ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से मिले-जुले संकेत, ये शेयर रहेंगे फोकस में

GIFT निफ्टी हल्की फुल्की बढ़त के साथ 22,670 के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:27 AM IST, 26 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले हैं. अमेरिकी बाजारों में गुरुवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली है, जबकि आज, शुक्रवार की सुबह अमेरिकी फ्यूचर्स मजबूती के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं. जबकि एशियाई बाजार बढ़त के साथ खुले हैं. कच्चा तेल हल्की मजबूती के साथ 89 डॉलर के ऊपर है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड में हल्की बढ़त है और ये 4.71% पर आ गई है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

गुरुवार को अमेरिका ने पहली तिमाही की GDP ग्रोथ का आंकड़ा जारी किया, जो कि 1.6% रहा, जबकि अनुमान 2.4% का था. पहली तिमाही के लिए GDP ग्रोथ का ये आंकड़ा दो साल में सबसे खराब है. इसका असर अमेरिकी बाजारों पर चौतरफा गिरावट के रूप में दिखा.

डाओ जोंस 375 अंक (-0.98%) फिसलकर बंद हुआ. नैस्डेक में भी 101 अंकों (-0.64%) गिरावट रही. S&P 500 भी 23 अंक (-0.46%) गिरकर बंद हुआ. मेटा के खराब नतीजों की वजह से शेयर 11% टूटा, इसने भी बाजार पर दबाव बनाया. इसके अलावा एल्फाबेट, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी हल्की फुल्की बढ़त के साथ 22,670 के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. जापान का बाजार निक्केई 170 अंकों की तेजी के साथ कारोबार करता दिख रहा है, चीन का शंघाई कंपोजिट भी 0.50% की मजबूती दिखा रहा है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 1.50% ऊपर है, कोरिया का बाजार कोस्पी भी 1% की तेजी दिखा रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

गुरुवार को कच्चे तेल में रिकवरी देखने को मिली है, ब्रेंट क्रूड 89 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार कर रहा है. WTI क्रूड 83.80 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड करता दिख रहा है. सोना और चांदी रिकवरी देखने को मिली है. डॉलर में गिरावट की वजह से सोना 3 हफ्ते के निचले स्तर से रिकवर हुआ. सोने का जून वायदा 2,346 डॉलर प्रति आउंस के करीब कारोबार कर रहा है, चांदी का मई वायदा 27.44 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है.

खबरों में शेयर

  • Interglobe Aviation: कंपनी ने 30 एयरबस A350-900 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है, कंपनी के पास अतिरिक्त 70 एयरबस A350 फैमिली एयरक्राफ्ट की खरीदने के राइट्स हैं.

  • LIC: कंपनी बोर्ड ने LIC (लंका) में 14 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है. हालांकि इस फैसले को IRDA और श्रीलंका के केंद्रीय बैंक से मंजूरी मिलना बाकी है.

  • RITES: कंपनी ने रेल फ्रा टेलीकॉम के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए अल्ट्राटेक डेवलपर के साथ एक MoU किया है.

  • PSP Projects: कंपनी ने QIBs को 670 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 36 लाख शेयर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है

  • Biocon: NCLT ने बायोकॉन फार्मा के साथ बायोफ्यूजन थेराप्यूटिक्स के विलय की योजना को मंजूरी दे दी

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT