ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले ग्लोबल संकेत, ये शेयर फोकस में रखें

GIFT निफ्टी 30 अंकों की बढ़त के साथ 23,270 के ऊपर बना हुआ है. बाकी एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार है. जापान के बाजार निक्केई में 100 अंकों की तेजी है
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:12 AM IST, 11 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले-जुले हैं. अमेरिकी बाजारों में सोमवार को फिर नए रिकॉर्ड्स बने, हालांकि मंगलवार की सुबह अमेरिकी फ्यूचर्स में थोड़ी नरमी के साथ कारोबार हो रहा है. एशियाई बाजारों में मिली-जुली शुरुआत हुई है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.46% पर स्थिर है, अमेरिकी डॉलर इंडेक्स भी 105.15 पर बिना ज्यादा किसी बदलाव के बना हुआ है. सोमवार की गिरावट के बाद कच्चा तेल थोड़ा रिकवर होकर 81 डॉलर के पार निकल गया है. आज से अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक भी शुरू होगी.

FPIs, DIIs

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने लगातार दूसरे दिन भारतीय बाजारों में खरीदारी की है. FPIs ने सोमवार को 2,572.4 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,764.5 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.

अमेरिकी बाजारों का हाल

आज से शुरू होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ये बैठक आगे अमेरिकी बाजार की दिशा तय करेगी. सोमवार को अमेरिकी बाजारों में नैस्डेक और S&P500 ने नए रिकॉर्ड्स बनाए. दोनों ही नए रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए. हालांकि ये तेजी बहुत ज्यादा नहीं थी, नैस्डेक उतार-चढ़ाव के सेशन के बाद आखिर में सिर्फ 60 अंकों की मजबूती के साथ 17,192.66 पर बंद हुआ, जबकि S&P500 भी केवल 14 अंकों की मजबूती के साथ 5,360.79 पर बंद हुआ. डाओ जोंस भी 69 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 38,868.04 पर बंद हुआ.

आज से फेड की बैठक शुरू

Nvidia के शेयरों में सोमवार को मजबूती रही, जिसकी वजह नैस्डेक को थोड़ा सहारा मिला. इस हफ्ते दो अहम ट्रिगर हैं, पहला आज से शुरू होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी की बैठक, जिसमें एनालिस्ट ये मानकर चल रहे हैं कि दरों में तो कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन चेयरमैन जेरोम पॉवेल की कमेंट्री पर नजर रहेगी, यही बाजार की अगली रणनीति तय करेगा. एनालिस्ट मान रहे हैं कि नवंबर में ही अब किसी रेट कट की गुंजाइश बनेगी. दूसरा - कल यानी बुधवार को CPI महंगाई के आंकड़े भी आएंगे. फेड पॉलिसी से ठीक एक दिन पहले CPI रिटेल के आंकड़े भी पॉलिसीमेकिंग में अपनी भूमिका निभाएंगे. इसलिए अमेरिकी बाजार इस वक्त सिर्फ इंतजार करने के मूड में है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी 30 अंकों की बढ़त के साथ 23,270 के ऊपर बना हुआ है. बाकी एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार है. जापान के बाजार निक्केई में 100 अंकों की तेजी है, चीन का बाजार शंघाई कल बंद था, आज इसमें 1% से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग में 350 अंकों से ज्यादा की गिरावट है. कोरिया के बाजार कोस्पी में 0.5% तक की मजबूती देखने को मिल रही है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल के भाव एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 81.80 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, डिमांड बढ़ने की उम्मीद से सोमवार को कच्चे तेल की कीमतों में 3% की जोरदार तेजी देखने को मिली थी. हालांकि डॉलर की मजबूती के बावजूद कच्चा तेल चढ़ा. फिलहाल WTI क्रूड भी 78 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है.

सोने और चांदी की चमक दिनों-दिन फीकी पड़ रही है, सोमवार को 10 डॉलर से ज्यादा टूटने के बाद आज फिर से इसमें 10 डॉलर की गिरावट देखने को मिल रही है, सोने का अगस्त वायदा फिलहाल 2,319 डॉलर प्रति आउंस पर टिके रहने की कोशिश कर रहा है. चांदी के भाव भी 29.30 डॉलर पर टिके हुए हैं.

खबरों में शेयर

  • Raymond: रेमंड रियल्टी को मुंबई के बांद्रा (पूर्व) क्षेत्र में दूसरा रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट मिला है. इससे 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की आय होने का अनुमान है

  • PTC Industries: 'मेक इन इंडिया' को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्रों में DTIS योजना के तहत अग्रणी संस्थाओं के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की.

  • Jubilant Foodworks: डोमिनोज पिज्जा ने भारत में 2,000 स्टोर का आंकड़ा पार कर लिया है

  • Vodafone Idea: कंपनी 13 जून को अपनी बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार करेगी

  • H. G. Infra Engineering: कंपनी ने सोलर एनर्जी के क्षेत्र में कारोबार करने के लिए एक स्टेप-डाउन सब्सिडियरी कंपनी एच जी जयपुर सोलर प्रोजेक्ट को शामिल किया है

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT