सोमवार को भारतीय बाजारों में अच्छी मजबूती देखने को मिली, अमेरिकी बाजारों में भी अच्छा एक्शन रहा. डाओ जोंस ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया, थोड़ी मुनाफावसूली भी हुई. मंगलवार की सुबह खुले एशियाई बाजारों में हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत होते दिख रही है, अमेरिकी फ्यूचर्स में भी सुस्त कारोबार दिख रहा है, डाओ फ्यूचर्स और नैस्डेक फ्यूचर्स 35-40 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. कच्चा तेल उफान पर है, ये फिर 80 डॉलर को पार कर गया है. डॉलर इंडेक्स अब भी 101 के नीचे है, हालांकि 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्का सुधरकर 3.81% पर आ गई है.
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगातार तीसरे दिन भारतीय बाजार में बिकवाली की, सोमवार को 483.4 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लगातार 16वें दिन खरीदारी की है, इन्होंने 1,870.2 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.
सोमवार को अमेरिकी बाजारों में अच्छा एक्शन देखने को मिला, डाओ जोंस में रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई, डाओ 65 अंकों के उछाल के साथ 41,240.52 पर बंद हुआ, हालांकि इंट्राडे में इसने 41,420.05 का रिकॉर्ड हाई भी छुआ, फिर इसमें हल्की मुनाफावसूली आई. हालांकि नैस्डेक और S&P500 में गिरावट रही, क्योंकि IT में सेक्टर रोटेशन देखने को मिला.
दूसरी तरफ कल आने वाले नतीजों से पहले Nvidia का शेयर सोमवार को 2% तक टूटा है. इसके अलावा सेमीकंडक्टर दिग्गज ब्रॉडकाम और EV मेकर टेस्ला में भी गिरावट देखने को मिली है. नैस्डेक 152 अंक गिरकर बंद हुआ, जबकि S&P500 में 18 अंकों की गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी बाजारों की नजरें अब आज आने वाले कंज्यूमर कॉन्फिडेंस डेटा पर रहेंगी.
GIFT निफ्टी हल्की सुस्ती के साथ कारोबार कर रहा है, फिलहाल ये 25,000 के ऊपर टिका हुआ है. बाकी एशियाई बाजारों में ज्यादातर लाल निशान में ही खुले हैं, लेकिन बहुत ज्यादा गिरावट नहीं है. जापान का बाजार निक्केई 40-50 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट बिल्कुल फ्लैट है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 0.50% सुस्त है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी 0.50% की गिरावट दिखा रहा है.
मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने और लीबिया में प्रोडक्शन कट की वजह से कच्चा तेल 81 डॉलर के पार चला गया था, फिलहाल इसमें हल्की नरमी है, ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड भी 77 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर है.
सोने और चांदी के भाव एकदम सपाट है, मंगलवार की सुबह सोने का दिसंबर वायदा 13 डॉलर की कमजोरी के साथ 2,542 डॉलर प्रति आउंस के करीब ट्रेड करता दिख रहा है, चांदी का दिसंबर वायदा भी 30 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर टिका हुआ है.
GPT Infraprojects: कंपनी ने QIP लॉन्च किया है और इसका फ्लोर प्राइस 183.83 रुपये प्रति शेयर तय किया है
HCL Tech: कंपनी ने AI-बेस्ड इनोवेशन और डिजिटल इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस के लिए जेरॉक्स के साथ करार किया
Lemon Tree: कंपनी ने अयोध्या में 80 कमरों वाले होटल के लिए लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए
Mazagon Dock Shipbuilders: कंपनी ने चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में संजीव सिंघल का कार्यकाल 1 अगस्त से पांच महीने के लिए बढ़ाया
UltraTech Cement: कंपनी ने छह बैंकों की भागीदारी के साथ स्थिरता से जुड़े लोन के जरिए 50 करोड़ डॉलर जुटाए