ADVERTISEMENT

Multibagger Stock: 1533% रिटर्न! JSW एनर्जी के शेयर ने 1 लाख के बना दिए 16 लाख रुपये.. आज भी 3% उछला, क्‍या करें निवेशक?

Multibagger Stock in Energy Sector: हाल ही में कंपनी ने ₹2/शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया है, जिसका रिकॉर्ड डेट 6 जून था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:11 AM IST, 09 Jun 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

JSW एनर्जी ने शेयर बाजार में शानदार रिटर्न देकर निवेशकों को चौंका दिया है. 12 जून 2020 को इसका शेयर करीब ₹48 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि 20 सितंबर 2024 को ये ₹784 के स्तर तक पहुंच गया. यानी इसने लगभग 1533% का रिटर्न दिया.

अगर किसी निवेशक ने सवा चार साल पहले ₹1 लाख लगाए होते, तो उनकी वैल्यू अब करीब ₹16.33 लाख हो गई होती.

हालांकि, पिछले कुछ महीने में ये शेयर गिरावट के दौर से गुजरा और फरवरी 2025 में ₹440 से भी नीचे चला गया था. लेकिन उसके बाद से ये फिर रिकवरी मोड में है और अभी करीब ₹538 पर ट्रेड कर रहा है.

हाल ही में कंपनी ने ₹2/शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया है, जिसका रिकॉर्ड डेट 6 जून था.

परफॉर्मेंस रिपोर्ट

  • 1 महीना: 13.7%

  • 3 महीने: 3.46%

  • 1 साल: -16.96%

  • 3 साल: 114.72%

  • 5 साल: 1016.01%

JSW एनर्जी फंडामेंटल्स

  • मार्केट कैप: ₹91,382 करोड़

  • P/E रेश्‍यो: 46.8

  • ROCE: 6.80%

  • ROE: 8.10%

रिन्‍युएबल सेगमेंट में आक्रामक विस्तार

JSW एनर्जी ने हाल ही में 281 मेगावाट का रिन्‍युएबल प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिससे इसकी कुल क्षमता बढ़कर 12,499 मेगावाट हो गई है. इसमें 55% हिस्सा रिन्‍युएबल एनर्जी का है.

साथ ही, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी के साथ 25 साल का पावर पर्चेज एग्रीमेंट (PPA) भी किया गया है, जो 250 मेगावाट विंड एनर्जी के लिए है. ये प्रोजेक्ट 24 महीने में चालू होने की उम्मीद है.

ब्रोकरेज की राय: क्या करें निवेशक?

Morgan Stanley ने JSW एनर्जी पर Overweight रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹608 बताया है. यानी अभी भी इसमें 15% से ज्यादा अपसाइड की गुंजाइश है. लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स इस शेयर को होल्ड कर सकते हैं. कुछ एनालिस्‍ट Overweight रेटिंग के मुताबिक खरीदने की भी सलाह भी देते हैं. रिन्‍युएबल सेगमेंट में कंपनी की आक्रामक रणनीति इसकी वैल्यू बढ़ा सकती है.

JSW के शेयर सोमवार सुबह 11:10 बजे करीब 3% की उछाल के साथ 538 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे.

JSW एनर्जी ने बीते वर्षों में जो रिटर्न दिए हैं, वह इसे एक Multibagger स्टॉक बना देता है. शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव के बावजूद कंपनी की रिन्‍युएबल पर फोकस और मजबूत प्रोजेक्ट पाइपलाइन इसे लॉन्ग टर्म के लिए आकर्षक विकल्प बनाती है.

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है. इसे किसी भी तरह से निवेश की सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए. निवेश के लिए फाइ‍नेंशियल एडवाइजर की राय लें.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT