ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी में सुस्ती है, फिलहाल ये 25,400 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई 1,000 अंकों से ज्यादा (+2.85%) की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:09 AM IST, 19 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

लगातार दो दिनो की तेजी के बाद बुधवार को भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए, आज बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से मिले-जुले संकेत हैं. अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के सरप्राइज 50 बेसिस प्वाइंट रेट कट के बावजूद अमेरिकी बाजार गिरकर बंद हुए हैं. आज सुबह खुले ज्यादातर एशियाई बाजारों में मजबूती है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स उछलकर 101 के पार निकल गया है, साथ ही अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.72% पर पहुंच गई है. कमोडिटी मार्केट पर दबाव है, सोना चांदी कमजोर हैं, कच्चा तेल भी थोड़ा फिसला है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

फेडरल रिजर्व ने जब ब्याज दरों में जब 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती का ऐलान किया, तो एक समय डाओ जोंस करीब 375 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था, लेकिन इसके बाद डाओ में जमकर मुनाफावसूली शुरू हुई, अंत में ये 103 अंकों की गिरावट के साथ 41,503.10 पर बंद हुआ. अगर देखा जाए तो डाओ जोंस ऊपरी स्तरों से 478 अंक लुढ़ककर बंद हुआ. नैस्डैक 55 अंक गिरा और S&P500 भी चौथाई परसेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ.

फेड ने आखिरी बार मार्च 2020 में ब्याज दरों में कटौती की थी, वो कोविड का दौर था. उसके बाद से लगातार 11 बार दरों में बढ़ोतरी की गई. 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद अब साढ़े चार साल के बाद अमेरिका में ब्याज दर 4.75-5% की रेंज में आ गई है. फेड ने दरों को लेकर आउटलुक भी काफी एग्रेसिव दिया है. फेड ने इस साल दो और रेट कट का संकेत दिया है. इस साल दो फेड की बैठकें और होंगी जिसमें 25 बेसिस प्वाइंट के दो रेट कट आएंगे. इसके बाद अगले साल यानी 2025 में भी 1% की कटौती होगी, साल 2026 में भी 50 बेसिस प्वाइंट का रेट कट आएगा.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में सुस्ती है, फिलहाल ये 25,400 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई 1,000 अंकों से ज्यादा (+2.85%) की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट 0.50% ऊपर है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 120 अंकों की मजबूती दिखा रहा है, हालांकि कोरिया के बाजार कोस्पी में 0.5% की सुस्ती है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में सुस्ती है, दरअसल फेड के 50 बेसिस प्वाइंट के रेट कट को अलग अलग दृष्टिकोण से देखा जा रहा है, कई इसे इकोनॉमी में चिंता की तरह देख रहे हैं. फिलहाल ब्रेंट क्रूड 73.30 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड 70 डॉलर के नीचे ही कारोबार कर रहा है. रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सोने की चमक फीकी पड़ी है. बुधवार को सोने के भाव में 30 डॉलर से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. फिलहाल सोना 2,600 के स्तर से नीचे 2,586 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है. चांदी 31 डॉलर प्रति आउंस के नीचे टिकी हुई है.

खबरों में शेयर

  • Nazara Technologies: कंपनी ने 954.27 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर प्रेफरेंशियल शेयर जारी करके 900 करोड़ रुपये तक जुटाए हैं और सब्सिडियरी कंपनी एब्सोल्यूट स्पोर्ट (स्पोर्ट्सकीडा) में 145 करोड़ रुपये में 19.35% हिस्सेदारी हासिल की

  • Power Grid: कंपनी को राजस्थान-मध्य प्रदेश ट्रांसमिशन परियोजना के लिए सफल बिडर घोषित किया गया है

  • BL Kashyap: कंपनी ने बंगलुरु में निर्माण कार्य के लिए SSS रियल्टी से 221 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर हासिल किया. कुल ऑर्डर बुक 3,546 करोड़ रुपये हो चुकी है

  • Macrotech Developers: कंपनी 240 करोड़ रुपये में महाराष्ट्र में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म यूनिट्स में इवानहो की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी

  • IREDA: DIPAM ने QIP के जरिए 7% तक सरकारी हिस्सेदारी कम करने की अनुमति दी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT