ADVERTISEMENT

NSE ने लॉन्च किए 4 नए इंडेक्स, 8 अप्रैल से हो सकेगी ट्रेडिंग

इन नए इंडेक्स में निफ्टी टाटा ग्रुप 25% कैप, निफ्टी 500 मल्टीकैप इंडिया मैन्युफैक्चरिंग, निफ्टी 500 मल्टीकैप इंफ्रास्ट्रक्चर और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर शामिल हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:05 PM IST, 03 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 4 नए इंडेक्स लॉन्च किए हैं जो 8 अप्रैल से कारोबार के लिए खुलेंगे. इन नए इंडेक्स में निफ्टी टाटा ग्रुप 25% कैप, निफ्टी 500 मल्टीकैप इंडिया मैन्युफैक्चरिंग, निफ्टी 500 मल्टीकैप इंफ्रास्ट्रक्चर और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर शामिल हैं.

बुधवार को जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक मल्टीकैप इंडेक्स 50:30:20 के स्ट्रक्चर को फॉलो करेंगे.

NSE ने चार नए इंडेक्स लॉन्च किए

  • निफ्टी टाटा 25 कैप

  • निफ्टी मल्टीकैप इंडिया मैन्युफैक्चरिंग

  • निफ्टी मल्टीकैप इंफ्रास्ट्रक्चर

  • निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर

नोट: 8 अप्रैल से इन इंडेक्स में ट्रेडिंग की जा सकेगी

वेटेज हर शेयर के फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन पर आधारित होगा. लार्ज कैप सेगमेंट में ओवरऑल वेट 50%, मिड कैप में 30% और स्मॉल कैप सेगमेंट में 20% पर तय किया गया है. एक्सचेंजेज ने रिलीज में कहा कि इंडेक्स रीबैलेंसिंग के समय पर स्टॉक वेट की सीमा 10% पर तय की गई है. ये निफ्टी टाटा ग्रुप 25% कैप पर अप्लाई नहीं होता.

निफ्टी 500 मल्टीकैप इंडिया मैन्युफैक्चरिंग

इंडेक्स चुनिंदा लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की परफॉर्मेंस ट्रैक की जाएगी. इंडेक्स में 75 कंपनियां होंगी. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स वेटेज के मामले में टॉप पर मौजूद हैं.

निफ्टी 500 मल्टीकैप इंफ्रास्ट्रक्चर

इंडेक्स में चुनिंदा लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप की परफॉर्मेंस को ट्रैक किया जाएगा. इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी 75 कंपनियां शामिल होंगी. इनमें लार्सन एंड टर्बो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल वेटेज के मामले में टॉप कंपनियां होंगी.

निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर

ये इंडेक्स हेल्थकेयर सेक्टर में चुनिंदा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के प्रदर्शन को ट्रैक करेगा. इंडैक्स में 30 कंपनियां होंगी. वेटेज के मामले में मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, ल्यूपिन और अरबिंदो फार्मा टॉप कंपनियां होंगी.

निफ्टी टाटा ग्रुप 25% कैप

इंडेक्स में टाटा ग्रुप की कंपनियों को ट्रैक किया जाएगा. शेयरों की रीबैलेंसिंग और इंडेक्स में बदलाव के समय इंडेक्स के वेटेज पर 25% की सीमा रखी गई है. इंडेक्स को इंडेक्स फंड्स के लॉन्च, फंड पोर्टफोलियो की बेंचमार्किंग और स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें 11 कंपनियां होंगी. TCS, टाटा मोटर्स और टाइटन शामिल हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT