ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले-जुले, इन शेयरों पर रखें फोकस

GIFT निफ्टी 30 अंकों की मजबूती के साथ 23,000 के ऊपर टिकी हुई है. जापान के बाजार निक्केई में नरमी दिख रही है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:18 AM IST, 28 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेट बिल्कुल न्यूट्रल हैं. अमेरिका और UK के बाजार सोमवार को बंद रहे, इसलिए वहां से कोई संकेत नहीं हैं. एशियाई बाजारों की शुरुआत मिली जुली हुई है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स एक बार फिर 105 के नीचे फिसल गया है, फिलहाल 104.54 पर है. अमेरिकी की 10 साल की बॉन्ड यील्ड में भी कोई बदलाव नहीं है, 4.46% पर स्थिर है. कच्चे तेल की कीमतें 83 डॉलर के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रही हैं.

FPIs, DIIs के आकड़े

विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली की, सोमवार को FPIs ने 541.2 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू निवेशकों ने 922.6 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिका के बाजार सोमवार को मेमोरियल डे के मौके पर बंद रहे, इसलिए यहां से कोई संकेत नहीं हैं, जहां तक अमेरिकी फ्यूचर्स की बात है, पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडीचर (PCE) महंगाई के आकड़े से पहले एक दायरे में कारोबार कर रहे हैं. डाओ फ्यूचर्स 0.05% की बढ़त के साथ 39,175 पर है, S&P 500 फ्यूचर्स 0.07% की बढ़त के साथ 5,325 पर है और नैस्डेक फ्यूचर्स 0.10% ऊपर 18,894.75 पर है.

मेमोरियल डे की छुट्टी की वजह से ट्रेडिंग वॉल्यूम भी काफी कम है. इस हफ्ते अमेरिका में कई अहम डेटा आएंगे, जिससे अमेरिकी बाजारों में एक्शन दिख सकता है. शुक्रवार का आने वाले PCE डेटा के अलावा रिवाइज्ड Q1 GDP डेटा भी आएगा. ये दोनों ही ब्याज दरों के लिहाज से फेड के लिए काफी जरूरी डेटा होते हैं.

ECB घटा सकता है ब्याज दर

दूसरी तरफ अब यूरोप पर भी नजर रखनी होगी, ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि यूरोपियन सेंट्रल बैंक ECB ब्याज दरों में कटौती कर सकता है, क्योंकि महंगाई लगातार कम हो रही है और आर्थिक रफ्तार भी बढ़ी है. 6 जून को ECB की बैठक है.

ECB के मुख्य अर्थशास्त्री फिलिप लेन चेतावनी देते हुए कहते हैं कि बहुत देर से ढील देने से महंगाई से नीचे जाने का जोखिम है, जो तब ECB को ब्याज दर में कटौती के लिए मजबूर करेगा. एक्सपर्ट्स अब ये मानकर चल रहे हैं कि भले ही अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती को लेकर इंतजार है, लेकिन ECB बिल्कुल तैयार है, क्योंकि यूरो जोन में अप्रैल की महंगाई दर 2.4% पर स्थिर रही है, ये लगातार 7वां महीना है जब महंगाई 3% के नीचे बनी हुई है.

मई में CPI महंगाई का डेटा इसी हफ्ते शुक्रवार को आने वाला है. इकोनॉमिस्ट्स इस बात को लेकर बिल्कुल आश्वस्त हैं कि साल 2025 तक महंगाई दर को 2% तक लाने के ECB के लक्ष्य में कोई अड़चन नहीं दिखती है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी 30 अंकों की मजबूती के साथ 23,000 के ऊपर टिकी हुई है. जापान के बाजार निक्केई में नरमी दिख रही है, ये 125 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. आज जापान का कोर CPI का डेटा आने वाला है.

चीन के बाजारों में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिली है, वहां की सरकार ने सेमीकंडक्टर कंपनियों की मदद के लिए एक पैकेज का ऐलान किया है, जिससे हॉन्ग कॉन्ग में लिस्टेड सेमीकंडक्टर कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल आया, हैंग सेंग फिलहाल 160 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है, शंघाई कंपोजिट हालांकि बिल्कुल फ्लैट है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी एकदम सपाट है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

तीन महीने के निचले स्तर तक गिरने के बाद कच्चे तेल की कीमतों में एक रिबाउंड देखने को मिल रहा है. 2 जून को होने वाली OPEC+ की बैठक से पहले कच्चा तेल हल्का मजबूत हुआ है. ब्रेंट क्रूड 3 सेंट की मामूली बढ़त के साथ 83 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर टिका हुआ है, WTI क्रूड भी 78.68 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.

सोने और चांदी की कीमतों में फिलहाल कोई हलचल नहीं हैं, लेकिन सोमवार को सोने का जून वायदा 25 डॉलर की अच्छी बढ़त लेकर कारोबार कर रहा था, फिलहाल सोना 2353 डॉलर प्रति आउंस पर है और चांदी 32 डॉलर प्रति आउंस के इर्द-गिर्द घूम रही है.

खबरों में शेयर

  • HPCL: कंपनी के बोर्ड ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर जारी करने का प्रस्ताव दिया

  • Asian Paints: सिंगापुर की ब्रांच ने 34.42 करोड़ रुपये में SCIB में 24.3% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया. APIPL हिस्सेदारी अधिग्रहण के बाद SCIB में 85.6% हिस्सेदारी रखेगी.

  • Jyoti Structures: कंपनी का राइट्स इश्यू 207% तक सब्सक्राइब हुआ, कंपनी को इश्यू साइज 174.63 करोड़ रुपये के मुकाबले 361.66 की एप्लीकेशन मिली.

  • Adani Energy Solutions: बोर्ड ने QIP या किसी दूसरे माध्यम से 12,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी

  • Praveg: कंपनी ने अभीक एडवर्टाइजिंग और बिधान एडवर्टाइजिंग में 51% हिस्सेदारी खरीदी

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT