ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी 80 अंकों की मजबूती के साथ 22,700 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 150 अंकों की मजबूती दिखा रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:23 AM IST, 31 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले-जुले हैं. अमेरिकी बाजारों में गिरावट का सिलसिला लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा. एशियाई बाजारों में आज खरीदारी का माहौल दिख रहा है. कच्चा तेल OPEC+ की बैठक से पहले थोड़ा नर्वस है, कीमतें 2% तक टूटी हैं. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105 के नीचे 104.75 पर फ्लैट है, लेकिन अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिसलकर 4.54% पर आ गई है.

अमेरिकी बाजार फिर गिरे

अमेरिकी बाजार गिरने का कोई नया बहाना रोज ढूंढ ले रहे हैं. डाओ जोंस गुरुवार को 330 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है, इसके पहले बुधवार को ये 611 अंक टूटा था, यानी दो दिनों में 941 अंक डाओ टूट चुका है. इंट्राडे में डाओ 38,000 के नीचे जाते जाते बचा. 17 मई को डाओ ने पहली बार 40,000 को पार करके नया ऐतिहासिक स्तर छुआ था, उस स्तर से डाओ अब 1900 अंकों से ज्यादा टूट चुका है, S&P 500 में गुरुवार को 31 अंकों की गिरावट देखने को मिली.

नैस्डेक में भी कल 1% से ज्यादा की गिरावट आई, नैस्डेक 183.50 अंक टूटकर 16,737.08 पर बंद हुआ. नैस्डेक में गिरावट की इकलौती वजह थी टेक और सेमीकंडक्टर शेयरों की पिटाई.

जिस Nvidia के दम पर नैस्डेक ने 17,000 का ऐतिहासिक स्तर पार किया था, गुरुवार को यही शेयर 4% टूटा. इसके अलावा डेल, माइक्रोसॉफ्ट अल्फाबेट और मेटा सभी टेक शेयरों की जमकर धुनाई हुई. इसके अलावा जिसने अमेरिकी बाजारों पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया वो था सेल्सफोर्स का शेयर, जो 19.7% तक टूटा, क्योंकि कंपनी ने गाइडेंस बेहद खराब दिया था.

FPIs, DIIs

गुरुवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगातार दूसरी दिन बिकवाली की, FPIs ने 3,050.2 करोड़ रुपये के शेयरों को बेचा, जबकि घरेलू निवेशकों ने 3,432.9 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

क्यों गिरे अमेरिकी बाजार

इस हफ्ते कई महत्वपूर्ण आंकड़े आए हैं, गुरुवार को अमेरिका ने Q1 GDP ग्रोथ का दूसरा अनुमान जारी किया, ये 1.6% से घटकर 1.3% रहा. जैसे ये आंकड़े आए, उस हिसाब से अमेरिकी बाजारों में मजबूती आनी चाहिए थी, क्योंकि इससे रेट कट की संभावनाएं बढ़ जाती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दूसरी तरफ वीकली बेरोजगारी के दावे भी उम्मीद से ज्यादा आए हैं, जिससे ये संकेत मिलता है कि इकोनॉमी में अभी सबकुछ अच्छा नहीं है. शुक्रवार को PCE के आंकड़े आने वाले हैं, अगर ये भी खराब आते हैं तो रेट की संभावनाएं और बढ़ सकती हैं.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी 80 अंकों की मजबूती के साथ 22,700 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 150 अंकों की मजबूती दिखा रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट एक सीमित दायरे में ट्रेड कर रहा है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 250 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी चौथाई परसेंट की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चा तेल गुरुवार को 2% से ज्यादा टूट गया, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर के नीचे 81.60 डॉलर प्रति बैरल के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है. WTI क्रूड भी 77.55 डॉलर प्रति बैरल के करीब है.

कच्चे तेल की कीमतों पर अमेरिका में भंडार बढ़ने और फेड की ओर से रेट कट जल्दी नहीं किए जाने की खबरों से दबाव बना है.

सोने और चांदी की कीमतों में ज्यादा हलचल नहीं है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का जून वायदा 1 डॉलर की मजबूती के साथ 2,367.60 डॉलर प्रति आउंस पर है, जबकि चांदी हल्की नरमी के साथ 31.230 डॉलर प्रति आउंस के करीब है.

खबरों में शेयर

  • Sunteck Realty: कंपनी ने शेयरधारकों की मंजूरी के बाद प्राइवेट प्लेसमेंट और इक्विटी शेयर जारी करके 2,250 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी

  • Jio Financial Services: कंपनी ने बीटा वर्जन में जियो फाइनेंस ऐप को पेश किया है

  • Hero MotoCorp: कंपनी ने स्प्लेंडर+ मॉडल को दिल्ली में 82,911 रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया

  • Aarti Industries: बोर्ड ने 17 जून से सुयोग कल्याणजी कोटेचा को CEO नियुक्त किया. CEO राजेंद्र वी गोगरी कंपनी के अध्यक्ष और MD बने रहेंगे.

  • Tube Investments: कंपनी की शाखा ने 185 करोड़ रुपये में IPLTech इलेक्ट्रिक में 23.69% हिस्सेदारी खरीदी, कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 89.46% हुई

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT