ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी 15-20 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 23,600 के ऊपर टिका हुआ है, बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 50-60 अंकों की छोटी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:19 AM IST, 21 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए आज ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले-जुले हैं. एक दिन की छुट्टी के बाद गुरुवार को अमेरिकी बाजार खुले, डाओ में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.26% पर स्थिर है, अमेरिकी डॉलर इंडेक्स भी 105.64 पर टिका हुआ है. कच्चा तेल थोड़े उतार-चढ़ाव के साथ 85 डॉलर के ऊपर ही ट्रेड कर रहा है. थोड़ी देर पहले खुले एशियाई बाजारों में भी मिक्स ट्रेड देखने को मिल रहा है.

FPIs, DIIs 

भारतीय बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगातार चौथे दिन खरीदारी की. FPIs ने गुरुवार को 415.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 325.81 करोड़ रुपये की बिकवाली की. इसके पहले DIIs ने लगातार तीन दिनों तक खरीदारी की थी.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस गुरुवार को 300 अंकों के उछाल के साथ 39,000 के पार बंद हुआ है. नैस्डेक और S&P500 दोनों इंडेक्स ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया, लेकिन इसके बाद दोनों ही रिकॉर्ड स्तरों से फिसलकर बंद हुए. टेक दिग्गज Nvidia के शेयरों में बीते दिनों से चली आ रही तेजी गुरुवार को थम गई, Nvidia शुरुआती सेशन में तो मजबूत खुला, लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आई और ये 3.54% नीचे बंद हुआ. मंगलवार को ही ये टेक कंपनी दुनिया की सबसे वैल्युएबल कंपनी बनी थी.

Nvidia में आई गिरावट की वजह से नैस्डेक और S&P500 पर दबाव दिखा. S&P500 ने इंट्राडे में 5,500 का रिकॉर्ड स्तर पार किया, लेकिन मुनाफावसूली के चलते ये 5,473.17 पर बंद हुआ. नैस्डेक जो कि बीते सात ट्रेडिंग सेशन से लगातार रिकॉर्ड हाई पर बंद हो रहा था, गुरुवार को ये सिलसिला भी टूट गया.

इस वक्त अमेरिकी फ्यूचर्स में भी हल्की फुल्की सुस्ती देखने को मिल रही है, डाओ फ्यूचर्स 30-40 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है, नैस्डेक फ्यूचर्स बिल्कुल फ्लैट है, S&P फ्यूचर्स भी एक दम सपाट ट्रेड कर रहा है. यूरोपीय बाजारों में गुरुवार को अच्छी खरीदारी देखने को मिली थी. बैंक ऑफ इंग्लैंड ने अनुमान के मुताबिक दरों को 5.25% पर स्थिर रखा है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी 15-20 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 23,600 के ऊपर टिका हुआ है, बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 50-60 अंकों की छोटी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट एकदम फ्लैट है, जबकि हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग करीब 200 अंकों की सुस्ती दिखा रहा है, कोरिया का बाजार कोस्पी 1% तक टूटा हुआ है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हो रहा है. डॉलर इंडेक्स के 105 के ऊपर जाने के बावजूद गुरुवार को कच्चे तेल में खरीदारी रही. रेट कटौती और तेल भंडार में कमी आने की खबरों के बीच बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 85.71 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया, जो कि एक हफ्ते की ऊंचाई है, फिलहाल ये इस ऊंचाई से फिसल गया है और हल्की सी सुस्ती के साथ 85.62 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. WTI क्रूड भी 81.20 डॉलर प्रति बैरल पर टिका हुआ है.

सोने और चांदी की चमक भी बढ़ी है. सोना गुरुवार को 30 डॉलर चढ़कर दो हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया, फिलहाल सोने का अगस्त वायदा 5 डॉलर की मजबूती के साथ 2374 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है. चांदी में भी जबरदस्त तेजी है, चांदी का जुलाई वायदा 30.610 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है.

खबरों में शेयर

  • Oil and Natural Gas Corp.: कंपनी ने तत्काल प्रभाव से देवेंद्र कुमार को कंपनी का चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया

  • Voltas: कंपनी ने सिंगापुर स्थित स्टेप-डाउन शाखा यूनिवर्सल MEP के साथ एक शेयर परचेज एग्रीमेंट किया

  • Bank of Baroda: कंपनी ने चयनी मनोज सुंदर को नाय CFO नियुक्त किया

  • Amara Raja Energy And Mobility: कंपनी ने नॉर्वे की इनोबैट में हिस्सेदारी बढ़ाकर 9.32% करने के लिए 20 मिलियन यूरो का निवेश किया

  • Triveni Engineering And Industries: कंपनी ने 44.83 करोड़ रुपये में सर शादी लाल एंटरप्राइजेज में अतिरिक्त 36.34% हिस्सेदारी खरीदी

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT