ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए बेहद खराब ग्लोबल संकेत, इन शेयरों पर रखें नजर

GIFT निफ्टी में 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट दिख रही है, फिलहाल ये 22,500 के ऊपर टिकने की कोशिश कर रहा है. ट्रंप के टैरिफ टेरर की वजह से पूरे एशियाई स्पेस में ही भारी दबाव देखने को मिल रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी07:41 AM IST, 28 Feb 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत बेहद खराब है. अमेरिकी बाजारों में गुरुवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है, एशियाई बाजार भी शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ खुले हैं. टैरिफ की तारीखों के ऐलान से डॉलर में जोरदार मजबूती लौटी है, डॉलर इंडेक्स 1% चढ़कर 107.24 पर पहुंच गया है. डॉलर इंडेक्स में ये ढाई महीने की सबसे बड़ी तेजी है. हालांकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.23% पर स्थिर है. डॉलर की मजबूती से कच्चे तेल, सोने और चांदी पर दबाव है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ की तारीखों का ऐलान कर दिया है. कनाडा और मैक्सिको पर 25% टैरिफ 4 मार्च से लागू हो जाएगा. जबकि चीन पर जिस पर पहले से ही टैरिफ लागू है, उस पर 10% का अतिरिक्त टैरिफ 4 मार्च से लागू होगा. इस अतिरिक्त 10% टैरिफ से चीन पर अब कुल टैरिफ 20% हो जाएगा. कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ 3 फरवरी को रोक दिया गया था, हालांकि ट्रंप ने तब भी कहा था कि वो इसे जरूर लागू करेंगे. ट्रंप ने कहा है कि बाकी देशों पर 2 अप्रैल से टैरिफ लागू किया जाएगा.

ट्रंप के टैरिफ की तारीखों के ऐलान से पूरी दुनिया के बाजारों में हाहाकार है. गुरुवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. डाओ जोंस 194 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. हालांकि इंट्राडे में डाओ 43,884 तक गया था, यानी ऊपरी स्तर से डाओ करीब 650 अंक टूटकर बंद हुआ है. नैस्डैक में 531 अंकों की भारी भरकम गिरावट रही है. नैस्डैक 4 महीने के निचले स्तर पर चला गया है. S&P500 में भी 1.59% की गिरावट रही है. मोटा मोटा देखा जाए तो तीनों ही इंडेक्स दिन के निचले स्तरों पर ही बंद हुए हैं.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट दिख रही है, फिलहाल ये 22,500 के ऊपर टिकने की कोशिश कर रहा है. ट्रंप के टैरिफ टेरर की वजह से पूरे एशियाई स्पेस में ही भारी दबाव देखने को मिल रहा है. जापान का बाजार निक्केई 1,100 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है, निक्केई अब 38,000 के नीचे फिसल गया है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट जिस पर टैरिफ की सबसे ज्यादा मार है, गिरावट के साथ खुला है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजाह हैंग सेंग भी 500 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी 2.5% से ज्यादा टूटा हुआ है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

टैरिफ की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है, ब्रेंट क्रूड 2% टूटकर 74 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया है. WTI क्रूड भी 70 डॉलर के नीचे फिसल गया. सोने का अप्रैल वायदा करीब 50 डॉलर टूटकर अब 2,885 डॉलर प्रति आउंस के करीब ट्रेड कर रहा है. चांदी वायदा भी 32 डॉलर प्रति आउंस के नीचे फिसल गई है.

खबरों में शेयर

  • Transrail Lighting: मुख्य रूप से ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट से 2,752 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर जीते हैं. YTD ऑर्डर इनफ्लो अब 7,400 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है.

  • Tata Power: टाटा पावर कंपनी की सोलर मैन्युफैक्चरिंग शाखा टीपी सोलर लिमिटेड ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन से लगभग 632 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है.

  • PNC Infratech: कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी हरदोई हाईवेज ने उत्तर प्रदेश में 864 करोड़ रुपये की सड़क परियोजना समय से पहले पूरी कर ली है. इसलिए कंपनी को NHAI से 14.2 करोड़ रुपये के बोनस की उम्मीद है

  • LIC: वित्त वर्ष 2020-21 के लिए महाराष्ट्र कर प्राधिकरण से GST, ब्याज और जुर्माने की राशि 480 करोड़ रुपये का डिमांड ऑर्डर मिला है.

  • RVNL: कंपनी को भुसावल-खंडवा लाइन पर ट्रेनों को भारी भार (3,000 टन) ले जाने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से एक नए पावर स्टेशन के निर्माण के लिए मध्य रेलवे से स्वीकृति पत्र हासिल हुआ है. इस प्रोजेक्ट की कीमत 136 करोड़ रुपये है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT