ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों में आज भी जारी रह सकती है तेजी, अच्छे हैं ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी की शुरुआत हल्की मजबूती के साथ हुई है. ये करीब 25 अंकों की मजबूती के साथ 18,361 पर खुला है और इसी के इर्द-गिर्द टिके रहने की कोशिश कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:23 AM IST, 23 May 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए आज ग्लोबल मार्केट्स से मिले जुले संकेत हैं. डेट सीलिंग की चिंता अमेरिकी बाजारों से नहीं जा रही है. सोमवार को अमेरिकी बाजारों में उतार चढ़ाव के साथ कामकाज हुआ. एशियाई बाजारों की शुरुआत हल्की मजबूती के साथ हुई है.

अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार

डाओ जोंस दिन की ऊंचाई से करीब 200 अंक फिसलकर 140 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ है. हालांकि नैस्डेक 63 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ, S&P500 एकदम सपाट बंद हुआ है. लेकिन फ्यूचर्स मार्केट्स में तेजी दिख रही है, डाओ फ्यूचर्स करीब 100 अंकों की और नैस्डेक फ्यूचर्स करीब 50 अंकों की मजबूती के साथ कामकाज कर रहा है.

एशिया की हल्की मजबूती शुरुआत

एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी की शुरुआत हल्की मजबूती के साथ हुई है. ये करीब 25 अंकों की मजबूती के साथ 18,361 पर खुला है और इसी के इर्द-गिर्द टिके रहने की कोशिश कर रहा है. जापान के बाजार निक्केई में आज भी जोरदार तेजी है, 200 अंकों से ज्यादा मजबूती का साथ कारोबार कर रहा है. चीन के बाजार करीब 0.50% की मजबूती के साथ खुले हैं.हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में हल्की कमजोरी है लेकिन कोरिया के बाजार कोस्पी में 0.50% की मजबूती है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चा तेल में मामूली बढ़त है, ब्रेंट क्रूड 0.50% की मजबूती के सीथ 76.40 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास कारोबार कर रहा है. नायमेक्स क्रूड 0.60% की मजबूती के साथ 72.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. सोने की कीमतों में आज भी हल्की नरमी है, अंतरराष्ट्रीय सोना करीब 14 डॉलर की गिरावट के साथ 1,964 डॉलर प्रति आउंस पर कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी में पौना परसेंट की सुस्ती है, चांदी 24 डॉलर प्रति आउंस के भी नीचे फिसल गई है और फिलहाल 23.68 पर ट्रेड कर रही है.

नतीजे आज (Results Today)

  • NMDC

  • Biocon

  • Dixon Technologies (India)

  • Amara Raja Batteries

  • JSW Energy

  • Fortis Healthcare

  • Varroc Engineering

  • Bajaj Electricals

  • Ashok Leyland

  • Unichem Laboratories

इन शेयरों पर रखें नजर (Stocks To Watch)

  • Vedanta: कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 6,877 करोड़ रुपये के कुल खर्च के साथ 18.50 रुपये प्रति शेयर के पहले अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की.

  • JSW Steel: नेशनल स्टील एंड एग्रो इंडस्ट्रीज के लिए कंपनी की सब्सिडियरी JSW स्टील कोटेड प्रोडक्ट्स की समाधान योजना को NCLT ने मंजूरी दे दी है. कंपनी ने भारत में कोल्ड रोल्ड ग्रेन ओरिएंटेड इलेक्ट्रिकल स्टील मैन्युफैक्चरिंग ज्वाइंट वेंचर के लिए JFE स्टील, जापान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए हैं

  • Coal India: कोयला उद्योग के लिए ज्वाइंट बाईपार्टी कमिटी ने 1 जुलाई, 2021 से प्रभावी पांच साल की अवधि के लिए राष्ट्रीय कोयला मजदूरी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने इसके लिए 1 जुलाई, 2021 से मार्च 31, 2023 तक 21 महीनों के लिए 9,252.24 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

  • ITI: कंपनी को BSNL नेटवर्क के पश्चिम क्षेत्र में 23,633 साइट्स के लिए 4G नेटवर्क की योजना, इंजीनियरिंग, आपूर्ति, स्थापना, कमीशनिंग और AMC के लिए BSNL से 3,889 करोड़ रुपये का एडवांस परचेंज ऑर्डर मिला है

  • Reliance Industries/Bharti Airtel/Vodafone Idea: TRAI के आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो ने 3.05 मिलियन ग्राहक हासिल किए, जबकि भारती एयरटेल ने मार्च में 1.03 मिलियन यूजर्स जोड़े. महीने के दौरान वोडाफोन आइडिया ने 1.21 मिलियन यूजर्स गंवाए

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT