ADVERTISEMENT

MSCI ने अदाणी ग्रुप शेयरों के कवरेज पर लगी 'रोक' हटाई, शेयरों ने लगाई दौड़

MSCI ने साफ किया है कि इंडेक्स रिव्यू में बदलावों को लागू किया जाएगा, जिसकी शुरुआत अगस्त 2024 के इंडेक्स रिव्यू से शुरू होगी
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी10:43 AM IST, 13 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर MSCI ने अदाणी कंपनियों के शेयरों के कवरेज पर लगी रोक हटा ली है. MSCI ने कंपनियों के बिजनेस ऑपरेशंस में ताजा घटनाक्रमों को देखते हुए ये फैसला किया है. ये अदाणी ग्रुप कंपनियों के लिए एक अच्छी खबर है.

बदलावों में कौन कौन से फैक्टर शामिल होंगे

MSCI ने साफ किया है कि इंडेक्स रिव्यू में बदलावों को लागू किया जाएगा, जिसकी शुरुआत अगस्त 2024 के इंडेक्स रिव्यू से शुरू होगी. जिसमें शेयरों की संख्या में फेरबदल (NOS), अदाणी ग्रुप और उससे जुड़ी सिक्योरिटीज के फॉरेन इन्क्लूजन फैक्टर (FIS) और डोमेस्टिक इन्क्लूजन फैक्टर (DIF) शामिल हैं.

MSCI अदाणी एनर्जी की ओर से हाल में जुटाए गए पैसों और अदाणी एंटरप्राइजेज के प्रस्तावित पूंजी जुटाने की योजनाओं पर विचार करेगा. 2024 की शुरुआत में, MSCI ने अदाणी की दो कंपनियों को ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स से हटा दिया था.

QIP के जरिए फंड जुटाने की योजना

आपको बता दें कि जुलाई में अदाणी एनर्जी के QIP को लॉन्च किया गया था, जिसे शानदार रिस्पॉन्स मिला. QIP में बेस साइज की तुलना में करीब 6 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी ने QIP के जरिए 8,373 करोड़ रुपये जुटाए गए. अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस QIP से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल ट्रांसमिशन एसेट्स, स्मार्ट मीटरिंग बिजनेस और कर्ज चुकाने में करेगी.

दूसरी ओर, अदाणी एंटरप्राइजेज की शेयर सेल के जरिए करीब 1.2 बिलियन डॉलर या 120 बिलियन रुपये जुटाने पर विचार कर रही है. अदाणी एंटरप्राइजेज क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट यानी QIP के जरिए पूंजी जुटाने की कोशिश कर सकती है.

अदाणी ग्रुप शेयरों में तेजी

MSCI की ओर से इस स्पष्टीकरण के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. अदाणी के शेयरों में 2-4.5% की तेजी है.

ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि MSCI अदाणी ग्रुप की सिक्योरिटीज की मॉनिटरिंग जारी रखेगा, जिसमें फ्री फ्लोट से जुड़ी सिक्योरिटीज भी शामिल हैं, और अगर बाद में उचित लगा तो इसके बारे में जानकारी दी जाएगी.

इन सिक्योरिटीज के लिए विदेशी और घरेलू इन्क्लूजन फैक्टर्स की घोषणा अगस्त 2024 इंडेक्स रिव्यू के साथ की गई थी. ये सभी बदलाव 30 अगस्त को मार्केट क्लोजिंग के बाद से लागू हो जाएंगे.

इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स में भारत का वेटेज मई में 18.8% से बढ़कर रिकॉर्ड 19.8% हो गया, जबकि चीन का वेटेज 24.7% से घटकर 24.2% हो गया है.

MSCI ने अपनी अगस्त की समीक्षा के तहत इमर्जिंग मार्केट्स के लिए अपने ग्लोबल इंडेक्स में सात भारतीय शेयरों को जोड़ा है. MSCI इंडिया इंडेक्स में जिन सात शेयरों को शामिल किया जाएगा वो हैं - RVNL, वोडाफोन आइडिया, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया), ऑयल इंडिया, ओरेकल फाइनेंशियल, प्रेस्टीज एस्टेट्स और जायडस लाइफसाइंसेज. इस लिस्ट से बंधन बैंक को बाहर रखा गया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT