ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नहीं, इन शेयरों में आज दिखेगी हलचल

GIFT निफ्टी में 40-50 अंकों की सुस्ती है, फिलहाल ये 25,400 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई लगातार तीसरे दिन बढ़िया तेजी दिखा रहा है, इसमें 100 अंकों से ज्यादा की तेजी है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:03 AM IST, 04 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

गुरुवार को भारतीय बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए, आज जो ग्लोबल संकेत मिल रहे हैं, उससे तो यही लगता है कि घरेलू बाजारों में ये गिरावट आज भी जारी रहेगी. इजरायल और ईरान के बीच बढ़ती टेंशन ने दुनिया भर के बाजारों को सहमा दिया है. ऊपर से कच्चा तेल भी अब 77 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया है, जो घरेलू बाजारों के लिए अच्छी खबर नहीं है. GIFT निफ्टी भी भारतीय बाजारों के गिरावट के साथ खुलने के संकेत दे रहा है. डॉलर इंडेक्स 101.88 पर है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी हल्की मजबूत हुई है और ये 3.84% पर है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है, गुरुवार को भी डाओ जोंस 185 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है, इंट्राडे में ये 42,000 के स्तर के नीचे भी फिसला था. हालांकि नैस्डैक और S&P500 बिल्कुल फ्लैट बंद हुए हैं. निवेशकों के मन में ईरान और इजरायल के बीच बढ़ती टेंशन को लेकर चिंता है. आशंका इस बात की लगाई जा रही है कि दोनों देशों के बीच सुलह की कोई गुंजाइश नहीं बनेगी. इसके अलावा अमेरिकी बाजारों की नजरें आज आने वाले सितंबर के जॉब्स डेटा पर भी हैं. जो फेडरल रिजर्व के लिए इस बात के लिए रास्ता खोलेगी कि ब्याज दरों में कटौती करनी है या नहीं, अगर करनी है तो कितनी.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में 40-50 अंकों की सुस्ती है, फिलहाल ये 25,400 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई लगातार तीसरे दिन बढ़िया तेजी दिखा रहा है, इसमें 100 अंकों से ज्यादा की तेजी है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट आज बंद है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग भी 100 अंकों के तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है, कोरिया का बाजार कोस्पी 0.5% की मजबूती दिखा रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव से कच्चे तेल की कीमतों को उबलने का मौका मिल गया है, ब्रेंट क्रूड एक महीने की ऊंचाई पर है और 78 डॉलर प्रति बैरल के बेहद करीब ट्रेड कर रहा है. मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव से ट्रेडर्स इस बात की संभावना जता रहे हैं कि सप्लाई में रुकावटें आ सकती हैं. ब्रेंट क्रूड फिलहाल 77.80 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड भी 73.79 डॉलर प्रति बैरल पर है. दोनों ही बेंचमार्क में 8% की वीकली गेन देखने को मिल रहा है.

हालांकि सोने की चमक थोड़ी फीकी पड़ी है. सोना वायदा शुक्रवार की सुबह बिल्कुल सपाट ट्रेड कर रहा है, फिलहाल ये 2,678 डॉलर प्रति आउंस पर है. हालांकि चांदी वायदा 32.40 डॉलर प्रति आउंस पर टिकी हुई है.

खबरों में शेयर

  • BSE: 14 नवंबर से सेंसेक्स-50 और 18 नवंबर से बैंकेक्स पर अपने वीकली इंडेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स को बंद करने का ऐलान किया

  • Bajaj Housing Finance: दूसरे तिमाही के बिजनेस अपडेट में, एसेट अंडर मैनेजमेंट 1.03 लाख करोड़ रुपये बताई, जो पिछले वर्ष से 26% ज्यादा है. इसका लोन एसेट पिछले साल की समान तिमाही के 70,954 करोड़ रुपये के मुकाबले 89,869 करोड़ रुपये रहा है.

  • Refex Industries: कंपनी के बोर्ड ने इक्विटी और कन्वर्टिबल वारंट के प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 928 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है

  • Mahindra and Mahindra: महिंद्रा 'ZEO' 4W SCV को 7.52 लाख रुपये में लॉन्च किया

  • Indian Oil Corp.: कंपनी ने नेपाल ऑयल कॉरपोरेशन के साथ प्रमुख पेट्रोलियम इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए B2B फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT