ADVERTISEMENT

आज कैसे खुलेंगे भारतीय बाजार, क्या हैं ग्लोबल संकेत, कहां रखनी है नजर

GIFT निफ्टी की शुरुआत शुक्रवार को 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ हुई है, फिलहाल ये 25,200 के करीब ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में ज्यादातर में गिरावट है. जापान का बाजार निक्केई 140-150 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी06:36 AM IST, 16 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

गुरुवार को भारतीय बाजारों में एक जबरदस्त रिबाउंड देखने को मिला था, जिसमें एक बड़ा फैक्टर भारत और अमेरिका के बीच संभावित ट्रेड डील थी. आज ग्लोबल मार्केट्स से भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत हैं. एशियाई बाजारों में हल्की सुस्त शुरुआत देखने को मिली है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100 के ऊपर बना हुआ है. थोक महंगाई दर में गिरावट के चलते अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड में कमजोरी आई है और ये 4.42% पर आ गई है. कच्चे तेल की कीमतों में सुस्ती है, सोना भी कमजोर हुआ है. जापान की इकोनॉमी अनुमान से ज्यादा सिकुड़ गई है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजार गुरुवार को मिले-जुले बंद हुए. S&P 500 में इस हफ्ते लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली, ये 0.41% चढ़कर 5,916.93 पर बंद हुआ. डाओ जोंस जिसमें बीते दो ट्रेडिंग सेशन से गिरावट थी, गुरुवार को 272 अंक चढ़कर या 0.65% की मजबूती के साथ 42,322.75 पर बंद हुआ, नैस्डैक में 0.18% की हल्की गिरावट देखने को मिली ये 19,112.32 पर बंद हुआ. S&P 500 भले ही अब पॉजिटिव जोन में आ गया हो, लेकिन 19 फरवरी की ऊंचाई से अब भी वो 4% नीचे है.

अमेरिका की बड़ी टेक कंपनियों ने इस हफ्ते शानदार प्रदर्शन किया है. Nvidia और टेस्ला दोनों में इस हफ्ते करीब 15% की तेजी आ चुकी है. जबकि मेटा प्लेटफॉर्म ने इस हफ्ते अबतक 9% की बढ़त हासिल की है. अमेजन और अल्फाबेट में 6% और 7% से ज्यादा की बढ़त रही है. लेकिन गुरुवार को Nvidia का शेयर 0.38% की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ, टेस्ला में 1.4% की गिरावट रही, जबकि मेटा और अमेजन में 2.4% की गिरावट देखने को मिली. गुरुवार को फ्रॉड की जांच की खबरों के बीच यूनाइटेड हेल्थ का शेयर करीब 11% टूटा. नेटवर्किंग कंपनी सिस्को में 5% का उछाल देखने को मिला. कंपनी ने अपना सालाना अनुमान बढ़ा दिया है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी की शुरुआत शुक्रवार को 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ हुई है, फिलहाल ये 25,200 के करीब ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में ज्यादातर में गिरावट है. जापान का बाजार निक्केई 140-150 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी करीब करीब फ्लैट ही खुला है.

जापान की इकोनॉमी 2025 की पहली तिमाही में अनुमान से कहीं ज्यादा ही सिकुड़ गई है, क्योंकि ग्लोबल ट्रेड में टैरिफ से जुड़े व्यवधानों के बीच देश का एक्सपोर्ट गिरा है और निजी खपत कमजोर रही है. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जापान की GDP में साल-दर-साल 0.7% की गिरावट आई है, जबकि 0.2% गिरावट का अनुमान लगाया गया था. पिछली तिमाही में देखी गई 2.4% की ग्रेथ से एकदम उलट है. तिमाही-दर-तिमाही GDP में 0.2% की गिरावट आई जबकि अनुमान 0.1% की गिरावट का था.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली, क्योंकि ऐसी उम्मीद थी कि अमेरिका और ईरान जल्द ही तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर समझौता कर लेंगे. मिडिल ईस्ट की अपनी यात्रा के दौरान दोहा, कतर में बोलते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ईरान के साथ परमाणु समझौता करने के करीब पहुंच गया है. अमेरिका-ईरान परमाणु समझौते से तेल मार्केट्स पर गहरा प्रभाव पड़ने की उम्मीद है. शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड बिल्कुल फ्लैट 64.55 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता हुआ दिखा रहा है, नायमैक्स क्रूड भी 61 डॉलर के ऊपर एकदम फ्लैट है.

कमजोर इकोनॉमिक डेटा और डॉलर की कमजोरी ने सोने की कीमतों को सहारा दिया है. सोने का जून वायदा 16 डॉलर की मजबूती के साथ 3,242.75 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है. चांदी वायदा 0.33% की मजबूती के साथ 32.78 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है.

खबरों में शेयर

  • IndusInd Bank: बैंक के MFI बिजनेस की समीक्षा के दौरान, इंटरनल ऑडिट डिपार्टमेंट ने पाया कि वित्त वर्ष 24-25 की तीन तिमाहियों में 674 करोड़ रुपये गलत तरीके से ब्याज के रूप में दर्ज किए गए थे. ये राशि 10 जनवरी, 2025 तक पूरी तरह से वापस कर दी गई. अन्य एसेट्स खाते में 595 करोड़ रुपये की अप्रमाणित बैलेंस राशि पाई गई, जिसे जनवरी 2025 में "अन्य देनदारियों" में एडजस्ट किया गया.

  • Infosys: कंपनी ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में तेजी लाने के लिए DNB बैंक ASA के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को बढ़ा दिया है.

  • Bharti Airtel: प्रोमोटर यूनिट सिंगटेल शुक्रवार को ओपन मार्केट में लेनदेन के जरिए 8,568 करोड़ रुपये के शेयर बेचने के लिए तैयार है. सिंगापुर की ये दिग्गज टेलीकॉम कंपनी, जो अपनी सब्सिडियरी कंपनी पेस्टल लिमिटेड के जरिए एयरटेल के शेयर रखती है, करीब 4.76 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रही है.

  • Larsen & Toubro: कंपनी ने E2E नेटवर्क्स में अपनी सेकेंडरी हिस्सेदारी अधिग्रहण को 2.98% तक सीमित करने के लिए एक संशोधन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत, इसने सेकेंडरी अधिग्रहण के जरिए एक प्रोमोटर से 5.95 लाख शेयर खरीदे हैं, जिससे कंपनी में इसकी कुल हिस्सेदारी 18.99% हो गई है.

  • Adani Ports: प्रोमोटरों ने कारमाइकल रेल और पोर्ट सिंगापुर होल्डिंग्स से एबॉट पॉइंट के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा, उन्होंने प्रेफरेंशियल आधार पर 14.38 करोड़ कंपनी शेयर जारी करने को भी मंजूरी दे दी है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT