ADVERTISEMENT

आज कैसे खुलेंगे भारतीय बाजार, क्या हैं ग्लोबल संकेत, कहां रखें नजर

GIFT निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ 24,700 के ऊपर खुला है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 300 अंकों के उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी06:36 AM IST, 23 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एक दिन की तेजी के बाद गुरुवार को भारतीय बाजार गिरकर बंद हुए, ग्लोबल संकेतों के नजरिए से देखें तो आज शुक्रवार को भारतीय बाजारों से मिले-जुले संकेत हैं. अमेरिकी बाजार गुरुवार को एक बेहद उतार-चढ़ाव भरे सेशन के बाद बिल्कुल सपाट बंद हुए. हालांकि एशियाई बाजारों की शुरुआत बढ़त के साथ होती दिखी है. डॉलर इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ 99.85 पर आ चुका है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की नरम होकर 4.529% पर ट्रेड कर रही है. कच्चा तेल फिसलकर 64 डॉलर पर आ गया है और सोने की कीमतें दो हफ्ते की ऊंचाई से फिसल गई हैं.

अमेरिकी बाजारों का हाल

गुरुवार को अमेरिकी बाजार बिल्कुल फ्लैट बंद हुए. डाओ जोंस बिल्कुल सपाट 41,859.09 पर बंद हुआ, हालांकि इंट्राडे में इसने 42,000 का स्तर भी पार किया था. नैस्डैक में 53 अंकों की हल्की बढ़त जरूर रही, लेकिन S&P 500 बिल्कुल फ्लैट 5,842 पर बंद हुआ.

अमेरिकी बाजार में गुरुवार को सेशन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा, अंत में बाजार थोड़ा सा रिकवर होने की कोशिश भी करते दिखे क्योंकि अमेरिका की हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैक्स और स्पेंडिंग बिल को हरी झंडी दे दी गई. अब ये बिल सीधा सीनेट के पास जाएगा.

इसके साथ ही अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड भी अपनी ऊंचाई से थोड़ा नीचे आ गई. हालांकि निवेशकों की चिंता अब भी ऊंची ट्रेजरी यील्ड को लेकर बरकरार है. क्योंकि टैक्स बिल से अमेरिका के ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ने और फिर फेडरल डेफिसिट बढ़ने का खतरा रहेगा.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ 24,700 के ऊपर खुला है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 300 अंकों के उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी हालांकि फ्लैट खुला है, लेकिन हल्की फुल्की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है.

अप्रैल में जापान की कोर महंगाई दर बढ़कर 3.5% हो गई, हालांकि अनुमान 3.4% का था, ये जनवरी 2023 के बाद सबसे ऊंची महंगाई दर है. हेडलाइन महंगाई दर एक साल पहले की तुलना में 3.6% बढ़ी, जो पिछले महीने से स्थिर थी और तीन साल से अधिक समय से बैंक ऑफ जापान के 2% लक्ष्य से ऊपर रही. इधर बैंक ऑफ जापान के गवर्नर काजुओ उएदा ने प्राइस ट्रेड को देखते हुए ब्याज दरें बढ़ाने के संकेत दिए हैं. साथ ही उन्होंने अमेरिकी टैरिफ के प्रभावों पर बारीकी से नजर रखने की जरूरत को भी दोहराया है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

शुक्रवार की सुबह कच्चा तेल एकदम सपाट ट्रेड कर रहा है. ब्रेंट क्रूड फिलहाल 64 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर टिका हुआ है. गुरुवार को एक रिपोर्ट आई जिसमें ये कहा गया कि OPEC+ जुलाई के लिए उत्पादन बढ़ाने पर चर्चा कर रहा है, जिससे ग्लोबल सप्लाई के डिमांड से ज्यादा होने की चिंताएं पैदा हो सकती हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि जुलाई के लिए 4,11,000 बैरल प्रति दिन (BPD) की बढ़ोतरी पर चर्चा की जा रही है, हालांकि अभी तक कोई अंतिम समझौता नहीं हुआ है. इससे गुरुवार को कच्चा तेल पर दबाव देखने को मिला. नायमैक्स क्रूड 61 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है.

दो हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सोने की कीमतों में गुरुवार को थोड़ी नरमी देखने को मिली. अमेरिकी डॉलर की मजबूती और थोड़ी मुनाफावसूली ने सोना वायदा पर दबाव बनाया. 3,300 डॉलर के नीचे फिसलने के बाद कॉमेक्स पर सोना वायदा शुक्रवार की सुबह 10 डॉलर की हल्की बढ़त के साथ 3,304 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड करता दिख रहा है. चांदी में भी हल्की सी बढ़त है और ये 33.222 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है.

खबरों में शेयर

  • Adani Ports: कंपनी कैपेक्स मौजूदा कर्जों की रीफाइनेंसिंग, आम जरूरतों को पूरा करने के लिए प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर NCD के जरिए 6,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की तैयारी में है.

  • Adani Green: प्रोमोटर एर्डोर बाकी बचे 3.55 करोड़ कन्वर्टिबल वारंट में से 54.7 लाख वारंट को शेयरों में बदलेगा

  • Tega Industries: कंपनी की शाखा ने अपने कारोबार को स्टेप-डाउन इकाई लोसुगेन को बेचने के लिए एक व्यापार बिक्री समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यह लेन-देन व्यापार संचालन को सुव्यवस्थित करने और अधिक तालमेल हासिल करने के लिए किया गया है

  • TVS Motor: कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान 500 TVS किंग EV मैक्स इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स की सप्लाई के लिए टेक्नोलॉजी संचालित मोबिलिटी प्लेटफॉर्म OOR कैब्स के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

  • Tata Steel: कंपनी ने कलिंगनगर परिचालन के दूसरे चरण के विस्तार का उद्घाटन किया. ओडिशा में अत्याधुनिक सुविधा की वार्षिक क्षमता 27,000 करोड़ रुपये के निवेश से 3 मिलियन टन से बढ़कर 8 मिलियन टन हो गई है.

  • Hindustan Copper: कंपनी 27 मई को बॉन्ड या अनसिक्योर्ड NCD के जरिए 500 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर रही है.

  • UltraTech Cement: कंपनी की शाखा इंडिया सीमेंट्स ने राजस्थान के बांसवाड़ा सीमेंट वर्क्स में डी-बॉटलनेकिंग पहल पूरी कर ली है. डी-बॉटलनेकिंग का उद्देश्य प्रति वर्ष 0.3 मिलियन टन क्षमता बढ़ाना है.

  • Piramal Enterprises: कंपनी दो अलग-अलग सीरीज में प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर NCD के जरिए पैसे जुटाने पर विचार कर रही है.

  • Ola Electric: कंपनी प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर NCD या दूसरी सिक्योरिटीज के जरिए 1,700 करोड़ रुपये तक जुटाने की तैयारी में है

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT