ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी में 125 अंकों की तेजी दिख रही है, और ये 25,900 के करीब ट्रेड कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई आज बंद है, इसलिए वहां से कोई संकेत नहीं हैं.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:13 AM IST, 23 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

पिछला हफ्ता भारतीय और ग्लोबल बाजारों के लिए काफी एक्शन पैक्ट था, फेड पॉलिसी में 50 बेसिस प्वाइंट का रेट कट और उसके बाद अमेरिकी बाजारों ने नए रिकॉर्ड्स बनाए, भारतीय बाजारों ने भी नई ऊंचाइयों को छुआ. आज सोमवार के लिए भारतीय बाजार कैसे खुलेंगे, इसका ग्लोबल संकेत थोड़ा मिला-जुला है.

अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को मिला जुला कारोबार देखने को मिला. एशियाई बाजारों में जापान का बाजार आज बंद है, बाकी जो भी बाजार खुले हैं, उनमें ज्यादा हलचल नहीं है. कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डॉलर इंडेक्स 100.79 पर स्थिर है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी 3.74% पर टिकी हुई है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

गुरुवार को अमेरिकी बाजारों ने रिकॉर्ड हाई बनाए, इसके बाद शुक्रवार को बाजार थोड़ा कंसोलिडेट होते हुए दिखे, यही वजह रही कि डाओ जोंस 38 अंकों की मामूली सी बढ़त के साथ बंद हुआ, डाओ में महज 275 अंकों की रेंज में कारोबार होता हुआ दिखा. S&P500 भी 19 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, नैस्डैक में 66 अंकों की गिरावट रही. पिछले हफ्ते की तेज रैली के बाद स्मॉलकैप इंडेक्स में भी बड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली, रसल 2000 भी 1% नीचे बंद हुआ है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में 125 अंकों की तेजी दिख रही है, और ये 25,900 के करीब ट्रेड कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई आज बंद है, इसलिए वहां से कोई संकेत नहीं हैं. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट करीब 0.5% की मजबूती दिखा रहा है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग भी 0.5% ऊपर है. जबकि कोरिया का बाजार कोस्पी बिल्कुल फ्लैट है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में हल्की बढ़त देखने को मिली है, फिलहाल ब्रेंट क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है, WTI क्रूड 71.50 डॉलर प्रति बैरल पर है. सोने और चांदी की कीमतों में ज्यादा हलचल नहीं है. सोना वायदा 2,646 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है. चांदी भी 31.35 डॉलर प्रति आउंस के करीब है.

खबरों में शेयर

  • Vodafone Idea: कंपनी ने नेटवर्क उपकरणों की सप्लाई के लिए नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ करीब 30,000 करोड़ रुपये का एक करार किया है. ये कंपनी की 55,000 करोड़ रुपये की कैपेक्स योजना में पहला कदम है.

  • SpiceJet: एयरलाइन के बोर्ड ने QIP के माध्यम से 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 61.60 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 48.7 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है

  • Adani Total Gas: कंपनी ने अपने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन का विस्तार करने के लिए इंटरनेशनल लेंडर्स से 375 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की

  • Bharat Heavy Electricals: कंपनी को 1x800 मेगावाट सीपत सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए EPC पैकेज के लिए NTPC से 6,100 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

  • Tata Steel: कंपनी ने ओडिशा के कलिंगनगर में सफलतापूर्वक ब्लास्ट फर्नेस चालू किया. कंपनी कलिंगनगर के दूसरे चरण के विस्तार में 27,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे साइट की कुल क्षमता 3 MTPA से बढ़कर 8 MTPA हो जाएगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT