ADVERTISEMENT

आज कैसे खुलेंगे भारतीय बाजार, क्या हैं ग्लोबल संकेत, किन शेयरों में रहेगी हलचल

एशियाई बाजारों में मंगलवार सुबह की शुरुआत बेहद खराब हुई है. GIFT निफ्टी में 160 अंकों की बड़ी गिरावट है, फिलहाल ये 22,100 के ऊपर टिकने की कोशिश कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी07:32 AM IST, 04 Mar 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

सोमवार को भारतीय बाजार गिरकर बंद हुए. बाजारों में FPIs की बिकवाली जारी है. मंगलवार को भी भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे नहीं हैं क्योंकि सोमवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. आज सुबह खुले एशियाई बाजारों के सेंटीमेंट्स भी बिगड़े हुए हैं. ज्यादातर एशियाई मार्केट्स लाल निशान में हैं. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स हल्की सुस्ती के साथ 106.45 पर है. हालांकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड कमजोर होकर 4.12% पर आ गई है. कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर टूटी हैं और 12 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गईं हैं, सोने और चांदी की कीमतों में भी सुस्ती है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि 4 मार्च से मेक्सिको और कनाडा पर 25% का टैरिफ लागू हो जाएगा. चीन पर भी अतिरिक्त 10% टैरिफ भी लागू होगा. साथ ही ट्रंप ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि दुनिया के बाकी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होगा. इस ऐलान के बाद डाओ जोंस 1.5% टूटकर दिन के निचले स्तर 43,192.04 पर बंद हुआ. S&P 500 में भी 1.8% की गिरावट रही और ये 5,849.88 पर बंद हुआ. नैस्डैक सबसे ज्यादा 2.6% टूटकर 18,350.19 पर बंद हुआ.

सबसे ज्यादा पिटाई टेक्नोलॉजी सेक्टर की हुई, खासतौर पर उनकी जो कंपनियों आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और सेमीकंडक्टर्स से जुड़ी हुई हैं. Nvidia का शेयर 8.7% टूट गया और बियर मार्केट टेरिटरी में चला गया, इसके अलावा ब्रॉडकैम और सुपर माइक्रो कंप्यूटर में भी बड़ी गिरावटें देखने को मिलीं. टेस्ला का शेयर 2.84% टूटा, इंटेल में 4.17% की गिरावट रही, एप्पल 1.58% और AMD भी 1.63% टूटा.

सोमवार को इंस्टीट्यूट ऑफर सप्लाई मैनेजमेंट ISM ने मैन्युफैक्चरिंग डेटा जारी किए जिससे ये संकेत मिला कि फरवरी में अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ सुस्त हुई है. PMI गिरकर 50.3 पर आ गई है, जबकि जनवरी में ये 50.9 पर थी. डेटा ये साफ होता है कि नए ऑर्डर्स में कमी आई है और भविष्य में डिमांड में कमी आएगी. इस डेटा ने अमेरिका की आर्थिक ग्रोथ को लेकर चिंताएं पैदा कर दी हैं.

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में मंगलवार सुबह की शुरुआत बेहद खराब हुई है. GIFT निफ्टी में 160 अंकों की बड़ी गिरावट है, फिलहाल ये 22,100 के ऊपर टिकने की कोशिश कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई 900 अंक टूट चुका है, यानी इसें 2.5% तक इंट्राडे गिरावट आ चुकी है और ये 37,000 के नीचे फिसल चुका है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट निगेटिव खुला है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 325 अंकों की भारी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी निगेटिव खुला है, फिलहाल ये एक दायरे में ही घूम रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव दिख रहा है. रिपोर्ट्स आईं है कि OPEC+ अप्रैल में उत्पादन बढ़ाने की दिशा में कदम उठा सकता है, साथ ही मेक्सिको, कनाडा और चीन पर अमेरिका के टैरिफ लगाने से ग्लोबल ग्रोथ और तेल डिमांड पर असर पड़ने की आशंका है. इससे ब्रेंट क्रूड 2% टूटकर 12 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया. ब्रेंट क्रूड 71.60 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है, जबकि WTI क्रूड 68.37 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. ब्रेंट क्रूड सोमवार 6 दिसंबर के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ. जहां तक सोने और चांदी की बात है, इसमें सुस्ती है. सोने का अप्रैल वायदा 2,900 डॉलर प्रति आउंस के इर्द-गिर्द घूम रहा है, चांदी वायदा 32.153 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है.

खबरों में शेयर

  • Paytm: वन97 कम्युनिकेशंस ने अपने मर्चेंट पार्टनर्स के बीच डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए RBL बैंक के साथ साझेदारी की है

  • Sudarshan Chemical Industries: कंपनी ने जर्मनी स्थित ह्यूबैक ग्रुप का अधिग्रहण पूरा कर लिया है, जिससे इसकी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति 19 जगहों तक फैल जाएगी और रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी.

  • Ceat: कंपनी को श्रीलंका में अपनी सब्सिडियरी कंपनी CEAT OHT Lanka Pvt. को शुरू करने के लिए सर्टिफिकेट हासिल हुआ, जो क्षेत्रीय विस्तार का संकेत है.

  • Indian Energy Exchange: IEX का फरवरी महीने का ट्रेड वॉल्यूम एक साल पहले के मुकाबले 9% बढ़कर 9,622 मिलियन यूनिट हो गया, जबकि रीन्युएबल एनर्जी सर्टिफिकेट्स का 167% बढ़कर 16.37 लाख हो गया है

  • Prestige Estates: आयकर विभाग ने कंपनी के रजिस्टर्ड और शाखा कार्यालयों में अपनी तलाशी पूरी कर ली है. प्रेस्टीज एस्टेट्स ने कहा कि उसने पूरा सहयोग किया और मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराई

  • Azad Engineering: कंपनी ने QIP के जरिए 700 करोड़ रुपये जुटाए है, जिसके तहत 54.68 लाख शेयर 1,280 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आवंटित किए गए, जो 1,303.08 रुपये के फ्लोर प्राइस से 1.77% कम था.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT