भारतीय बाजारों के लिए ग्लोब मार्केट्स से संकेत मिले जुले हैं. शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस में तो तेजी रही, नैस्डैक और S&P500 में सुस्ती देखने को मिली. लेकिन खबर आ रही है जापान से, जहां भारी गिरावट है. हालांकि इसका दूसरे एशियाई बाजारों पर नहीं दिख रहा है. कच्चा तेल थोड़ा मजबूत हुआ है, सोने और चांदी की कीमतें भी मजबूत हैं. डॉलर कमजोर हुआ है, डॉलर इंडेक्स 100.41 पर ट्रेड कर रहा है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.75% पर टिकी हुई है.
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया, महंगाई के मोर्चे पर राहत मिलने का असर अमेरिकी बाजारों में दिख रहा है. बाजार अब अगली पॉलिसी में भी एक और रेट कट की उम्मीद लेकर चल रहा है. हालांकि S&P 500 हल्की सी गिरावट के साथ बंद हुआ, लेकिन पिछले सत्र से ये रिकॉर्ड हाई पर ही बंद हुआ है.
हालांकि टेक हैवी नैस्डैक में करीब चौथाई परसेंट की गिरावट देखने को मिली. अमेरिका का पर्सनल कंजप्शन एक्सपेंडीचर डेटा भी इस बात के संकेत दे रहा है कि महंगाई काबू में है. शुक्रवार को जारी हुए PCE डेटा फेड के लक्ष्यों के भीतर रहे हैं. जुलाई में 2.5% की बढ़ोतरी दिखाने के बाद इस बार अगस्त में ये 2.2% रहे हैं.
GIFT निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई है, फिलहाल ये 26,300 के ऊपर ट्रेड कर है. जापान के बाजार में जबरदस्त गिरावट है, निक्केई करीब 2,000 अंकों यानी करीब 5% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. निक्केई में ये कमजोरी जापान में चल रहे राजनीतिक उठापटक की वजह से हैं. शिगेरु इशिबा ने जापान की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के नेतृत्व का चुनाव जीत लिया है और वह देश के अगले प्रधानमंत्री के कैंडीडेट होंगे.
दरअसल, मौजूदा प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने घोषणा की कि वो अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे, इसलिए पार्टी ने नए कैंडिडेट के लिए वोटिंग की. शिगेरु इशिबा को पॉलिसीज के लिए हॉकिश माना जाता है, उन्होंने बैंक ऑफ जापान के ब्याज दरें बढ़ाने का समर्थन भी किया है. इसलिए बाजार में परेशानी दिख रही है.
लेकिन इसका बाकी एशियाई बाजारों पर कोई असर नहीं है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट 4% की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है, जबकि हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 1.25% ऊपर है.
मिडिल ईस्ट से सप्लाई को लेकर बढ़ती चिंताओं से कच्चे तेल की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. ब्रेंट क्रूड एक बार फिर 72 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है. फिलहाल ब्रेंट क्रूड 72.30 डॉलर प्रति बैरल पर है, WTI क्रूड भी हल्की मजबूती के साथ 68.60 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.
सोने और चांदी की कीमतों में आज सुबह अच्छी मजबूती दिख रही है, सोना वायदा 15 डॉलर मजबूत होकर 2,683 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी वायदा 31.85 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है.
BSE: कंपनी ने सेंसेक्स ऑप्शन ट्रेड फीस को संशोधित कर प्रीमियम टर्नओवर वैल्यू के प्रति करोड़ 3,250 रुपये और बैंकेक्स ऑप्शन ट्रेड फीस को प्रीमियम टर्नओवर के प्रति करोड़ 3,250 रुपये कर दिया है. चार्जेस में ये बदलाव 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे.
PNB: कंपनी ने QIP के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाए, शुरुआत में इसका लक्ष्य 7,000 करोड़ रुपये था. बैंक ने सिटी ग्रुप, बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज, SBI कॉन्ट्रा फंड, मॉर्गन स्टेनली और गोल्डमैन सैक्स सहित प्रमुख निवेशकों के साथ 103.75 रुपये के प्राइस पर 48.2 करोड़ शेयर आवंटित किए.
Apollo Hospitals Enterprise: इसकी यूनिट अपोलो हेल्थको में कंपनी की हिस्सेदारी कम हो गई थी क्योंकि प्राइवेट इक्विटी दिग्गज एडवेंट इंटरनेशनल की सब्सिडियरी कंपनी ने कंपनी में हिस्सेदारी ले ली है.AHL में कंपनी की हिस्सेदारी 94.9% से घटकर लगभग 78.8% हो गई है
IndusInd Bank: बोर्ड ने सुमंत कठपालिया को तीन और वर्षों के लिए प्रबंध निदेशक और CEO के रूप में फिर से नियुक्त किया है, इसके लिए RBI की मंजूरी लेना बाकी है.
Yes Bank: बैंक को JC फ्लावर ARC को NPA पोर्टफोलियो की बिक्री से संबंधित सिक्योरिटी रिसीट पोर्टफोलियो में एक ट्रस्ट से 84 करोड़ रुपये मिले हैं.
Welspun Enterprises: कंपनी को 1,990 करोड़ रुपये की मुंबई जल सुरंग परियोजना के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम की ओर से L1 बिडर घोषित किया गया है.