भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले-जुले हैं. मंगलवार की भारी गिरावट के बाद बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए हैं, एशिया के बाजारों की भी सुस्त शुरुआत हुई है. हालांकि GIFT निफ्टी मजबूती के संकेत दे रहा है. कच्चा तेल 73 डॉलर के नीचे फिसल गया है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 101 के ऊपर टिका हुआ है और अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड अब 3.8% के नीचे फिसल गई है.
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिला जुला कारोबार देखने को मिला, डाओ जोंस 300 अंकों की रेंज में कारोबार करने के बाद 38 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ, नैस्डैक में 0.30% की गिरावट रही और S&P500 में बिल्कुल फ्लैट क्लोजिंग हुई. स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.45% की कमजोरी के साथ बंद हुआ. Nvidia के शेयरों में फिर से कमजोरी रही, मंगलवार को करीब 10% टूटने के बाद ये बुधवार को 1.75% तक टूटा. हालांकि बाकी टेक शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. अब बाजार की नजरें 17-18 सितंबर को होने वाली फेड की बैठक पर है.
GIFT निफ्टी 125 अंकों की मजबूती के साथ 25,370 के ऊपर कारोबार कर रहा है, लेकिन बाकी एशियाई बाजारों में सुस्ती का आलम है. जापान का बाजार निक्केई 0.25% टूटा हुआ है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट बिल्कुल फ्लैट है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग भी बिल्कुल सपाट ट्रेड कर रहा है, कोरिया का बाजार कोस्पी 0.50% की मजबूती के साथ ट्रेड करता हुआ दिख रहा है. जितने भी एशियाई बाजार खुले हैं, वो सभी एक सीमित दायरे में घूम रहे हैं.
लगातार चार दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट है, हालांकि फिलहाल कीमतें स्थिर हैं, हालांकि ब्रेंट क्रूड 73 डॉलर प्रति बैरल के भी नीचे फिसल गया. बुधवार को ब्रेंट क्रूड 1.4% तक गिरा और 73 डॉलर के नीचे फिसल गया, WTI क्रूड भी 70 डॉलर के नीचे है. फिलहाल ब्रेंट क्रूड 73 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रहा है.
सोने और चांदी की कीमतों में ज्यादा हलचल नहीं है, सोने का दिसंबर वायदा 2,528 डॉलर प्रति आउंस के इर्द-गिर्द घूम रहा है, जबकि चांदी का दिसंबर वायदा 29 डॉलर के नीचे बना हुआ है.
Raymond: डीमर्जर के बाद बनी कंज्यूमर लाइफस्टाइल बिजनेस रेमंड लाइफस्टाइल की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी
PNB Housing Finance: बोर्ड 9 सितंबर को NCDs के जरिए 2,500 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार करेगा
Linde India: कंपनी ने कलिंगनगर फेस 2 विस्तार परियोजना में टाटा स्टील इंडस्ट्रियल गैस एसेट्स खरीदने के लिए एक समझौता किया है
Century Textiles: शाखा ठाणे के कलवा में हिंडाल्को की जमीन खरीदेगी. कंपनी हिंडाल्को को जमीन के लिए 400 करोड़ रुपये की कॉरपोरेट गारंटी देगी
TARC: कंपनी को गुरुग्राम में एक लग्जरी ग्रुप हाउसिंग डेवलपमेंट, TARC ISHVA के लिए हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिला