आज भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले-जुले हैं. अमेरिकी बाजारों में बुधवार को मिक्स्ड ट्रेड देखने को मिला. डाओ जोंस में बीते सात सेशन से चली आ रही तेजी पर ब्रेक लगा, लेकिन नैस्डेक और S&P500 में लगातार 9वें दिन ये तेजी जारी रही है. बड़ी हलचल कच्चा तेल और सोने की कीमतों में देखने को मिल रही है, इसके अलावा अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड में भी गिरावट का ट्रेंड जारी है.
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. डाओ जोंस में लगातार सात दिनों से चली आ रही तेजी थम गई. डाओ करीब 200 अंकों की रेंज में कारोबार करने के बाद 40 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ, लेकिन नैस्डेक में 2 साल की सबसे अच्छी तेजी बुधवार को भी बरकरार रही है, नैस्डेक 11 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 9वें दिन चढ़कर बंद हुआ है. S&P500 में भी बुधवार को 8 अंकों की मामूली सी बढ़त रही.
अमेरिकी बाजारों के लिए इस वक्त कोई बड़ा ट्रिगर सामने नहीं है, हालांकि 10 साल की बॉन्ड यील्ड में तेजी अब काफी हद ठंडी पड़ चुकी है, 5% से से ऊपर निकलने के बाद अब ये वापस से 4.5% पर आ गई है. इससे अमेरिकी बाजारों को इससे थोड़ा सपोर्ट जरूर मिला है. दूसरी तरफ बुधवार को फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण से बाजारों को कुछ खास हाथ नहीं लगा. पॉवेल ने ब्याज दरों को लेकर कोई संकेत नहीं दिया.
GIFT निफ्टी की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई है, फिलहाल ये 19,500 के ऊपर ट्रेड करता हुआ दिख रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. जापान के बाजार निक्केई में जबरदस्त तेजी है, ये 280 अंकों से ज्यादा उछलकर कारोबार कर रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट बिल्कुल फ्लैट है. हॉन्ग कान्ग के बाजार हैंग सेंग में 0.50% तक की सुस्ती है. कोरिया का बाजार कोस्पी चौथाई परसेंट मजबूत है.
कच्चे तेल की धार कमजोर हुई है, भाव लगातार गिर रहे हैं. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड अब 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया है और ये 79.90 के आस-पास ट्रेड कर रहा है, WTI क्रूड में भी गिरावट है ये 75 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. सोने और चांदी की चमक भी फीकी पड़ी है, सोने का दिसंबर वायदा 20 डॉलर टूटकर 1955 डॉलर प्रति आउंस पर कारोबार कर रहै, चांदी में भी हल्की सुस्ती है, ये 22.60 डॉलर प्रति आउंस के इर्द-गिर्द घूम रही है.
Pidilite Industries: कंपनी 10 करोड़ रुपये में पारग्रो इन्वेस्टमेंट्स का अधिग्रहण करके छोटे साइज के रिटेल लोन देने के लिए लेंडिंग बिजनेस की शुरुआत करेगी. कंपनी की योजना अगले दो साल में लेंडिंग बिजनेस में 100 करोड़ रुपये तक निवेश करने की योजना है.
Biocon: यूनिट बायोकॉन बायोलॉजिक्स भारत में नॉन-कोर ब्रैंडेड बिजेनस एरिस लाइफसाइंसेज को बेचेगी. त्वचाविज्ञान और नेफ्रोलॉजी ब्रैंडेड फॉर्मूलेशन बिजनेस का 366 करोड़ रुपये में विनिवेश किया जाना है, विनिवेश नवंबर 2023 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है.
Titagarh Rail Systems: कंपनी के बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 700 करोड़ रुपये तक पूंजी जुटाने को मंजूरी दी है.
HDFC Life: कंपनी को इनपुट टैक्स क्रेडिट का गलत तरीके से फायदा लेने के लिए हैदराबाद के सेंट्रल टैक्स कमिश्नरेट से 20 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला है.
Gujarat Narmada Valley Fertilisers & Chemicals: कंपनी ने 770 रुपये प्रति शेयर पर 84 लाख इक्विटी शेयर या 5.46% हिस्सेदारी की बायबैक की घोषणा की है. बायबैक प्राइस शेयर के क्लोजिंग प्राइस 692.4 रुपये से 11.2% प्रीमियम पर है.