ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नहीं, ये शेयर फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी में 240 अंकों से ज्यादा की गिरावट है, फिलहाल ये 25,700 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है, लेकिन दूसरी तरफ जापान का बाजार निक्केई 900 अंकों (2.5%) की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:09 AM IST, 03 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एक दिन की छुट्टी के बाद भारतीय शेयर बाजार आज खुलेंगे. मंगलवार को भारतीय बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुए थे. इसलिए आज भारतीय बाजारों को दो दिनों की ग्लोबल हलचलों का पचाना है. इजरायल और ईरान के बीच बढ़ती टेंशन के बीच कच्चा तेल मजबूत हुई है, बाकी कमोडिटीज में भी तेजी देखने को मिल रही है.

अमेरिकी बाजारों में दो दिनों का हिसाब किताब मिला जुला रहा है. गुरुवार की सुबह अमेरिकी फ्यचूर्स में सुस्ती दिख रही है. GIFT निफ्टी में 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट है, ये संकेत दे रहा है कि निफ्टी आज बड़ी गिरावट के साथ खुल सकता है.

एशियाई बाजारों में चीन और कोरिया के बाजार आज बंद हैं. डॉलर में मजबूती आई है, डॉलर इंडेक्स तीन हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गया है, फिलहाल ये 101.68 पर आ चुका है, जबकि 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.79% पर स्थिर है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

बुधवार को अमेरिकी बाजार हल्की सी बढ़त के साथ बंद हुए हैं. डाओ जोंस महज 40 अंक ऊपर बंद हुआ, S&P 500 बिल्कुल फ्लैट रहा और नैस्डैक की भी फ्लैट क्लोजिंग हुई है. मिडिल ईस्ट में चल रहे तनाव ने निवेशकों की चिंता जरूर बढ़ा दी है. हालांकि बीते दो दिनों में डाओ सिर्फ 135 अंक कमजोर हुआ है, ये गिरावट भी शेयरों की वजह से रही है, Nike के नतीजे खराब रहे जिससे शेयर 6.5% टूट गया.

इसके अलावा बुधवार को अमेरिका के प्राइवेट पेरोल्स के डेटा आए, जो अनुमान से अच्छे रहे. कल लेबर मार्केट के डेटा आएंगे, जिस पर बाजार की नजरें टिकी हैं. अब मार्केट के एनालिस्ट ये अनुमान लगा रहे हैं कि नवंबर में फेड की बैठक में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती देखने को मिल सकती है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में 240 अंकों से ज्यादा की गिरावट है, फिलहाल ये 25,700 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है, लेकिन दूसरी तरफ जापान का बाजार निक्केई 900 अंकों (2.5%) की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. दरअसल, जापान के नए प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने ब्याज दरों को लेकर एक बयान दिया है, उन्होंने कहा कि देश अभी ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर तैयार है.

यानी ब्याज दरें बढ़ने की आशंका से बाजार जो अबतक सहमे हुए थे, उससे राहत मिली है. जिसका असर निक्केई पर दिख रहा है. चीन के बाजार हफ्ते भर के लिए बंद हैं, कोरिया के बाजारों में भी आज छुट्टी है. हालांकि हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में 700 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. यानी एशिया से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

इजरायल और ईरान के बीच बढ़ती टेंशन ने कच्चे तेल को मजबूती दी है. ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. बीते दो दिनों में कच्चा तेल 5% मजबूत हुआ है. WTI क्रूड भी 71 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. सोने और चांदी की कीमतों में भी तेजी है. सोना वायदा अपने रिकॉर्ड हाई के बेहद करीब ट्रेड कर रहा है. फिलहाल सोना 2,683 डॉलर प्रति आउंस पर है.

खबरों में शेयर

  • Dabur India: कंपनी ने अपनी तिमाही अपडेट में कहा है कि देश भर में बाढ़ और बारिश की वजह से दूसरी तिमाही में उपभोक्ता खरीद पर निगेटिव असर दिख सकता है. इसमें भी खासतौर पर बेवरेज कैटेगरी ज्यादा प्रभावित होगी. कंपनी को कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में गिरावट की आशंका है.

  • Marico: कंपनी के घरेलू कारोबार ने सितंबर तिमाही में सुधार दिखाते हुए मिड सिंगल डिजिट की वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की है. इंटरनेशनल बिजनेस में कॉन्सटैंट करेंसी टर्म में लो-टीन ग्रोथ देखने को मिली है.

  • Aurobindo Pharma: कंपनी को सेफैलेक्सिन टैबलेट के लिए USFDA की मंजूरी मिल गई है. सेफैलेक्सिन टैबलेट का इस्तेमाल सूक्ष्मजीवों के कारण होने वाले संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है.

  • Maruti Suzuki India: सितंबर में कंपनी की कुल बिक्री 1.84 लाख यूनिट तक पहुंच गई, जो साल-दर-साल 1.9% की ग्रोथ है. घरेलू बिक्री 1.57 लाख यूनिट रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में 1.2% कम है, जबकि एक्सपोर्ट कुल 27,728 यूनिट रहा, जो सालाना 23% की ग्रोथ है.

  • ITC: कंपनी की इकाई ITC इंफोटेक ने 485 करोड़ रुपये में ब्लेजेक्लान टेक्नोलॉजीज का अधिग्रहण किया

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT