ADVERTISEMENT

ग्लोबल मार्केट्स से बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी फिलहाल 25-35 अंकों की रेंज में घूम रहा है और 25,300 के ऊपर टिकने की कोशिश कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:05 AM IST, 03 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

लगातार 13 सेशन से भारतीय बाजारों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है, क्या 14वें सेशन में ये तेजी जारी रहेगी, अगर ग्लोबल संकेतों को देखें तो थोड़ा कंफ्यूजन है, क्योंकि भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत बिल्कुल फ्लैट हैं. लेबर डे के मौके पर अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद थे, इसलिए वहां से कोई संकेत नहीं हैं.

हालांकि अमेरिकी फ्यूचर्स में मंगलवार की सुबह हल्की सी सुस्ती दिखाई दे रही है, डाओ फ्यूचर्स और नैस्डेक फ्यूचर्स लाल निशान में ट्रेड करते दिख रहे हैं. कच्चा तेल 77 डॉलर पर बिल्कुल फ्लैट है, लेकिन सोने की कीमतें 2,500 डॉलर के नीचे फिसल गई हैं. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स भी 101 के ऊपर बना हुआ है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.92% है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी इस बात के संकेत दे रहा है कि भारतीय बाजारों में निफ्टी की शुरुआत पॉजिटिव तो हो सकती है, लेकिन क्या दिन भर ये बरकरार रहेगी, कहना मुश्किल है. GIFT निफ्टी फिलहाल 25-35 अंकों की रेंज में घूम रहा है और 25,300 के ऊपर टिकने की कोशिश कर रहा है.

जापान बाजार निक्केई करीब 100 अंकों की मजबूती दिखा रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट चौथाई परसेंट गिरा हुआ है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 0.5% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.

हालांकि एशियाई बाजारों की शुरुआत पॉजिटिव हुई थी,लेकिन कोरिया में महंगाई के आंकड़ों के बाद एशियाई बाजारों पर दबाव बना. अगस्त में कोरिया की महंगाई तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है, यानी अब कोरिया में ब्याज दरों में कटौती की शुरुआत हो सकती है. हालांकि कोरिया का बाजार बिल्कुल फ्लैट है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चा तेल लगातार तीन हफ्तों से कमजोर है, चीन से डिमांड घटने और तेल उत्पादक देशों की ओर से सप्लाई बढ़ाने की चिंताओं से ब्रेंट क्रूड कमजोर हुआ है. ब्रेंट क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल पर है और WTI क्रूड 72 डॉलर प्रति बैरल के इर्द-गिर्द घूम रहा है.

सोना जो अबतक 2,500 डॉलर के ऊपर टिका हुआ था, सोमवार को इसके नीचे फिसल गया था, लेकिन मंगलवार की सुबह ये एक बार फिर 2,500 डॉलर के ऊपर आ चुका है. सोने का दिसंबर वायदा 5 डॉलर की हल्की कमजोरी के साथ 2,526 डॉलर प्रति आउंस के करीब ट्रेड कर रहा है, चांदी का दिसंबर वायदा 29.80 डॉलर प्रति आउंस पर टिका हुआ है.

खबरों में शेयर

  • Hindustan Aeronautics: कैबिनेट ने HAL से 26,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत पर भारतीय वायु सेना के Su-30 MKI विमान के लिए 240 एयरो-इंजन (AL-31FP) की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

  • Vedanta: कंपनी ने 20 रुपये प्रति शेयर के तीसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी, जिससे कुल 7,821 करोड़ रुपये का भुगतान होगा

  • Kaynes Technology: रोजाना 63 लाख चिप्स की क्षमता वाले एक नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. प्रोजेक्ट की कुल लागत 3,300 करोड़ रुपये है.

  • Maruti Suzuki: कंपनी ने अगस्त के लिए कुल उत्पादन में 2% की ग्रोथ दर्ज की है, जो साल-दर-साल 1,69,000 यूनिट तक पहुंच गई.

  • Welspun Corp.: बोर्ड ने अमेरिका में HFIW पाइप मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को एववांस करने के लिए अपनी सब्सिडियरी कंपनी वेलस्पन पाइप्स से 100 मिलियन डॉलर के निवेश को मंजूरी दे दी है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT