ADVERTISEMENT

आज कैसे खुलेंगे भारतीय बाजार, ग्लोबल संकेत क्या कहते हैं, किन शेयरों में रहेगी हलचल

GIFT निफ्टी की शुरुआत बहुत सुस्त हुई है.ये बिल्कुल फ्लैट खुला है और 24,200 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है. लेकिन आज जापान के बाजार पर नजर रखनी होगी, क्योंकि वहां पर राजनीतिक उठापटक चल रही है
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी07:59 AM IST, 28 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

पिछला हफ्ता भारतीय बाजारों के लिए काफी खराब बीता है, हालांकि ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले-जुले ही दिख रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में डाओ लगातार पांच दिनों से गिर रहा है, जबकि नैस्डैक में तेजी है, अमेरिकी फ्यूचर्स में सोमवार की सुबह अच्छी मजबूती दिख रही है. एशियाई बाजार से सुबह खुले हैं, उनमें मिला-जुला ट्रेड होता हुआ दिख रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट है, सोना और चांदी भी अपनी ऊंचाइयों से काफी नीचे आ चुके हैं. डॉलर इंडेक्स 104.41 पर टिका हुआ है, 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर अब 4.28% पर आ गई है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिका के बाजारों में बीते तीन सेशन से मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है, जबकि डाओ जोंस लगातार पांच दिनों से गिरकर बंद हो रहा है. शुक्रवार को डाओ जोंस 260 अंकों गिरावट के साथ बंद हुआ है. डाओ में 550 अंकों की रेंज में कारोबार होता हुआ दिखा. जबकि नैस्डैक में पिछले हफ्ते लगातार तेजी देखने को मिली जिससे ये नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. डाओ की पिटाई की बड़ी वजह ये है कि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड लगातार बढ़ रही है, अब ये 4.28% पर आ चुकी है. इसकी वजह से बाजार को ये लगने लगा है कि फेड ब्याज दरें घटाने को लेकर अब उतना उत्साहित नहीं होगा. S&P 500 बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी की शुरुआत बहुत सुस्त हुई है.ये बिल्कुल फ्लैट खुला है और 24,200 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है. लेकिन आज जापान के बाजार पर नजर रखनी होगी, क्योंकि वहां पर राजनीतिक उठापटक चल रही है. जापान की सत्तारूढ़ पार्टी ने संसद में में अपनी मेजोरिटी खो दी है.

शिगेरू इशिबा संसद में अपनी मेजोरिटी को साबित करने में नाकाम रहे हैं. जिसकी वजह से येन तीन महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया है. यानी अब बाजार को लगता है कि जो अब अगली सरकार बनेगी वो ब्याज दरें बढ़ाने को लेकर ज्यादा एग्रेसिव नहीं होगी.

इसलिए जापान का बाजार निक्केई आज 600 अंकों या 1.5% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट हर निशान में लेकिन फ्लैट है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार भी हरे निशान में लौट आया है. कोरिया का बाजार कोस्पी आधा परसेंट मजबूत है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट है. ब्रेंट क्रूड 4.25% की गिरावट के साथ 73 डॉलर के नीचे फिसल गया है. इंट्राडे में ये 72 डॉलर के नीचे भी फिसला था. WTI क्रूड 4.5% की गिरावट के साथ 68 डॉलर के नीचे ट्रेड कर रहा है. दरअसल, ईरान और इजरायल के बीच अब एक समझौते की गुंजाइश की खबरें हैं, जिसकी वजह से क्रूड में जो रिस्क प्रीमियम की संभावनाएं थीं वो अब खत्म हो गई हैं.

सोना और चांदी अपनी नई ऊंचाई से नीचे आ चुके हैं. सोने का दिसंबर वायदा 2,745 डॉलर प्रति आउंस के इर्द-गिर्द है, जबकि चांदी वायदा 33.59 डॉलर प्रति आउंस के करीब ट्रेड कर रहा है.

खबरों में शेयर

  • Bandhan Bank: बोर्ड ने 1 नवंबर से तीन साल के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO के रूप में पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है

  • Power Mech Projects: कंपनी ने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और टेक्निकल सर्विसेज के लिए दुबई में स्टेप-डाउन यूनिट PMTS टेक की स्थापना की

  • Waaree Energies: आज वारी एनर्जीज की लिस्टिंग होगी. IPO 76.34 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसमें 3,600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए थे. 48 लाख शेयरों का OFS था.

  • Deepak Builders & Engineers: आज कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग होगी. ये 41.54 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

  • Aurobindo Pharma: कंपनी ने GLS फार्मा का अधिग्रहण 22.5 करोड़ रुपये में पूरा किया

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT