मई 2025 की छमाही समीक्षा में MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में कोरोमंडल इंटरनेशनल (Coromandel International Ltd. ) और FSN E-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures Ltd.) यानी नायका (Nykaa) को शामिल किया गया है. ये बदलाव 30 मई 2025 को बाजार बंद होने के बाद प्रभावी होंगे. इंडेक्स से किसी भी शेयर को हटाया नहीं गया है.
ब्रोकरेज हाउस IIFL ऑल्टरनेट रिसर्च ने कोरोमंडल, नायाका और वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) को शामिल करने का अनुमान लगाया था, जबकि थर्मैक्स लिमिटेड को बाहर किए जाने की संभावना थी. IIFL रिसर्च के मुताबिक, कोरोमंडल के शामिल होने से 227 मिलियन डॉलर का इनफ्लो हो सकता है. जबकि नायका में 181 मिलियन डॉलर का इनफ्लो हो सकता है.
MSCI इंडिया डोमेस्टिक इंडेक्स: कोरोमंडल इंटरनेशनल और GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को जोड़ा गया है, इससे सोना BLW प्रीसिजन फोर्जिंग को हटाया गया है.
MSCI इंडिया लार्ज कैप इंडेक्स: इस इंडेक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
MSCI इंडिया मिडकैप इंडेक्स: कोरोमंडल इंटरनेशनल और FSN E-कॉमर्स वेंचर्स को जोड़ा गया है. इंडेक्स से कोई भी शेयर निकाला नहीं गया है.
MSCI इंडिया स्मॉलकैप इंडेक्स में 11 शेयरों को जोड़ा गया है, जिसमें टाटा टेक्नोलॉजीज, AWL एग्री बिजनेस, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज, ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, साई लाइफ साइंसेज, इंटरनेशनल जेमोलॉजिक लेबोरेटरी, डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर, सैगिलिटी इंडिया लिमिटेड, गोदरेज एग्रोवेट और एक्मे सोलर होल्डिंग्स शामिल हैं.
MSCI इंडिया स्मॉलकैप इंडेक्स में 21 शेयरों को हटाया भी गया है. जिसमें कोरोमंडल इंटरनेशनल, गोदरेज इंडस्ट्रीज, श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी, गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स और टीमलीज सर्विसेज शामिल है.
MSCI इंडिया डोमेस्टिक स्मॉल कैप इंडेक्स में 12 नए शेयरों को जोड़ा गया है जबकि 21 को हटाया गया है. जिनको जोड़ा गया है, उनमें एक्मे सोलर होल्डिंग्स, ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, AWL एग्री बिजनेस, डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर, गोदरेज एग्रोवेट, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज, इंटरनेशनल जेमोलॉजिक लेबोरेटरी, ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी, प्रीमियर एनर्जीज, सैगिलिटी इंडिया, साई लाइफ साइंसेज और सोना BLW प्रीसिजन फोर्जिंग्स शामिल हैं.
जिन शेयरों को हटाया गया है, आरती ड्रग्स, ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स, कोरोमंडल इंटरनेशनल, E2E नेटवर्क, गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स, गोदरेज इंडस्ट्रीज, ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज, गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स, हाइडलबर्ग सीमेंट इंडिया, हेमिस्फेयर प्रॉपर्टीज इंडिया, मॉस्चिप टेक्नोलॉजीज, NOCIL, ऑर्किड फार्मा, उड़ीसा मिनरल्स डेवलपमेंट कंपनी, पैसालो डिजिटल, पटेल इंजीनियरिंग, प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स, रोसारी बायोटेक, शेयर इंडिया सिक्योरिटीज, और श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी शामिल हैं.