भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले-जुले हैं. मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में हल्की बढ़त देखने को मिली, बुधवार की सुबह एशियाई बाजारों की सुस्त शुरुआत हुई है. अभी तक जितने भी एशियाई बाजार खुले हैं, उनमें गिरावट दिख रही है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स एक बार फिर 107 के ऊपर आ गया है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.55% पर है. कच्चे तेल की कीमतें हल्की सी मजबूती के साथ 76 डॉलर के पार कारोबार कर रही है, सोने की कीमतों में अच्छी बढ़त है.
एक दिन की छुट्टी के बाद मंगलवार को खुले अमेरिकी बाजारों में एक दायरे में कारोबार हुआ, अंत में तीनों ही इंडेक्स एक बहुत हल्की सी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे. S&P500 ने 6,129.62 का नया लाइफ टाइम हाई बनाया और इसी नई ऊंचाई पर क्लोजिंग भी हुई. डाओ जोंस में 10 अंकों की मामूली बढ़त रही और ये दिन के ऊपरी स्तरों पर बंद होने में कामयाब रही, नैस्डैक में लगातार चार दिनों की तेजी रही, ये 15 अंकों की बढ़त के साथ 20,041.26 पर बंद हुआ.
अमेरिकी बाजारों को आज बुधवार को आने वाले जनवरी की फेड पॉलिसी के मिनट्स का इंतजार है. हालांकि इसके पहले फेड चेयरमैने जेरोम पॉवेल इस बात के संकेत दे चुके हैं कि वो ब्याज दर में कटौती को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं हैं. रिटेल महंगाई और थोक महंगाई के आंकड़ों के बाद PMI के डेटा भी इसी हफ्ते आने वाले हैं, जिससे अमेरिका की इकोनॉमी की सेहत का अंदाजा लगेगा.
GIFT निफ्टी बिल्कुल फ्लैट लेकिन निगेटिव है और 22,950 के ऊपर टिका हुआ है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 225 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट पॉजिटिव है लेकिन बिल्कुल फ्लैट है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग करीब 200 अंक टूटा हुआ है. हालांकि कोरिया के बाजार कोस्पी की शुरुआत मजबूत हुई है.
जापान के एक्सपोर्ट-इंपोर्ट के आंकड़े जारी हुए हैं. जिसके मुताबिक जनवरी में जापान का इंपोर्ट 16.7% सालाना बढ़ा है, जबकि अनुमान 9.3% का था. एक्सपोर्ट में 7.2% की सालाना बढ़ोतरी हुई है, जबकि अनुमान 7.7% का था.
तीन दिनों की सुस्ती के बाद कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती लौटी है. ब्रेंट क्रूड एक बार फिर 76 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड में भी हल्की तेजी है और ये 72 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर निकल गया है. अमेरिका और रूस के बीच बढ़ते तनाव की वजह से तेल की सप्लाई पर असर देखने को मिल सकता है, इससे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी है.
सोने की कीमतों में 40 डॉलर से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है और ये 2,950 डॉलर प्रति आउंस के पार निकल गया है, फिलहाल इसमें 8 डॉलर की बढ़त है और ये 2,956 डॉलर यानी अपने रिकॉर्ड हाई के बेहद करीब ट्रेड कर रहा है. चांदी वायदा में भी तेजी है और ये 33.38 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है.
Container Corp: ब्रेथवेट एंड कंपनी को 690 करोड़ रुपये का निर्माण और आपूर्ति ऑर्डर दिया.
Ireda: सब्सिडियरी कंपनी को GIFT सिटी में एक फाइनेंस कंपनी के रूप में बिजनेस शुरू करने के लिए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिला है
L&T: L&T स्पेशल स्टील्स और हेवी फोर्जिंग्स में बाकी 26% हिस्सेदारी न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से हासिल की.
Piramal Pharma: US FDA ने कंपनी की तुर्भे फैसिलिटी के लिए छह टिप्पणियों के साथ फॉर्म 483 जारी किया.
Puravankara: पहले चरण में शोभा प्रोजेक्ट्स से शोभा पूर्वांकरा एविएशन के 37.9 लाख शेयर हासिल किए. अधिग्रहण के बाद, SPAL में इसकी हिस्सेदारी 49.95% से बढ़कर 89.45% हो गई.
RVNL: रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से दो साल के लिए 554 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
Mahindra Lifespaces: 1,650 करोड़ रुपये की GDV के साथ मुंबई में पुनर्विकास परियोजना के लिए लिविंगस्टोन इंफ्रा के साथ साझेदारी की.
Punjab National Bank: भुवनेश्वर में गुप्ता पावर इंफ्रा के NPA खाते में 271 करोड़ रुपये की उधार धोखाधड़ी की सूचना दी गई. नियमों के मुताबिक 271 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.