ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत बेहद खराब, ये शेयर आज हलचल में रहेंगे

GIFT निफ्टी में 225 अंकों से ज्यादा टूटा हुआ है और 24,160 के इर्द-गिर्द कामकाज कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई 1,000 अंकों से ज्यादा टूटा हुआ है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:06 AM IST, 25 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बजट ने जो दबाव बाजार पर बनाया है, वो बीते दो दिनों से जारी है, इस बीच ग्लोबल संकेत भी आज बहुत खराब है. अमेरिका में बुधवार को भी टेक शेयरों की पिटाई का सिलसिला जारी रहा, जिसकी वजह से अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. अमेरिकी फ्यूचर्स हालांकि आज सुबह हल्की फुल्की बढ़त के साथ ट्रेड करते दिख रहे हैं.

डाओ फ्यूचर्स और नैस्डेक फ्यूचर्स दोनों में ही 50-60 अंकों की बढ़त दिख रही है. आज सुबह खुले एशियाई बाजार भी लाल रंग में रंगे हुए हैं. जापान का बाजार निक्केई तो 3% तक टूटा है. कमोडिटीज में सुस्ती जारी है, कच्चा तेल 82 डॉलर के नीचे फिसल चुका है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.26% पर स्थिर है.

FPIs, DIIs

बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 5,130.9 करोड़ रुपये की बिकवाली, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,137.3 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं

अमेरिकी बाजारों का हाल

टेक और सेमीकंडक्टर शेयरों के दम पर बीते कुछ महीनों से जो तेजी अमेरिकी बाजारों में दिख रही थी, अब वो तेजी गायब हो चुकी है. S&P 500 और नैस्डेक लगातार टूट रहे हैं. बुधवार को नैस्डेक 655 अंक (3.64%) टूटा है, जबकि S&P500 भी 129 अंकों की भारी भरकम गिरावट के साथ बंद हुआ है. S&P500 में एक दिन में इतनी बड़ी गिरावट दिसंबर 2022 के बाद पहली बार देखने को मिली है.

दोनों ही इंडेक्स में गिरावट की वजह रही, अल्फाबेट और टेस्ला के बेहद खराब नतीजे, जिसने निवेशकों का भरोसा हिला दिया. टेस्ला के शेयरों में बुधवार को 12.3% की गिरावट रही, जो कि सितंबर 2020 के बाद से सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट है. जबकि गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट 5% टूटी जो कि 31 मई के बाद सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट है. डाओ जोंस 504 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 40,000 के नीचे फिसलकर 39,853.87 पर बंद हुआ.

एशियाई बाजारों का हाल

आज सभी सभी एशियाई बाजारों में भारी गिरावट है, GIFT निफ्टी में 225 अंकों से ज्यादा टूटा हुआ है और 24,160 के इर्द-गिर्द कामकाज कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई 1,000 अंकों से ज्यादा टूटा हुआ है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट भी 0.75% नीचे है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग भी 1% तक गिरा हुआ है, यही हाल कोरिया के बाजार कोस्पी का है, ये 1.75% तक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी बनी हुई है, ये फिलहाल डेढ़ महीने के निचले स्तर पर है. बेंचमार्क ब्रेंट कूड 82 डॉलर के नीचे 81.30 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड भी फिसलकर 77.26 डॉलर प्रति बैरल के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है. सोने और चांदी की कीमतें भी फिसली हैं, सोने का अगस्त वायदा आज सुबह 40 डॉलर की कमजोरी के साथ 2,400 डॉलर के नीचे फिसल गया है. चांदी के भाव भी 29 डॉलर प्रति आउंस के नीचे चले गए हैं.

खबरों में शेयर

  • SBI: बैंक ने UK के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय के साथ संयुक्त निवेश के रूप में 750 मिलियन पाउंड का एक नॉन-बाइंडिंग MoU किया है.

  • RBL Bank: हांगकांग स्थित बैरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया ने गुरुवार को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए अपनी पूरी 7.9% इक्विटी बेचकर कंपनी से बाहर निकलने की योजना बनाई

  • Shipping Corporation of India: कंपनी केंद्रीय और राज्य की कंपनियों और निजी संस्थाओं के साथ बिजनेस के मौके तलाशेगी

  • Dish TV: कंपनी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म और सहायक सेवाओं के लिए एक नई सब्सिडियरी कंपनी को मंजूरी दे दी

  • RVNL: कंपनी को 192 करोड़ रुपये की निर्माण परियोजना के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे से स्वीकृति पत्र मिला.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT