ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी में आज हल्की सुस्ती दिख रही है, ये 40 अंकों की सुस्ती के साथ 24,360 के करीब ट्रेड कर रहा है, जापान का बाजार निक्केई आज बंद हैं
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:12 AM IST, 12 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बीते हफ्ते के भारी उतार-चढ़ाव के बाद दुनिया भर के बाजार अब रिकवरी के मोड में दिख रहे हैं. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुए थे, अमेरिकी फ्यूचर्स में डाओ फ्यूचर्स और नैस्डेक फ्यूचर्स एक छोटे से दायरे में घूम रहे हैं, एशियाई बाजारों में भी एक छोटी सी रेंज में कारोबार हो रहा है. अमेरिकी की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.94% पर ही बरकरार है, डॉलर इंडेक्स 103.18 पर है. कच्चे तेल कीमतें 80 डॉलर के आस-पास घूम रही हैं.

अमेरिकी बाजारों का हाल

बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. डाओ जोंस 51 अंकों की बढ़त के साथ 39,497.54 पर बंद हुआ, हालांकि इंट्राडे में इसने 39,628.66 का स्तर छुआ और 400 अंकों की रेंज में कारोबार करने के बाद ये ऊपरी स्तर से करीब सवा सौ अंक गिरकर बंद हुआ, नैस्डेक में 85 अंकों या 0.5% की तेजी रही, S&P500 भी 0.5% की बढ़त के साथ बंद हुआ.

VIX भी 15% पर आ चुका है, जो कि पहले 65% तक उछल चुका था. इस हफ्ते अमेरिकी बाजारों के लिए कई सारे डेटा आने वाले हैं, जिससे बाजार की चाल पर असर दिख सकता है. इस हफ्ते CPI और PPI के आंकड़े आएंगे, फिर अमेरिका की रिटेल बिक्री के आंकडे़ भी आएंगे.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में आज हल्की सुस्ती दिख रही है, ये 40 अंकों की सुस्ती के साथ 24,360 के करीब ट्रेड कर रहा है, जापान का बाजार निक्केई आज बंद हैं, इसलिए वहां से कोई संकेत नहीं हैं हालांकि शुक्रवार को निक्केई 258 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ था. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट बिल्कुल फ्लैट है और एक बेहद छोटे से दायरे में घूम रहा है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग भी फ्लैट लेकिन पॉजिटिव है. कोरिया का बाजार कोस्पी 1% की मजबूती दिखा रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में सपाट कारोबार हो रहा है, ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर के करीब बिल्कुल स्थिर है, WTI क्रूड भी 78.74 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. पिछले हफ्ते ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ने की खबरों के बीच कच्चा तेल करीब 4% मजबूत हुआ था. सोने और चांदी कीमतों में बीते तीन ट्रेडिंग सेशन से चली आ रही तेजी भी थमी है. सोने का दिंसबर वायदा आज सुबह करीब 8 डॉलर की गिरावट के साथ 2,465.65 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, चांदी का सितंबर वायदा भी 27.392 डॉलर प्रति आउंस पर फिसल चुका है.

खबरों में शेयर

  • Mahindra & Mahindra: कंपनी ने चीन की शानक्सी ऑटोमोबाइल के साथ 3 बिलियन डॉलर के ज्वाइंट वेंचर की मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है.

  • ONGC: कंपनी को इक्विटी के जरिए ONGC पेट्रो एडिशन में अतिरिक्त 10,502 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए सरकार की मंजूरी मिली. सरकार ने OPaL के फीडस्टॉक सपोर्ट के लिए नए कुओं से कंपनी के वार्षिक गैस उत्पादन का 50% आवंटन को मंजूरी दी. कुल 18,365 करोड़ रुपये का निवेश होगा.

  • Godrej Properties: कंपनी की योजना मजबूत डिमांड को भुनाने और इस वित्त वर्ष में बिक्री बुकिंग में 20% की ग्रोथ हासिल करने के लिए कई बड़े शहरों में मार्च तक 21,000 करोड़ रुपये की रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स शुरू करने की है.

  • Atul Ltd.: US FDA ने महाराष्ट्र में यूनिट की अंबरनाथ फैसिलिटी का निरीक्षण किया और कोई भी आपत्तियां नहीं दी

  • ICICI Bank: कंपनी ने 12 अगस्त की एक्स/रिकॉर्ड डेट के साथ प्रति इक्विटी शेयर 10 रुपये के अंतिम डिविडेंड की घोषणा की

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT