ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज चर्चा में रहेंगे

एप्पल में लगातार तीन दिनों से तेजी देखने को मिली है. एप्पल के शेयरों में अगस्त 2020 के बाद से सबसे बड़ी तीन दिन की रैली है. इस तेजी के दम पर एप्पल अब अमेरिका की सबसे वैल्युएबल कंपनी बन गई है,
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:23 AM IST, 14 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत फिलहाल सुस्त दिख रहे हैं, हालांकि अमेरिकी बाजारों में पिछले चार दिनों से चली आ रही रैली खत्म नहीं हो रही है. फिलहाल अमेरिकी फ्यूचर्स में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. दूसरी ओर एशियाई बाजारों में ज्यादा हलचल नहीं है. कच्चा तेल 82 डॉलर के करीब है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड अब फिसलकर 4.24% पर आ गई है, जबकि इसी हफ्ते इसने 4.5% को पार किया था. हालांकि डॉलर मजबूत हुई है, डॉलर इंडेक्स एक बार फिर 105 के पार निकल गया है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों में गुरुवार को डाओ जोंस में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ, निचले स्तर से डाओ करीब 250 अंकों शानदार रिकवरी के साथ 65 अंक गिरकर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक और S&P500 में लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड बनते दिखे हैं. नैस्डेक ने 57 अंक चढ़कर 17,665.90 पर बंद हुआ, जबकि S&P500 भी 13 अंकों की तेजी के साथ 5,433.74 पर बंद हुआ. नैस्डेक में जो मजबूती देखने को मिल रही है, वो टेक शेयरों में बीते चार दिनों से चली आ रही जबरदस्त तेजी की वजह से है, उसमें में सबसे बड़ा योगदान एप्पल के शेयरों का रहा है.

एप्पल सबसे वैल्युएबल कंपनी

एप्पल में लगातार तीन दिनों से तेजी देखने को मिली है. एप्पल के शेयरों में अगस्त 2020 के बाद से सबसे बड़ी तीन दिन की रैली है. इस तेजी के दम पर एप्पल अब अमेरिका की सबसे वैल्युएबल कंपनी बन गई है, इसने मार्केटकैप के मामले में माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ दिया है. एप्पल का मार्केट कैप अब 3.285 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया है, जबकि माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप 3.382 ट्रिलियन डॉलर है. ये जनवरी के बाद से पहली बार है कि एप्पल का मार्केटकैप माइक्रोसॉफ्ट के ऊपर जाकर बंद हुआ है.

रेट कट की उम्मीद बढ़ी

इसके अलावा गुरुवार को अमेरिका का प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स यानी PPI डेटा भी आया, जिसे थोक महंगाई दर कहा जाता है. मई में ये -0.2% रहा है, जो कि अनुमान से काफी कम है, इसके पहले रिटेल महंगाई दर भी 3.4% से गिरकर 3.3% रही है. साथ ही बेरोजगारी के लिए क्लेम की संख्या में भी तेज बढ़ोतरी आई है. इन सब बातों को मिलाकर बाजार अब रेट कट की उम्मीद लगा रहा है. कई एनालिस्ट ये कह रहे हैं कि इस साल कम से कम दो रेट कट की उम्मीद अब भी जिंदा है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी एकदम फ्लैट 23,400 के ऊपर है, बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई भी बिल्कुल सपाट कारोबार कर रहा है, चीन के बाजार शंघाई कंपोजिट में चौथाई परसेंट की गिरावट है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी चौथाई परसेंट मजबूत है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में हल्की सी गिरावट देखने को मिल रही है. ट्रेडर्स ने इस हफ्ते कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी के बाद कुछ प्रॉफिट बुकिंग भी की है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है, WTI क्रूड भी 78.15 डॉलर प्रति बैरल पर है.

इधर, सोने और चांदी की कीमतों की चमक लगातार फीकी पड़ रही है. सोने का अगस्त वायदा गुरुवार को 40 डॉलर तक टूट गया, फिलहाल ये 2319 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, चांदी के भाव भी 30 डॉलर के नीचे फिसल गये हैं.

खबरों में शेयर

  • Ambuja Cement: कंपनी 10,422 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू पर पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी

  • Vodafone Idea: बोर्ड ने प्रेफरेंशियल आधार पर शेयर जारी करके 2,458 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी. पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, 4G विस्तार और 5G को शुरू करने में होगा

  • Puravankara: बोर्ड ने QIP के जरिए 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी

  • Wipro: कंपनी ने HP एंटरप्राइज के साथ एक समझौते में ऑन-प्रिमाइसेस GenAI सॉल्यूशन लॉन्च किया

  • Life Insurance Corporation: कंपनी ने डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज में अपनी हिस्सेदारी 4.95% से बढ़ाकर 5.01% की

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT