भारतीय बाजारों के लिए आज का दिन काफी अहम है, आज लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों का ऐलान होगा. एग्जिट पोल के अनुमानों में NDA सरकार की वापसी से सोमवार को भारतीय बाजार ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गए, संभावना यही है कि आज भी भारतीय बाजारों में तेजी का रुख बरकरार रहेगा, दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट्स की हलचल पर एक नजर डाल लेते हैं कि वहां से भारतीय बाजारों के लिए क्या संकेत मिल रहे हैं.
सोमवार को FPIs ने 6,850.8 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जो कि दो महीने में सबसे ज्यादा है. घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,914 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जो कि लगातार 10 दिनों से नेट बायर बने हुए हैं.
अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार की तेजी के बाद एक मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. डाओ जोंस में 115 अंकों की गिरावट रही है. सोमवार को मई मैन्युफैक्चरिंग के बेहद कमजोर आंकड़े आए 19 महीनों में लगातार 18 बार ये आंकड़े कमजोर रहे हैं. इससे ये संकेत मिला है कि अमेरिका की इकोनॉमी में स्लोडाउन है. मैन्युफैक्चरिंग में आई इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह ऊंची ब्याज दरें हैं.
इस उम्मीद में कि आगे जाकर ब्याज दरों में नरमी लाई जा सकती है, नैस्डेक 94 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ, S&P 500 की क्लोजिंग बिल्कुल फ्लैट हुई. मैन्युफैक्चरिंग के खराब आंकड़ों से अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी फिसलकर 4.40% पर आ गई है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स भी कमजोर हुआ है और ये 2 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है, फिलहाल ये 104.01 पर है.
सोमवार को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में सॉफ्टवेयर अपडेट के दौरान एक तकनीकी दिक्कत आई, जिसकी वजह से 40 स्टॉक्स में ट्रेडिंग रुक गई और कई कंपनियों के शेयरों में 99% की कमजोरी देखने को मिली, जिसमें वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे भी शामिल है.
GIFT निफ्टी 150 अंकों की तेजी के साथ 23,550 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 350 अंकों की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है, चीन के बाजार शंघाई कंपोजिट की चौथाई परसेंट की गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में 60 अंकों की कमजोरी के साथ खुले हैं. कोरिया का बाजार कोस्पी 0.65% की तेजी दिखा रहा है.
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी है, सोमवार को कच्चा तेल 3% से ज्यादा टूटा है. आज मंगलवार को बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ चुका है, कच्चा तेल अब अपने 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच चुका है. ब्रेंट क्रूड 7 फरवरी के बाद पहली बार 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बंद हुआ है. WTI क्रूड भी 74 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच चुका है, सोमवार को इसमें 3.6% की गिरावट दर्ज की गई थी. कच्चे तेल में ये गिरावट साल के आखिर में सप्लाई बढ़ने की आशंका के चलते देखने को मिली है.
सोने औकर चांदी कीमतों में हल्की-फुल्की गिरावट दिख रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3 डॉलर की गिरावट के साथ 2,366 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी 30.75 डॉलर प्रति आउंस पर टिकी हुई है.
ICICI Bank, Adani Group: ICICI बैंक और अदाणी वन ने एयरपोर्ट्स से जुड़े फायदों के साथ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं.
Adani Power: कंपनी बिजली बाजार में ईंधन सुरक्षा और कंपटीशन बढ़ाने के लिए अपनी सब्सिडियरी कंपनी महान एनर्जी को स्ट्रैटेटेक मिनरल रिसोर्सेज के साथ विलय की योजना बना रही है.
Mahindra and Mahindra: कंपनी का मई में कुल डिस्बर्समेंट 4,430 करोड़ रुपये रहा है, जो सालाना आधार पर 7% ज्यादा है. बिजनेस एसेट्स 1.05 लाख करोड़ रुपये है.
RVNL: कंपनी को दक्षिण मध्य रेलवे से 440 करोड़ रुपये का EPC ऑर्डर मिला
Zee Entertainment Enterprises: इक्विटी शेयर जारी करके धन जुटाने पर विचार करने के लिए कंपनी बोर्ड की बैठक 6 जून को होगी