भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले जुले हैं. अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को अच्छी बढ़त के साथ कारोबार हुआ. सोमवार को खुले एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेड देखने को मिल रहा है. अमेरिकी फ्यूचर्स में हल्की फुल्की सुस्ती दिख रही है. कच्चा तेल 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. डॉलर इंडेक्स एक साल के निचले स्तर पर चला गया है, फिलहाल ये 101 के नीचे है. और अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.8% के नीचे चला गया है. सोने की कीमतों में जोरदार तेजी है.
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों को जो सुनना था, जैक्सन होल सम्मेलन में फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने वो कह दिया. पॉवेल ने कहा कि अब समय आ गया है कि ब्याज दरों में कटौती की जाए, महंगाई में उम्मीद के घट रही है. उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि अर्थव्यवस्था में यहां से और ज्यादा गिरावट हो और जॉब मार्केट में इससे ज्यादा ठंडापन आए. उन्होंने कहा कि कीमतों में स्थिरता लाना हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है, हालांकि ये सबकुछ डेटा पर निर्भर करता है. शुक्रवार को डाओ जोंस 462 अंकों की दमदार तेजी के साथ 41,175.08 के ऊपर बंद हुआ, नैस्डेक में 258 अंकों की तेजी रही, S&P500 में 64 अंकों का उछाल दर्ज किया गया.
GIFT निफ्टी में 60 अंकों से ज्यादा का उछाल है, और ये 24,920 के इर्द-गिर्द ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में निक्केई 450 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता दिख रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट चौथाई परसेंट की सुस्ती दिखा रहा है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 150 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी चौथाई परसेंट गिरा हुआ है.
मिडिल ईस्ट में सीजफायर की उम्मीद नहीं है, इसकी वजह से कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती आई है. ब्रेंट क्रूड 78-79 डॉलर प्रति बैरल के बीच घूम रहा है WTI क्रूड भी 75.50 डॉलर प्रति बैरल के पास है.
सोने की कीमतों में तेजी है, सोने का दिसंबर वायदा 30 डॉलर की मजबूती के साथ 2,552 डॉलर प्रति आउंस की ऊंचाई तक पहुंच गया है, चांदी का दिसंबर वायदा 30 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर ट्रेड कर रहा है.
KEC International: कंपनी को ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और केबल कारोबार में 1,079 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है
Religare Enterprises: ED अधिकारियों ने एग्जिक्यूटिव चेयरपर्सन रश्मि सलूजा नितिन अग्रवाल, ग्रुप CFO नितिन अग्रवाल, जनरल काउंसिल निशांत सिंघल और रेलिगेयर फिनवेस्ट के COO चिराग जैन के परिसरों पर तलाशी ली.
Lemon Tree Hotels: कंपनी ने सूरत में 175 कमरों वाली संपत्ति के लिए लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए
IDFC: कंपनी को 203 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स रिफंड मिला.
Cyient: कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी, सायंट सेमीकंडक्टर्स को शामिल किया