ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए आज कैसे हैं ग्लोबल संकेत, किन शेयरों में रहेगी हलचल?

GIFT निफ्टी से भारतीय बाजारों के लिए बढ़िया संकेत हैं. 50-60 अंकों की तेजी के साथ ये 26,000 के ऊपर टिका हुआ है. जापान का बाजार निक्केई करीब 900 अंकों की मजबूती दिखा रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:10 AM IST, 26 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले-जुले हैं. अमेरिकी बाजारों की चार दिनों के तेजी पर ब्रेक लगा है, एशियाई बाजारों में आज सुबह अच्छी मजबूती दिख रही है. कच्चा तेल एक बार फिर टूटा है और 73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सोने की कीमतों में हल्का सा दबाव है. डॉलर इंडेक्स 100.90 पर एकदम स्थिर है, जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.78% पर बनी हुई है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

नए रिकॉर्ड्स बनाने के बाद बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली देखने को मिली. डाओ जोंस दिन के निचले स्तर पर 42,000 के नीचे बंद हुआ है, इसमें 294 अंकों की गिरावट रही है, S&P 500 निगेटिव साइड में फ्लैट बंद हुआ है, नैस्डैक भी फ्लैट ही बंद हुआ है. नैस्डेक इस वजह से थोड़ा संभला क्योंकि Nvidia के शेयरों में 2% की तेजी रही, इसका मार्केट कैप एक बार फिर 3 ट्रिलियन डॉलर के पार निकल गया है.

अमेरिका के लिहाज से गुरुवार का दिन अहम है, क्योंकि आज कई सारे इवेंट्स हैं. पॉलिसी रेट कट के बाद आज फेड चेयरमैन पहली बार किसी पब्लिक इवेंट में भाषण देंगे. बाजार के एनालिस्ट बहुत गौर से उनकी कमेंट्री पर नजर बनाकर रखेंगे और भविष्य के रेट कट का अनुमान लगाने की कोशिश करेंगे.

आज अमेरिका के वीकली बेरोजगार के दावे भी आएंगे. आज ही GDP के दूसरी तिमाही के आंकड़े भी आएंगे, इसके अलावा PCE के आंकड़े शुक्रवार को जारी होंगे, ये सारे डेटा फेड के फैसलों पर असर डालते हैं, इसलिए इन सभी पर नजरें टिकी रहेंगी.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी से भारतीय बाजारों के लिए बढ़िया संकेत हैं. 50-60 अंकों की तेजी के साथ ये 26,000 के ऊपर टिका हुआ है. जापान का बाजार निक्केई करीब 900 अंकों की मजबूती दिखा रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट 0.75% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 1.5% से ज्यादा मजबूती है फिलहाल ये 325 अंकों के तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी 2% के उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है. यानी एशियाई बाजारों से आज भारतीय बाजारों के लिए संकेत काफी मजबूत हैं.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

75 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने के बाद कच्चे तेल की कीमतों में नरमी दिखी है. बुधवार को ब्रेंट क्रूड करीब 2.75% तक टूटा है और ये 73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. WTI क्रूड भी 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया है. लीबिया से सप्लाई संकट में कमी आने की वजह से कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बना है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों ने पिछले दिनों नया रिकॉर्ड हाई बनाया, लेकिन अब सोना उस रिकॉर्ड हाई से फिसल चुका है और 2,685 डॉलर प्रति आउंस के करीब ट्रेड कर रहा है. हालांकि चांदी की कीमतों में चमक बरकरार है, चांदी फिलहाल 32.175 डॉलर प्रति आउंस पर टिकी हुई है.

खबरों में शेयर

  • IDFC: NCLT ने IDFC के साथ IDFC फाइनेंशियल होल्डिंग्स के विलय और इसके बाद बनी इकाई के IDFC फर्स्ट बैंक में विलय को मंजूरी दे दी है

  • SpiceJet: कार्लाइल एविएशन ने इस महीने ओपन मार्केट सौदों के जरिए 1.42% हिस्सेदारी बेची है

  • Infosys: कंपनी बंगलुरु में स्वीडन स्थित पोलस्टार के लिए टेक हब स्थापित करेगी

  • ASK Automotive: प्रमोटर ने OFS के जरिए 6.05% तक हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई, जिसमें 5.5% का बेस ऑफर और 0.5% का ओवरसब्सक्रिप्शन विकल्प होगा, जो ऑफर के फ्लोर प्राइस 433 रुपये पर तय किया गया है, ऑफर 26-27 सितंबर को खुला रहेगा.

  • Vedanta: कंपनी का बोर्ड 8 अक्टूबर को चौथे अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगा

  • Adani Green Energy: हिबिस्कस ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट ने कंपनी में 1.27% हिस्सेदारी ली है. आर्डोर इन्वेस्टमेंट ने कंपनी में 1.69% हिस्सेदारी ली है. दोनों ही कंपनियां प्रोमोटर ग्रुप से जुड़ी हुई हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT