ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए आज कैसे हैं ग्लोबल संकेत, किन शेयरों पर रखें नजर

GIFT निफ्टी 60-70 अंकों की गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है, फिलहाल 24,300 के ऊपर टिके रहने की कोशिश में है. आज जापान के बाजारों में भारी गिरावट है, क्योंकि आज ही बैंक ऑफ जापान की पॉलिसी आने वाली है, जो राजनीतिक उठापटक के बीच कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:08 AM IST, 31 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बुधवार को भारतीय बाजारों में आई कमजोरी गुरुवार को भी जारी रह सकती है, क्योंकि भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत खराब है. अमेरिकी बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए हैं. आज सुबह खुले ज्यादातर एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ शुरुआत हुई है, सिंगापुर के बाजार दिवाली के मौके पर आज बंद रहेंगे.

आज बैंक ऑफ जापान की पॉलिसी आने वाली है, इस पर बाजार की नजरें रहेंगी. कच्चा तेल एक बार फिर उबलना शुरू हो चुका है, सोने ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर अब 4.29% पर आ चुकी है. हालांकि डॉलर इंडेक्स में हल्की नरमी है और ये 104.10 पर है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

बुधवार को अमेरिकी बाजारों में चौतरफा गिरावट देखने को मिली, डाओ जोंस 92 अंक गिरकर 42,141.54 पर बंद हुआ, जो कि इसका इंट्राडे लो भी है. डाओ दिन की ऊंचाई से करीब 300 अंक टूटकर बंद हुआ. नैस्डैक में 105 अंकों की गिरावट रही है. हालांकि गिरावट से पहले नैस्डैक ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया. S&P 500 में करीब चौथाई परसेंट की कमजोरी देखने को मिली है. बुधवार को अमेरिका के Q3 GDP के आंकड़े आए जो कि 2.8% रहा है, लेकिन अनुमान 3.1% का था. इससे बाजार को थोड़ी निराशा हुई.

जबकि दूसरी तरफ कल ही प्राइवेट सेक्टर के जॉब्स डेटा भी आए, सितंबर में 2.33 लाख नई नौकरियां जोड़ी है. ये आकड़े अनुमान से काफी मजबूत है. अमेरिका की 10 साल की इकोनॉमी अब 4.3% के करीब पहुंचती दिख रही है. इसकी वजह से अब मार्केट को आशंका है फेड रेट कट को लेकर उतना बुलिश नहीं रहने वाला है. आज अमेरिका का पर्सनल कंजप्शन डेटा PCE आने वाला है, इस पर बाजार की नजरें होंगी.

बुधवार को दो दिग्गज IT कंपनियों मेटा और माइक्रोसॉफ्ट के नतीजे आए. माइक्रोसॉफ्ट के नतीजे तो अनुमान के मुताबिक रहे लेकिन खराब गाइडेंस की वजह से इसमें गिरावट देखने को मिली. मेटा के नतीजे ही कमजोर थे, तो इसमें गिरावट रही. आज अमेजॉन और एप्पल अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी 60-70 अंकों की गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है, फिलहाल 24,300 के ऊपर टिके रहने की कोशिश में है. आज जापान के बाजारों में भारी गिरावट है, क्योंकि आज ही बैंक ऑफ जापान की पॉलिसी आने वाली है, जो राजनीतिक उठापटक के बीच कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण है. निक्केई फिलहाल 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट बिल्कुल फ्लैट है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 100 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा है और कोरिया का बाजार कोस्पी पौना परसेंट टूटा हुआ है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

दो दिनों तक गिरने के बाद कच्चे तेल की कीमतों में जोश लौटा है. ब्रेंट क्रूड 2.5% की मजबूती के साथ एक बार फिर 72 डॉलर के ऊपर निकला है. बीते दो दिनों में कच्चा तेल 71 डॉलर के भी नीचे फिसल गया था. WTI क्रूड 69 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. अमेरिका में तेल भंडार में आई गिरावट की वजह से कच्चे तेल की कीमतों को सपोर्ट मिला है.

इधर, सोने की कीमतें फिर से रिकॉर्ड हाई पर हैं. कॉमेक्स पर सोने का दिसंबर वायदा पहली बार 2,800 डॉलर प्रति आउंस के पार निकला है. बुधवार को सोना वायदा ने 2,813.10 का नया लाइफटाइम रिकॉर्ड हाई बनाया था. आज सुबह भी सोना ने 2,800 डॉलर का स्तर पार किया है. चांदी वायदा 34 डॉलर प्रति आउंस के करीब ट्रेड कर रहा है.

खबरों में शेयर

  • RVNL: कंपनी को ईस्ट कोस्ट रेलवे से निर्माण कार्य के लिए 284 करोड़ रुपये का स्वीकृति पत्र मिला है.

  • Adani Green: कंपनी की इकाई ने 5 गीगावाट सोलर एनर्जी की सप्लाई के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के साथ बिजली खरीद समझौता किया है

  • Ujjivan Small Finance Bank: एस बालकृष्ण कामथ 5 दिसंबर से बैंक के CFO के रूप में कार्यभार संभालेंगे

  • Sonata Software: कंपनी ने ग्लोबल रिटेल ऑपरेशंस के लिए फॉर्च्यून 50 अमेरिकी बहुराष्ट्रीय टेक्नोलॉजी ग्रुप के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं

  • Jupiter Wagons: कंपनी की शाखा, जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने लॉग9 के रेलवे और इलेक्ट्रिक ट्रक बैटरी डिवीजनों का अधिग्रहण किया

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT