ADVERTISEMENT

आज कैसे खुलेंगे भारतीय बाजार, क्या हैं ग्लोबल संकेत, किन शेयरों पर रखें नजर

शुक्रवार को GIFT निफ्टी की शुरुआत एकदम फ्लैट हुई है, फिलहाल ये 24,850 के इर्द-गिर्द ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 125 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी06:43 AM IST, 06 Jun 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से आज मिले-जुले संकेत हैं. अमेरिकी बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए हैं, लेकिन एशियाई बाजारों की शुरुआत शुक्रवार को मजबूत हुई है. डॉलर इंडेक्स 99 के नीचे ही ट्रेड कर रहा है. पेरोल डेटा के पहले अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड में हल्की मजबूती है. कच्चा तेल 65 डॉलर के ऊपर टिका हुआ है, सोने की कीमतों में नरमी है. आज घरेलू मोर्चे पर रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी ब्याज दर पर अपने फैसलों का ऐलान करेगी. अनुमान है कि MPC लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कटौती कर सकती है. RBI गवर्नर महंगाई और ग्रोथ को लेकर क्या कहते हैं, उनकी कमेंट्री पर भी नजर रहेगी.

अमेरिकी बाजारों का हाल

एलन मस्क और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है, जिसका असर गुरुवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दिखा है. अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं. ट्रंप और मस्क के बीच सार्वजनिक लड़ाई की वजह से टेस्ला के शेयरों में 18% की भारी भरकम गिरावट देखने को मिली है. टेस्ला की 180 बिलियन डॉलर की मार्केट कैप एक दिन में ही साफ हो गई.

टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट दूसरे टेक्नोलॉजी शेयरों तक भी फैली. Nvidia, AMD और एप्पल के शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली. सुपर माइक्रो कंप्यूटर का शेयर 7% से ज्यादा टूटा.

डाओ जोंस 108 अंकों या 0.25% की कमजोरी के साथ 42,319.74 पर बंद हुआ, नैस्डैक में 162 अंकों या 0.83% की गिरावट रही और S&P 500 भी 0.53% की कमजोरी के साथ बंद हुआ.

हालांकि अमेरिकी फ्यूचर्स शुक्रवार को बढ़त के साथ ट्र्रेड कर रहे हैं. डाओ फ्यूचर्स 80 अंक ऊपर है. S&P 500 फ्यूचर्स सपाट लेकिन हरे निशान में है.

इसके अलावा, अनुमान से खराब निजी पेरोल डेटा के बाद आज मई नॉन-फार्म पेरोल के डेटा भी जारी होंगे, इस पर भी निवेशकों की नजरें बनी रहेंगी. डाओ जोंस के अनुसार, अर्थशास्त्रियों को 1,25,000 नौकरियों की बढ़ोतरी का अनुमान है. जो पिछले महीने की तुलना में कम है.

टैरिफ के मसले पर राष्ट्रपति ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बातचीत हुई है. ट्रंप ने इस चर्चा को बहुत अच्छा बताया, जिससे ये उम्मीद जागी है कि ट्रेड के मोर्चे पर कुछ राहत देखने को मिल सकती है. इसने बाजार को कुछ सहारा भी दिया है.

एशियाई बाजारों का हाल

शुक्रवार को GIFT निफ्टी की शुरुआत एकदम फ्लैट हुई है, फिलहाल ये 24,850 के इर्द-गिर्द ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 125 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. आज साउथ कोरिया का बाजार कोस्पी बंद है, इसके पहले कोस्पी गुरुवार को 1.5% की मजबूत के साथ बंद हुआ था.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच ट्रेड को लेकर हुई फोन कॉल का असर एशियाई बाजारों पर दिख रहा है. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पोस्ट में लिखा कि ये कॉल, जिसे ट्रंप ने "बहुत अच्छा" बताया, लगभग 90 मिनट तक चली, जिसमें लगभग पूरी तरह से व्यापार पर ध्यान केंद्रित किया गया और दोनों देशों के लिए बहुत सकारात्मक नतीजा निकला.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

शी जिनपिंग और ट्रंप की कॉल का असर कच्चे तेलकी कीमतों पर दिखा है. ब्रेंट क्रूड 65 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर निकल गया है. शुक्रवार की सुबह ये अब भी इस स्तर के ऊपर ट्रेड कर रहा है. नायमैक्स क्रूड में हल्की सी गिरावट है और ये 63.20 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है, हालांकि इसके पहले नायमैक्स क्रूड में भी अच्छी तेजी देखने को मिली थी और ये 63.37 पर सेटल हो गया था.

गुरुवार को सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिला था, लेकिन शुक्रवार की सुबह सोने का अगस्त वायदा 6 डॉलर की बढ़त के साथ 3,381 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है. जबकि चांदी चौथाई परसेंट की मजबूती के साथ 35.885 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही है.

खबरों में शेयर

  • Bajaj Finserv: प्रोमोटर संस्थाएं शुक्रवार को ओपेन मार्केट में लेनदेन के जरिए 5,800 करोड़ रुपये के शेयर बेचने की योजना बना रही हैं. बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट्स और जमनालाल संस ब्लॉक डील के जरिए 3.1 करोड़ शेयर या 1.94% तक हिस्सेदारी बेचने का ऑफर कर रहे हैं.

  • Ashok Leyland: कंपनी को मोटर वाहन विभाग से 1,387 करोड़ रुपये के लेटर ऑफ इंटेंट हासिल हुए हैं.

  • Ireda: कंपनी के बोर्ड ने 173.83 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस के साथ क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक की फंडिंग को मंजूरी दे दी है.

  • JSW Energy: कंपनी ने 281 MW की ऑर्गेनिक रीन्युएबल एनर्जी कैपेसिटी शुरू की, जिसमें 215 MW सोलर और 66 MW विंड शामिल है. जिससे इसकी मौजूदा क्षमता 12,499 MW हो गई है.

  • Coal India: कंपनी ने कोल इंडिया और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों के लिए रेल अवसंरचना विकसित करने के लिए भारतीय पोर्ट रेल और रोपवे कॉरपोरेशन के साथ एक नॉन-बाइंडिंग समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT