भारतीय बाजारों की शुरुआत आज हल्की फुल्की सुस्ती के साथ हो सकती है. ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले-जुले हैं. अमेरिकी बाजारों के मन से ब्याज दरें बढ़ने का खतरा खत्म होने लगा है, जिससे बाजार बुधवार को भी बढ़त के साथ बंद हुए, लेकिन एशियाई बाजारों में आज मूड-माहौल थोड़ा सा बिगड़ा हुआ है, जितने भी बाजार खुले हैं, सभी में गिरावट है. कच्चा तेल थोड़ा और नरम हुआ है.
महंगाई के आंकड़ों से उत्साहित अमेरिकी बाजारों ने बुधवार को भी तेजी का साथ नहीं छोड़ा, डाओ जोंस में लगातार चौथे दिन तेजी रही, ये 164 अंकों की बढ़त के साथ 34,991.21 पर बंद हुआ, हालांकि इंट्राडे में ये 35,000 के पार भी गया. S&P500 और नैस्डेक में भी तेजी रही, हालांकि ये तेजी बहुत ज्यादा नहीं रही.
अमेरिका की महंगाई के बाद अक्टूबर का प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (PPI) यानी थोक महंगाई दर में 0.5% की गिरावट दर्ज की गई है, जो कि अप्रैल 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है. अक्टूबर में PPI 1.3% रही है, जबकि सितंबर में ये 2.2% रही थी. दूसरी तरफ अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड एक बार फिर बढ़कर 4.52% पर आ गई है, जबकि एक दिन पहले ये 4.5% के नीचे फिसल गई थी.
GIFT निफ्टी की शुरुआत भी हल्की फुल्की बढ़त के साथ हुई है, फिलहाल ये 19,750 के ऊपर ट्रेड कर रहा है, बाकी एशियाई बाजारों में जापान के बाजार निक्केई में 240 अंकों की गिरावट है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट 0.50% की कमजोरी दिखा रहा है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 250 अंक नीचे कारोबार कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी चौथाई परसेंट की गिरावट के साथ खुला है.
कच्चे तेल की कीमतों में सुस्ती का आलम है, डिमांड घटने से भाव में 1% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है, ब्रेंट क्रूड अब 80 डॉलर प्रति बैरल तक फिसल गया है. WTI क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है. सोने और चांदी की कीमतें बिल्कुल फ्लैट हैं. सोने का दिसंबर वायदा 1960 डॉलर प्रति आउंस पर ही टिका हुआ है और चांदी भी 23.35 डॉलर के इर्द-गिर्द ही घूम रही है.
Bajaj Finance: रिजर्व बैंक ने बजाज फाइनेंस पर eCOM, इंस्टा EMI कार्ड के जरिए लोन मंजूर करने और लौन बांटने पर तुरंत प्रभाव से पाबंदी लगा दी है. RBI ने कहा कि कंपनी की ओर से रिजर्व बैंक की संतुष्टि के मुताबिक कमियों को दूर करने के बाद वह इन प्रतिबंधों की समीक्षा करेगा.
TCS: कंपनी ने अपने 17,000 करोड़ रुपये के बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर तय की है, कंपनी 4,150 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 4.09 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी.
Dabur: कंपनी की दो विदेशी सब्सिडियरीज, डाबर इंटरनेशनल और डर्मोविवा स्किन एसेंशियल्स को अमेरिकी अदालत में दायर कई मुकदमों में प्रतिवादी के रूप में हटा दिया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनके हेयर-रिलैक्सर उत्पादों से ओवैरियन कैंसर, गर्भाशय कैंसर और दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं.
IIFL Finance: कंपनी की शाखा IIFL Samasta Finance में NBFC राइट्स इश्यू के जरिए 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसमें कंपनी 16.74 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर 7,47,94,315 फुली पेड अप इक्विटी शेयरों को खरीदेगी
RateGain Travel Technologies: कंपनी ने 15 नवंबर को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन प्लेसमेंट इश्यू खोला है. फ्लोर प्राइस 676.66 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.