ADVERTISEMENT

आज कैसे खुलेंगे भारतीय बाजार, क्या कहते हैं ग्लोबल संकेत, कहां रखें नजर

GIFT निफ्टी हल्की मजबूती के साथ खुला है फिलहाल 24,700 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 400 अंकों की गिरावट के साथ 37,700 के ऊपर ट्रेड कर रहा है,
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी06:53 AM IST, 15 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बुधवार को भारतीय बाजारों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. ग्लोबल मार्केट्स में भी यही हाल है, यहां से भारतीय बाजारों के लिए संकेत मिले-जुले हैं. अमेरिकी बाजार बुधवार को मिक्स्ड बंद हुए. एशियाई बाजारों की शुरुआत कमजोर हुई है. जितने भी बाजार अभी तक खुले हैं, निगेटिव जोन में हैं. डॉलर इंडेक्स हल्की कमजोरी के साथ 100 डॉलर के ऊपर टिका हुआ है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की मजबूती के साथ 4.54% पर है. कच्चा तेल कमजोर हुआ है, सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों में बुधवार को भी मिला-जुला कारोबार देखने को मिला है. डाओ जोंस 89 अंक नीचे 42,051 पर बंद हुआ. इंट्राडे में ये 42,254.75 तक गया गया. टेक शेयरों में तेजी के दम पर नैस्डैक 0.72% या 137 अंकों की मजबूती के साथ 19,146.81 पर बंद हुआ, जबकि S&P500 बिल्कुल सपाट लेकिन हरे निशान में बंद हुआ. हालांकि आज सुबह अमेरिकी फ्यूचर्स मार्केट में सुस्ती दिख रही है, डाओ फ्यूचर्स 160 अंकों की कमजोरी दिखा रहा है, नैस्डैक फ्यूचर्स और S&P500 फ्यूचर्स भी लाल निशान में ही ट्रेड कर रहे हैं.

अमेरिकी बाजारों के लिए अमेरिका चीन के बीच ट्रेड डील पर सहमति और रिटेल महंगाई के आंकड़ों के बाद अब नए आर्थिक डेटा का इंतजार है. गुरुवार को प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स या थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी होंगे, साथ ही अप्रैल में रिटेल बिक्री के आंकड़े भी जारी होंगे. वीकली जॉब क्लेम्स के आंकड़ों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी.

बीमा कंपनी यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप के शेयर बुधवार को 7% टूट गए, क्योंकि वॉल स्ट्रीट जर्नल ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट (DOJ) मेडिकल फ्रॉड की जांच कर रहा है. टेक दिग्गज एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज यानी AMD ने बताया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 6 बिलियन डॉलर के शेयर बायबैक को मंजूरी दे दी है, शेयर 4.69% चढ़कर बंद हुआ. इनके अलावा Nvidia और टेस्ला के शेयरों में भी 4% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. सुपर माइक्रो कंप्यूटर 15.6% मजबूत हुआ.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी हल्की मजबूती के साथ खुला है फिलहाल 24,700 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 400 अंकों की गिरावट के साथ 37,700 के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जबकि कोरिया का बाजार कोस्पी बिल्कुल सपाट खुला है. बुधवार को चीन के बाजार शंघाई कंपोजिट और हॉन्ग कॉन्ग के बाजार अच्छी तेजी पर बंद हुए थे.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव है. ब्रेंट क्रूड 1% की गिरावट के साथ 65 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है, जबकि नायमैक्स क्रूड 62.20 डॉलर प्रति बैरल पर है. सरकारी आंकड़े दिखाते हैं कि अमेरिका में पिछले हफ्ते कच्चे तेल के भंडार में अनुमान से कहीं ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिससे निवेशकों के मन में कम डिमांड और ज्यादा सप्लाई को लेकर चिंता बैठ गई है.

दूसरी तरफ OPEC+ बाजार में सप्लाई लगातार बढ़ाता जा रहा है. हालांकि बुधवार को इस ऑयल एक्सपोर्टिंग ग्रुप ने तेल सप्लाई के अनुमान में कटौती की है.

सोने की कीमतों की चमक लगातार फीकी पड़ती जा रही है. बुधवार को सोने वायदा पांच हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल गया. बुधवार को सोने का जून वायदा करीब 2% टूटा है और 3,186 डॉलर तक गिरा. गुरुवार की सुबह भी सोने के जून वायदा में कमजोरी है, ये अभी 3,184.55 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है. चांदी वायदा भी 33 डॉलर के नीचे जा चुका है और फिलहाल 32.34 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है.

खबरों में शेयर

  • Wipro: कंपनी ने Hachette UK के साथ साझेदारी की है ताकि SAP के कार्यान्वयन के माध्यम से इसके डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को सपोर्ट किया जा सके

  • Brigade Enterprises: कंपनी ने चेन्नई में 5.41 एकड़ का एक जमीन का हिस्सा खरीदार है. जिसका ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू GDV) करीब 1,600 करोड़ रुपये अनुमानित है. ये डील 441.70 करोड़ रुपये में हुई है.

  • Kirloskar Brothers: कंपनी ने भवेश छेड़ा को चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया है और संजय किर्लोस्कर को फिर से मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है.

  • Precision Wires India: बोर्ड 17 मई को योग्य संस्थागत प्लेसमेंट या अन्य साधनों के माध्यम से धन जुटाने पर विचार करने के लिए बैठक करेगा.

  • BASF India: बोर्ड ने BASF एग्रीकल्चरल सॉल्यूशंस और कंपनी के बीच एक व्यवस्था योजना को मंजूरी दी है.

  • Poonawalla Fincorp: कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 750 करोड़ रुपये तक के NCDs जारी करने को मंजूरी दी है.

  • Infosys: कंपनी ने 14 मई 2025 को मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज को इंफोसिस के नेतृत्व वाले ज्वाइंट वेंचर, HIPUS जापान में अपनी हिस्सेदारी की बिक्री को फाइनल कर लिया है

  • HUL: : कंपनी ने क्वालिटी वॉल्स से अपने डीमर्जर के लिए BSE और NSE से मंजूरी हासिल कर ली है.

  • Angel One: कंपनी ने अपने सिक्योरिटीज ब्रोकिंग बिजनेस को सहायक कंपनी एंजेल सिक्योरिटीज में ट्रांसफर करने को मंजूरी दी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT