भारतीय बाजारों ने मंगलवार को आखिरी घंटे में जो शानदार रिकवरी दिखाई, क्या आज भी वो जारी रहेगी, ग्लोबल मार्केट्स के संकेतों पर नजर डालें तो ये मिले-जुले हैं. एक दिन के रिबाउंड के बाद डाओ जोंस फिर से फिसल गया. एशियाई बाजारों की शुरुआत मिली-जुली हुई है. कच्चा तेल 71 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया है, जबकि सोने ने फिर से नया रिकॉर्ड बनाया है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.24% पर है.
लगातार पांच दिनों तक गिरने के बाद डाओ जोंस में सोमवार को एक रिकरवरी आई थी, लेकिन मंगलवार को फिर से डाओ में 155 अंकों की गिरावट देखने को मिली, जबकि नैस्डैक ने 146 अंकों के उछाल के साथ नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. S&P 500 फ्लैट ही बंद हुआ है.
दरअसल, अमेरिकी बाजारों में जो भी रिएक्शन इस वक्त हो रहा है वो नतीजों की वजह से है. फोर्ड ने Q3 में मुनाफा अनुमान से बेहतर दिया लेकिन खराब गाइडेंस की वजह से इसके शेयरों में गिरावट रही, इसकी वजह से डाओ पर दबाव देखने को मिला. लेकिन दूसरी तरफ अल्फाबेट के नतीजे शानदार रहे हैं, मार्केट के दौरान ये 2% मजबूत हुआ.
सितंबर में अमेरिकी नौकरियों की ओपनिंग्स 2021 की शुरुआत के बाद से सबसे कम हो गईं है और लेबर मार्केट में छंटनी में तेजी आई है. मंगलवार को जारी किए गए आकड़ों में दिखाया गया है कि उपलब्ध पद अगस्त में संशोधित 78.6 लाख से घटकर 74.4 लाख हो गए हैं. अमेरिका के Q3 GDP के आकड़े आज जारी होंगे, इस पर बाजार की नजर रहेगी.
GIFT निफ्टी हल्की सुस्ती के साथ खुला है, फिलहाल ये करीब 40 अंकों की गिरावट के साथ 24,400 के ऊपर टिका हुआ है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 450 अंकों की तेजी के साथ मजबूत शुरुआत कर चुका है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट बिल्कुल फ्लैट है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 100 अंकों की बढ़त या 0.5% की मजबूती दिखा रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी चौथाई परसेंट गिरा हुआ है.
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी है, ब्रेंट क्रूड 71 डॉलर के भी नीचे फिसल चुका है, पिछले हफ्ते ईरान पर इजरायल की जवाबी कार्रवाई के बाद से ब्रेंट क्रूड 5 डॉलर टूट चुका है. हालांकि अमेरिका में क्रूड इंवेंट्री में आई अचानक गिरावट की वजह से कच्चे तेल की गिरावट थोड़ी संभली है. WTI क्रूड 68 डॉलर के नीचे 67.50 डॉलर के आस-पास बना हुआ है.
दूसरी तरफ, सोना और चांदी चमक रहे हैं. मंगलवार को सोने के दिसंबर वायदा ने 2,791.90 डॉलर प्रति आउंस का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. लेकिन आज सुबह सोना वायदा ने फिर से एक नया रिकॉर्ड हाई बनाया है, जो कि 2,794.30 डॉलर है. सोना वायदा करीब 11 डॉलर की मजबूती के साथ अपने रिकॉर्ड लेवल के करीब ही ट्रेड कर रहा है. चांदी भी मंगलवार को 2% मजबूत हुई है, चांदी भी अपने रिकॉर्ड हाई 35.070 डॉलर प्रति आउंस के करीब कारोबार कर रही है.
NTPC: NTPC ग्रीन की बीकानेर परियोजना में 32.9 मेगावाट क्षमता वाली कंपनी की इकाई 31 अक्टूबर को कमर्शियल ऑपरेशंस शुरू करेगी
Shriram Properties: कंपनी ने पुणे में 6 एकड़ लैंड पार्सल के लिए एक ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें करीब 700-750 करोड़ रुपये आय की राजस्व क्षमता है
Rites: कंपनी ने कंसल्टेंसी सेवाओं के लिए ॉSAIL-बोकारो स्टील प्लांट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
Colgate Palmolive: कंपनी को AY2021-22 के लिए 254 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स ऑर्डर मिला.
360 One WAM: कंपनी ने अपने QIP से 2,250 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसने 1,013 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 2.22 करोड़ शेयर आवंटित किए