ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले ग्लोबल संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी से भारतीय बाजारों के लिए संकेत थोड़ा नरमी के मिल रहे हैं, ये फिलहाल 50 अंकों की सुस्ती के साथ 24,300 के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:15 AM IST, 13 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

सोमवार को करीब करीब फ्लैट बंद हुए भारतीय बाजारों के लिए आज ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले-जुले हैं. रिटेल महंगाई के आंकड़ों से पहले अमेरिकी बाजार पिछले हफ्ते के मोमेंटम को बरकरार रखने की कोशिश कर रहे हैं.

सोमवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए, एशियाई बाजारों की शुरुआत दमदार हुई है, हालांकि यहां भी कुछ मार्केट्स लाल निशान में खुले हैं. अमेरिकी वायदा में हरे निशान में कारोबार होता दिखा है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.91% पर स्थिर है, डॉलर इंडेक्स भी 103 पर बरकरार है. हालांकि मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने से कच्चे तेल के भाव उछल गए हैं, सोने और चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी आई है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला ट्रेड रहा, डाओ जोंस 140 अंकों की गिरावट के साथ 39,357 पर बंद हुआ, जबकि S&P500 बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ, नैस्डेक में

35 अंकों की मामूली सी बढ़त देखने को मिली, क्योंकि Nvidia का शेयर में सोमवार को 4% की तेजी देखने को मिली, जिससे नैस्डेक को सपोर्ट मिला.

नजर महंगाई के आंकड़ों पर

अमेरिकी बाजार इस समय थोड़ा सतर्क हैं, क्योंकि इस हफ्ते कुछ अहम डेटा आने वाले हैं. आज मंगलवार को अमेरिका का PPI- प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स यानी थोक महंगाई के नंबर्स आने वाले हैं, इसके बाद बुधवार को जुलाई रिटेल महंगाई के आंकड़े आने वाले हैं.

सितंबर की पॉलिसी से पहले ये दोनों ही डेटा काफी अहम हैं, क्योंकि बाजार और एनालिस्ट ये मानकर चल रहे हैं कि सितंबर में फेडरल रिजर्व कम से कम 0.4%-0.5% तक की कटौती जरूर कर सकता है.

जुलाई की रिटेल महंगाई ये तय करेगी कि जुलाई के कमजोर रोजगार के आंकड़ों के बाद निवेशकों का क्या रुख रहने वाला है, क्योंकि इस रिपोर्ट के बाद अमेरिकी बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. इसके बाद गुरुवार को जुलाई की रिटेल बिक्री के आंकड़े भी आएंगे और वॉलमार्ट के नतीजे भी पेश होंगे, यानी रिटेल स्पेस में अमेरिका की इकोनॉमी की सेहत का अंदाजा इससे लगेगा.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी से भारतीय बाजारों के लिए संकेत थोड़ा नरमी के मिल रहे हैं, ये फिलहाल 50 अंकों की सुस्ती के साथ 24,300 के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है. एक दिन की छुट्टी के बाद आज जापान का बाजार निक्केई खुला है, इसमें धमाकेदार तेजी है, फिलहाल ये 850 अंकों (+2.5%) से ज्यादा के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट बिल्कुल फ्लैट है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग भी एक छोटी से रेंज में लेकिन हरे निशान में कारोबार कर रहा है, कोरिया का बाजार कोस्पी बिल्कुल फ्लैट है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने की खबरों की वजह से सोमवार को कच्चे तेल की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला है, ब्रेंट क्रूड 3% से ज्यादा चढ़कर 82 डॉलर के पार निकल गया था, लेकिन मंगलवार की सुबह इसमें सुस्ती आ गई है,जिससे पांच दिनों की बढ़त का सिलसिला टूट गया, क्योंकि OPEC की ओर से ये चिंता जताई गई है कि 2024 में चीन की ओर से डिमांड ग्रोथ में नरमी आ सकती है. फिलहाल ब्रेंट क्रूड 81.77 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है, इसमें 0.5% से ज्यादा की नरमी है, WTI क्रूड भी 79.50 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है.

सोने की कीमतों में सोमवार को जोरदार तेजी रही, सोने का दिसंबर वायदा सोमवार को 50 डॉलर प्रति आउंस तक उछल गया, सोना मंगलवार को 2,500 डॉलर प्रति आउंस के पार चला गया है. चांदी की कीमतें 27.82 डॉलर प्रति आउंस पर सुस्त हैं.

खबरों में शेयर

  • JSW Steel: कंपनी एम रिसोर्सेज NSW में 66.7% की हिस्सेदारी खरीदेगी, ये डील 120 मिलियन डॉलर में होगी. जिसमें 50 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त निवेश बाध्यता होगी.

  • Vodafone Idea: चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का घाटा कम हुआ है. कंपनी ने जून तिमाही में 6,432.1 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 7,665.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था

  • Power Grid Corp.: कंपनी को राजस्थान में 20 GW अंतरराज्यीय ट्रांसमिशन लाइन के लिए लेटर ऑफ इंटेट मिला है

  • Marico: बांग्लादेश में कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग का काम सामान्य रूप से चालू हो चुका है

  • Kotak Mahindra Bank: कंपनी की इकाइयों, सोनाटा फाइनेंस और BSS माइक्रोफाइनेंस ने एक दूसरे के साथ विलय को मंजूरी दे दी

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT