NBCC इंडिया की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने डाउन टाउन सरोजिनी नगर, नई दिल्ली में 1,342 करोड़ रुपये में अपने पूरे कमर्शियल स्पेस को ई-ऑक्शन में बेच दिया है.
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs) की ओर से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में कार्य करते हुए, कंपनी ने लगभग 3.52 लाख वर्ग फुट इन्वेंट्री को एक प्राइवेट कंपनी को बेच दिया है, जिसकी कुल वैल्यू 1,342.3 करोड़ रुपये है.
NBCC ने ई-ऑक्शन के जरिये करीब 3.64 लाख वर्ग फुट कमर्शियल स्पेस बेचा है, जिसकी कुल सेल्स वैल्यू 1,390.9 करोड़ रुपये है.
NBCC शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने पर विचार कर रही है, जिसकी मंजूरी 31 अगस्त की बोर्ड बैठक में लिया गया है.
कंपनी ने 2024 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए प्रॉफिट में 38% YoY ग्रोथ हासिल की थी, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 77.4 करोड़ रुपये की तुलना में 107.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.