ADVERTISEMENT

भारतीय बाजार आज कैसे खुलेंगे, समझिए ग्लोबल संकेत; ये शेयर नजर में रखिए

GIFT निफ्टी में हल्की सुस्ती है, अभी ये 24,530 के इर्द-गिर्द ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों की मिली-जुली शुरुआत हुई है. जापान का बाजार निक्केई 80-100 अंकों की गिरावट दिखा रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी07:40 AM IST, 23 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले-जुले हैं. अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को एक दायरे में कारोबार हुआ. आज सुबह खुले एशियाई बाजारों की शुरुआत मिली-जुली हुई है. GIFT निफ्टी एकदम फ्लैट खुला है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स पहली बार 104 के स्तर तक पहुंचा है, ये 104.11 पर है. दूसरी तरफ अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी लगातार बढ़ रही है, और ये 4.21% पर है. यानी अमेरिकी में ब्याज दरें घटने का जोश थोड़ा ठंडा होता दिख रहा है. लेकिन असली तेजी सोने और चांदी में है, कच्चा तेल भी मंगलवार को 2% उछलकर 76 डॉलर के पार निकला है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड ने अमेरिकी बाजारों का उत्साह थोड़ा ठंडा कर दिया है. बॉन्ड यील्ड लगातार दूसरे दिन 4.2% पर है. डाओ जोंस में मंगलवार को 300 अंकों की रेंज में कारोबार देखने को मिला. डाओ हालांकि निचले स्तर से करीब 200 अंकों की दमदार रिकवरी के साथ बंद हुआ है. S&P 500 भी बिल्कुल फ्लैट लेकिन निगेटिव बंद हुआ. 5 हफ्ते बाद ऐसा हुआ है कि S&P 500 की निगेटिव क्लोजिंग हुई है. सिर्फ नैस्डैक में ही 33 अंकों की मजबूती देखने को मिली है. शेयरों की बात करें तो जनरल मोटर्स के अच्छे नतीजे आए, जिसकी वजह से शेयर 10% चढ़ा है. आज टेस्ला, IBM, बोइंग और कोका-कोला के नतीजे आएंगे.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में हल्की सुस्ती है, अभी ये 24,530 के इर्द-गिर्द ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों की मिली-जुली शुरुआत हुई है. जापान का बाजार निक्केई 80-100 अंकों की गिरावट दिखा रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट फ्लैट है. हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में 200 अंकों से ज्यादा की तेजी है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

डॉलर इंडेक्स में मजबूती के बावजूद कच्चे तेल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली. ब्रेंट क्रूड मंगलवार को 2% की मजबूती के साथ 76 डॉलर के पार निकल गया, फिलहाल ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है. WTI क्रू़ड भी 71.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है.

लगातार 6 दिनों से सोने में तेजी है और रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स बन रहे हैं, इस साल सोना अबतक 33% तक मजबूत हो चुका है. चांदी के भाव भी लगातार बढ़ रहे हैं, चांदी 12 साल की ऊंचाई पर है. सोना वायदा फिलहाल 7 डॉलर की गिरावट के साथ 27,52 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है. जबकि चांदी वायदा 34.70 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है.

खबरों में शेयर

  • Reliance Infrastructure: रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सब्सिडियरी कंपनी, रिलायंस डिफेंस, महाराष्ट्र के रत्नागिरी में विस्फोटक, गोला-बारूद और छोटे हथियार बनाने की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड प्रोजेक्ट लगाएगी. कंपनी रत्नागिरी प्रोजेक्ट में अगले 10 वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी.

  • Reliance Industries: CCI ने सौदे में संशोधन के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के डिज्नी के साथ विलय को मंजूरी दे दी है. शर्तों में से एक में मौजूदा अधिकारों के अंत तक IPL, ICC और BCCI क्रिकेटिंग अधिकारों के लिए टीवी विज्ञापन स्लॉट बिक्री की कोई बिलिंग नहीं करना शामिल है.

  • Bharti Airtel: टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी की ओर से शेयरों के बायबैक के बाद, CCI ने इंडस टावर्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के कंपनी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है

  • NHPC: भूस्खलन की वजह से तीस्ता-V पावर स्टेशन को हुए नुकसान से कंपनी को 328 करोड़ रुपये का घाटा हुआ

  • Power Grid Corporation of India: कंपनी को राजस्थान से एक अंतरराज्यीय ट्रांसमिशन परियोजना के लिए एक सफल बिडर घोषित किया गया

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT