1.33%, एप्पल 0.7%, IBM 0.6%, माइक्रोसॉफ्ट 0.6% और मैकडॉनल्ड 0.5% चढ़ा. एल्फाबेट में 0.66% और मेटा में 0.9% की तेजी रही.

वहीं JNJ में 1.66%, वॉल्ट डिज्नी में 1.4%, गोल्डमैन सैक्स में 1.35%, JPM में 0.6% की गिरावट रही.

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.13% पर है, जबकि डॉलर इंडेक्स 103.54 पर बना हुआ है.

एशियाई बाजारों में गिरावट

GIFT निफ्टी 5 अंक की मामूली गिरावट के साथ 21,258 पर सपाट बना हुआ है. वहीं जापान के बाजार निक्केई में 260.73 (0.71%) की बड़ी गिरावट है. हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग 1.32% (203 अंक) की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट फ्लैट बना हुआ है.

कोरिया के KOSPI में 0.4% की गिरावट है, वहीं ताइवान का TWII 40 अंक (0.22%) की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

कच्चा तेल और सोना-चांदी

बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि क्रूड ऑयल WTI 74.5 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का फरवरी वायदा 2,026 डॉलर प्रति आउंस पर है. जबकि चांदी का मार्च वायदा 22.5 डॉलर प्रति आउंस पर है.

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • Religare Enterprises: डाबर इंडिया (Dabur India Ltd.) को चलाने वाले बर्मन परिवार के लिए राहत भरी खबर है, कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises Ltd.) में 5.27% हिस्सा खरीदने की मंजूरी दे दी है.

  • AU Small Finance Bank: CCI ने फिनकेयर SFB और बैंक के एकीकरण को मंजूरी दे दी है. हालांकि अभी इसमें RBI की अनुमति मिलना बाकी है.

  • Responsive Industries: कंपनी को अयोध्या में कुछ अहम हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट में पार्टनर चुना गया है.

  • Lupin: Rivarixaban Tablets से जुड़ी ड्रग एप्लीकेशन पर USFDA ने कंपनी को टेंटेटिव एप्रूवल दे दिया है.

  • ICRA: कंपनी ने एसोसिएशन ऑफ इंडियन रेटिंग एजेंसीज को ज्वाइन करने को मंजूरी दी है, इसके लिए कंपनी एसोसिएशन के पेड-अप शेयर कैपिटल का 20% हिस्सा खरीदेगी.

  • Sandhar Technologies: कंपनी ने संधार टूलिंग में कुल 20.08% हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव रखा है.

  • Godrej Properties: 75 साल की उम्र पूरी करने के बाद जमशेद गोदरेज ने कंपनी के नॉन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है.

  • KEI Industries: कंपनी ने KEI केबल्स ऑस्ट्रेलिया के स्वैच्छिक लिक्विडेशन को मंजूरी दे दी है.

  • Oberoi Realty: मुंबई में ओबेरॉय गार्डन सिटी में Elysian में नए टॉवर के लॉन्च में कंपनी को 882 करोड़ रुपये की ग्रॉस बुकिंग मिली.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT