ADVERTISEMENT

भारतीय बाजार आज कैसे खुलेंगे, क्या हैं ग्लोबल संकेत, किन शेयरों पर रखें नजर

GIFT निफ्टी हल्की सी गिरावट के साथ खुला है और 24,200 के ऊपर टिके रहने की कोशिश में है. जापान का बाजार निक्केई सोमवार की सुबह 250 अंकों की अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी07:19 AM IST, 12 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले-जुले हैं. अमेरिका में रिकॉर्ड ब्रेकिंग रैली लगातार तीसरे दिन जारी है. एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. लेकिन कमोडिटी मार्केट पर दबाव बढ़ रहा है.

कच्चा तेल लगातार फिसल रहा है, सोने और चांदी की कीमतों में भी लगातार पांचवें दिन कमजोरी है. इसकी वजह है कि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.54 की ऊंचाई तक पहुंच गया है साथ ही 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी 4.33%.पर लंबे वक्त से टिकी हुई है. बिटक्वाइन ने 87,000 का लेवल पार किया है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से अमेरिकी बाजारों की पार्टी खत्म होने के नाम नहीं ले रही है. सोमवार को एक बार फिर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बने हैं. डाओ ने पहली बार 44,000 के ऊपर क्लोजिंग दी है, इसमें 304 अंकों की तेजी रही है. ये अपने पूरे ट्रेडिंग सेशन के दौरान 44,000 के नीचे नहीं आया.

नैस्डैक ने भी 19,300 के पार क्लोजिंग दी है और लगातार चौथे दिन नया रिकॉर्ड स्तर बनाया है. S&P500 में मामूली सी बढ़त थी, लेकिन इसने भी पहली बार 6,000 के ऊपर क्लोजिंग दी है. टेस्ला जो कि पिछले हफ्ते 30% का रिटर्न दे चुका था, सोमवार को इसमें 9% की तेजी रही, यानी करीब 6 सेशन में 40% तक दौड़ चुका है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 4 महीने की ऊंचाई 105.54 तक पहुंच गया है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी हल्की सी गिरावट के साथ खुला है और 24,200 के ऊपर टिके रहने की कोशिश में है. जापान का बाजार निक्केई सोमवार की सुबह 250 अंकों की अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, लेकिन बाकी एशियाई बाजारों की सुस्ती शुरुआत हुई है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट एक बेहद सीमित दायरे में कारोबार करता दिख रहा है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 100 अंक कमजोर है, कोरिया का बाजार कोस्पी भी चौथाई परसेंट की मामूली गिरावट दिखा रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

डॉलर की मजबूती ने कमोडिटी मार्केट पर दबाव बढ़ा दिया है, कच्चा तेल लगातार फिसल रहा है, ब्रेंट क्रूड सोमवार को 2.5% फिसलकर 72 डॉलर के नीचे आ चुका है, हालांकि ये भारत के नजरिए से अच्छी खबर है. WTI क्रूड भी 68 डॉलर प्रति बैरल के इर्द-गिर्द है.

सोने और चांदी की कीमतों में लगातार पांच ट्रेडिंग सेशन से सुस्ती है. सोने का दिसंबर वायदा सोमवार को फिसलने के बाद आज सुबह 10 डॉलर की बढ़त के साथ 2,625 डॉलर प्रति आउंस के करीब ट्रेड कर रहा है. चांदी वायदा भी 31 डॉलर के नीचे फिसल गया है.

खबरों में शेयर

  • Ashapuri Gold Ornament: कंपनी ने गोल्ड ज्वेलरी की सप्लाई के लिए टाइटन के साथ साझेदारी की है

  • L&T Technology: कंपनी ने 110 मिलियन डॉलर में सिलिकॉन वैली स्थित इंटेलीस्विफ्ट का अधिग्रहण करने के लिए एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किएॉ

  • RVNL: कंपनी 295 करोड़ रुपये के EPC कॉन्ट्रैक्ट के लिए दक्षिण मध्य रेलवे से सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी

  • Orient Technologies: कंपनी ने 1 जनवरी, 2025 से श्रीहरि भट्ट को CEO नियुक्त किया

  • Indiamart Intermesh: कंपनी की शाखा ट्रेडजील ऑनलाइन ने शिपवे टेक्नोलॉजी में 26% हिस्सेदारी के विनिवेश के लिए एक समझौता किया

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT