भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे नहीं दिख रहे हैं. अमेरिकी बाजारों की तेजी पर ब्रेक लग गया है. ज्यादातर एशियाई बाजारों की शुरुआत काफी सुस्त हुई है. कच्चा तेल 74 डॉलर के करीब संभलने की कोशिश में जुटा है. हालांकि सोने और चांदी में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है. डॉलर इंडेक्स एक बार फिर मजबूत हुआ है और ये 103.95 पर आ चुका है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.19% पर है.
अमेरिकी बाजार लगातार 6 हफ्ते से मजबूती के साथ बंद हुए हैं, लेकिन अब लगता है कि मुनाफावसूली हावी हो रही है. सोमवार को डाओ जोंस में 344 अंकों की बड़ी गिरावट रही, ये 43,000 के नीचे 42,931.60 पर बंद हुआ. S&P500 में भी हल्की फुल्की गिरावट देखने को मिली. हालांकि नैस्डैक में मामूली बढ़त रही, क्योंकि Nvidia का शेयर 4% तक उछला है, जिससे इसकी मार्केट कैप 3.5 लाख करोड़ डॉलर पहुंच चुकी है.
अब अमेरिकी बाजारों में गिरावट की सबसे बड़ी वजह वहां कि बॉन्ड यील्ड थी. 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.2% के करीब आ चुकी है, जो कि साढ़े तीन महीने की ऊंचाई है. इसका मतलब ये हुआ कि बाजार जो पहले अनुमान लगा रहा था कि फेड बहुत तेजी से ब्याज दरों में कटौती करेगा, शायद अब ऐसा नहीं होगा. रफ्तार उतनी तेज नहीं होगी. इसी आशंका के चलते अमेरिकी बाजारों पर दबाव दिख रहा है.
GIFT निफ्टी की शुरुआत बिल्कुल फ्लैट हुई है, फिलहाल ये 24,800 के करीब टिकने की कोशिश कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई करीब 600 अंक या पौने दो परसेंट की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट बिल्कुल फ्लैट है, हॉन्क कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में करीब आधा परसेंट की तेजी है.
सोमवार को कच्चे तेल में करीब 1% की रिकवरी देखने को मिली, आज ब्रेंट क्रूड 74 डॉलर के ऊपर टिका हुआ है. WTI क्रूड हालांकि अब भी 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ही ट्रेड कर रहा है. सोने और चांदी में रिकॉर्ड तेजी है. सोने ने 2,755.30 डॉलर का नया रिकॉर्ड बनाया हालांकि इसके बाद इसमें हल्की मुनाफावसूली भी दिखी. फिलहाल ये 2,745 डॉलर प्रति आउंस के करीब ट्रेड कर रहा है, चांदी भी 12 साल के रिकॉर्ड हाई पर है, फिलहाल चांदी 34 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही है.
Epack Durable: कंपनी ने दुनिया भर के लिए भारत में एयर कंडीशनर और घरेलू उपकरणों के निर्माण के लिए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज में ग्लोबल लीडर Hisense के साथ एक समझौता किया.
Sona BLW Precision Forgings: कंपनी ने ड्राइवलाइन बिजनेस के लिए हरियाणा में एक नए प्लांट का उद्घाटन किया
Shriram Finance: कंपनी को श्रीराम हाउसिंग की हिस्सेदारी वारबर्ग की सहयोगी कंपनी मैंगो क्रेस्ट को बेचने के लिए रिजर्व बैंक की मंजूरी मिल गई है.
Ola Electric: कंपनी ने केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) के कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है. जिसमें उसने दावा किया है कि कंपनी ने CCPA के पास रजिस्टर्ड लगभग सभी शिकायतों का निपटारा कर लिया है.
Eicher Motors: रॉयल एनफील्ड ने बांग्लादेश में अपना कामकाज शुरू किया और ढाका में अपने प्रमुख शोरूम का उद्घाटन किया. रॉयल एनफील्ड ने बांग्लादेश में हंटर 350, मीटियोर 350, क्लासिक 350 और बुलेट 350 लॉन्च किए