ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए आज कैसे हैं ग्लोबल मार्केट्स से संकेत? इन शेयरों पर रखें फोकस

गांधीनगर के GIFT निफ्टी से संकेत थोड़ा सुस्त है, ये 25-30 अंकों की गिरावट के साथ 25,000 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई आज 200 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है,
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:11 AM IST, 17 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले-जुले हैं. अमेरिकी बाजारों में बुधवार को तेजी के साथ कामकाज होता हुआ दिखा, लेकिन आज सुबह अमेरिकी फ्यूचर्स पर थोड़ा दबाव दिख रहा है, डाओ फ्यचूर्स और नैस्डैक फ्यूचर्स 40-50 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. एशियाई बाजारों में जापान की शुरुआत थोड़ी सुस्त हुई है, बाकी एशियाई बाजार हरे निशान में खुले हैं. कच्चा तेल हल्का अब भी 75 डॉलर के नीचे ही है, सोने और चांदी की कीमतों ने नई ऊंचाई को छुआ है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.52 पर है, जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.03% फ्लैट है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

एक दिन की मुनाफावसूली के बाद अमेरिकी बाजारों में बुधवार को खरीदारी लौटी, डाओ जोंस 337 अंकों की तेजी के साथ 43,077.70 पर बंद हुआ, जो कि एक रिकॉर्ड क्लोजिंग थी. हालांकि पूरे दिन डाओं में करीब 200 अंकों की रेंज में ही कारोबार हुआ. नैस्डैक में 0.29% और S&P500 में करीब आधा परसेंट की तेजी रही. लेकिन सबसे ज्यादा खरीदारी स्मॉलकैप शेयरों में देखने को मिली, जिसकी वजह से रसल2000 इंडेक्स 1.5% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ.

बुधवार को मॉर्गन स्टैनली के नतीजे आए थे, जिसके दम पर इसका शेयर 6.5% चढ़ा. टेक और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुधवार को तेजी जारी रही, Nvidia का शेयर 3% उछला. आज अमेरिका के सितंबर महीने के रिटेल बिक्री के आंकड़े आने वाले हैं, बाजार को इसका इंतजार रहेगा, इसका फेड पॉलिसी पर बड़ा असर रहता है.

एशियाई बाजारों का हाल

गांधीनगर के GIFT निफ्टी से संकेत थोड़ा सुस्त है, ये 25-30 अंकों की गिरावट के साथ 25,000 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई आज 200 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट एकदम फ्लैट लेकिन पॉजिटिव है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 200 अंकों की मजबूती दिखा रहा है, कोरिया का बाजार कोस्पी भी एकदम फ्लैट ट्रेड कर रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में ज्यादा हलचल नहीं है, ब्रेंट क्रूड 74.70 डॉलर के करीब बिल्कुल स्थिर है. हालांकि कल के लेवल से इसमें 0.50% की रिकवरी जरूर देखने को मिली है. सोने और चांदी की कीमतों में अच्छी खरीदारी है. सोना वायदा पहली बार 2,700 डॉलर प्रति आउंस के पार निकला है और 2,701.95 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. फिलहाल सोना 2,697 डॉलर प्रति आउंस के करीब ट्रेड कर रहा है. चांदी हालांकि 32 डॉलर प्रति आउंस के इर्द-गिर्द घूम रही है.

खबरों में शेयर

  • Reliance Industries: कंपनी ने 1:1 बोनस इश्यू के लिए 28 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट तय किया है. कंपनी ने 29 अगस्त, 2024 को अपनी AGM के दौरान बोनस इश्यू की घोषणा की थी.

  • GMR Airports Infrastructure: सितंबर महीने में कंपनी का पैसेंजर ट्रैफिक साल-दर-साल 9% बढ़कर 1.02 करोड़ हो गया

  • UltraTech Cement: कंपनी ने तमिलनाडु में अपने अराक्कोनम प्लांट में अतिरिक्त 1.2 MTPA ग्राइंडिंग कैपिसिटी की शुरुआत की

  • Bikaji Foods International: कंपनी हेजलनट फैक्ट्री फूड प्रोडक्ट्स में 53.02% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. ये डील 131 करोड़ रुपये में होगी

  • Rail Vikas Nigam Ltd.: कंपनी महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की 270 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT