ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयरों में आज रहेगी हलचल

GIFT निफ्टी बिल्कुल फ्लैट खुला है, फिलहाल ये 24,360 को होल्ड करने की कोशिश कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई भी 50-60 अंकों की हल्की सी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी07:59 AM IST, 05 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले-जुले हैं. अमेरिकी बाजार 4 जुलाई को अमेरिका के इंडिपेंडेंस डे के मौके पर बंद रहे थे, इसलिए वहां से कोई संकेत नहीं हैं, लेकिन अमेरिकी फ्यूचर्स की मिली-जुली शुरुआत हुई है. इसी तरह एशियाई बाजार जो अब से थोड़ी देर पहले खुले हैं, यहां भी मिला-जुला ट्रेड देखने को मिल रहा है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.37% पर स्थिर है, डॉलर इंडेक्स 105 डॉलर के ऊपर टिका हुआ है. कच्चे तेल की कीमतें दो महीने के ऊपरी स्तरों पर बनी हुई हैं.

FPIs, DIIs

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन खरीदारी की, FPIs ने कुल 2,575.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लगातार दूसरे दिन बिकवाली की और 2,375.18 करोड़ रुपये के शेयरों को बेचा.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी बिल्कुल फ्लैट खुला है, फिलहाल ये 24,360 को होल्ड करने की कोशिश कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई भी 50-60 अंकों की हल्की सी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, हालांकि इंट्राडे में निफ्टी ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया है, इसने 41,138.50 का नया लाइफटाइम हाई छुआ है.

दूसरी तरफ चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट 0.75% की सुस्ती के साथ कारोबार कर रहा है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग करीब आधा परसेंट फिसलकर कारोबार कर रहा है, कोरिया का बाजार कोस्पी 1% की मजबूती दिखा रहा है, यानी ओवरऑल देखें तो एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतें 2 महीने की ऊंचाई पर बनी हुई हैं. गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतें अप्रैल के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गईं. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.3% चढ़कर 87.34 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. WTI क्रूड भी 84 डॉलर के ऊपर टिके रहने की कोशिश में है.

सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता है, सोने का अगस्त वायदा 2,368 डॉलर प्रति आउंस पर है, यानी ये गुरुवार के लेवल पर ही कारोबार कर रहा है, चांदी का सितंबर वायदा 30.82 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है. यानी कमोडिटीज में मजबूती देखने को मिल रही है.

खबरों में शेयर

  • HDFC Bank: बैंक का ग्रॉस एडवांसेज तिमाही-दर-तिमाही 0.8% गिरकर 24.87 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि डिपॉजिट 23.79 लाख करोड़ रुपये पर स्थिर है. FY25 में पहली तिमाही के अंत में CASA डिपॉजिट तिमाही-दर-तिमाही 5% कम होकर 8.63 लाख करोड़ रुपये थी.

  • Raymond: कंपनी ने अपनी रियल एस्टेट शाखा रेमंड रियल्टी के विलय को मंजूरी दे दी है. कंपनी अलग होने पर रेमंड रियल्टी के 6.65 करोड़ शेयर जारी करेगी. पैरेंट कंपनी में रखे गए हर एक शेयर के लिए रेमंड रियल्टी का एक शेयर दिया जाएगा.

  • Poonawalla Fincorp: FY25 की पहली तिमाही के अंत में कुल डिस्बर्समेंट सालाना आधार पर 5% बढ़कर 7,400 करोड़ रुपये रहा. AUM 52% बढ़कर 26,970 करोड़ रुपये हुआ.

  • IDBI Bank: कुल बिजनेस सालाना 15% बढ़कर 4.71 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि डिपॉजिट 13% बढ़कर 2.77 लाख करोड़ रुपये रहा. FY25 में पहली तिमाही के अंत में CASA डिपॉजिट 5% बढ़कर 1.34 लाख करोड़ रुपये हुआ.

  • RVNL: भारत और विदेशों में प्रोजेक्ट्स में भागीदारी के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्प के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

  • Solar Industries India: कंपनी की स्टेप-डाउन यूनिट दक्षिण अफ्रीका के प्रोब्लास्ट में 73.99% हिस्सेदारी को खरीदा

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT