ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले ग्लोबल संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी बिल्कुल फ्लैट कारोबार कर रहा है, फिलहाल ये 22,300 के ऊपर बना हुआ है. जापान का बाजार निक्केई नई ऊंचाई पर है, 230 अंकों की तेजी के साथ निक्केई 39,330 के पार चला गया है
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:12 AM IST, 26 Feb 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय शेयर बाजार के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले-जुले हैं. शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में फिर से नए रिकॉर्ड्स बने, एशियाई बाजारों की शुरुआत सोमवार को मिली-जुली सी दिख रही है, कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की सी नरमी के साथ 4.24% पर आ गई है. डॉलर इंडेक्स में भी कमजोरी है और ये 104 डॉलर के नीचे चला गया है.

शुक्रवार को FPIs ने 1,276.1 करोड़ रुपये की खरीदारी की, घरेलू संस्थागत निवेशकों DIIs ने भी लगातार दूसरे दिन 176.7 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

अमेरिकी बाजारों में नए रिकॉर्ड

बीता हफ्ता अमेरिकी बाजारों के लिए नए रिकॉर्ड्स का हफ्ता रहा. शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस में सीमित दायरे में कारोबार हुआ, दिन की ऊंचाई से डाओ फिसलकर 62 अंक की हल्की मजबूती के साथ बंद हुआ, S&P 500 में भी नए रिकॉर्ड बने हालांकि ये बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ.

IT शेयरों में मुनाफावसूली के चलते नैस्डेक 45 अंकों की कमजोरी के साथ बंद हुआ. ब्याज दरों में जल्दी किसी कटौती की उम्मीद नहीं होने के चलते अमेरिकी फ्यूचर्स पर दबाव देखने को मिल रहा है, डाओ जोंस 50 और नैस्डेक में 45 अंकों की कमजोरी है. पिछले हफ्ते अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस 1.3%, नैस्डेक 1.4% और S&P500 1.7% बढ़कर बंद हुए.

अमेरिकी बाजारों के लिए ये हफ्ता काफी अहम है, क्योंकि इसी हफ्ते Q4 GDP के डेटा आएंगे, जो कि ब्याज दरों में कटौती की दिशा को तय कर सकते है. डॉलर इंडेक्स में 2 महीने बाद सबसे बड़ी वीकली गिरावट देखने को मिली है और ये 103.98 पर आ चुका है.

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार

GIFT निफ्टी बिल्कुल फ्लैट कारोबार कर रहा है, फिलहाल ये 22,300 के ऊपर बना हुआ है. जापान का बाजार निक्केई नई ऊंचाई पर है, 230 अंकों की तेजी के साथ निक्केई 39,330 के ऊपर चला गया है. चीन के बाजार शंघाई कंपोजिट में लगातार तेजी बनी हुई है, हालांकि आज इसकी शुरुआत 0.5% की सुस्ती के साथ हुई है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 100 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. कोरिया के बाजार कोस्पी 0.5% की कमजोरी दिखा रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी है, ब्रेंट क्रूड 2.5% फिसकर 81 डॉलर प्रति बैरल के नीचे गया है. कच्चे तेल की कीमतों में ये नरमी डिमांड को लेकर अनिश्चिचतता की वजह से है. इस हफ्ते जापान, ऑस्ट्रेलिया और यूरो जोन के महंगाई के आंकड़े आने वाले हैं. जिसका इंतजार एनालिस्ट्स कर रहे हैं. WTI क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है, सोने और चांदी की कीमतें भी फ्लैट हैं, सोना 2040 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, चांदी के भाव भी 23.000 डॉलर प्रति आउंस पर है.

खबरों में शेयर

  • Kotak Mahindra Bank: ज्यूरिख इंश्योरेंस कंपनी एक ही बार में प्राइमरी और सेकेंडरी अधिग्रहण के जरिए कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस कंपनी में 5,560 करोड़ रुपये में 70% हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है.

  • Zee Entertainment Enterprises: कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने कंपनी के बारे में गलत सूचनाओं, बाजार में चल रही अफवाहों और अटकलों की समीक्षा के लिए एक स्वतंत्र सलाहकार समिति का गठन किया है.

  • Housing and Urban Development: मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग के 25% तक पहुंचने के लिए, सरकार 12 महीने की अवधि में 0.17% तक हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है. अभी सरकार के पास 75.17% इक्विटी है.

  • Union Bank of India: कंपनी ने शेयर के इश्यू प्राइस 135.65 रुपये प्रति शेयर को मंजूरी दे दी है. QIP पूरी तरह से सब्सक्राइब हो चुका है.

  • LIC Housing: FY25 के उधार बजट पर विचार करने के लिए बोर्ड की बैठक 7 मार्च को होगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT