ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए बेहद खराब ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है, ये 24,880 के करीब ट्रेड कर रहा है. सोमवार को दमदार तेजी दिखा रहे जापान के बाजार निक्केई आज मंगलवार को सुबह तेज गिरावट के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:25 AM IST, 08 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

सोमवार को भारतीय बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए, आज मंगलवार को भी ये गिरावट जारी रह सकती है क्योंकि ग्लोबल मार्केट्स से संकेत बहुत खराब हैं. अमेरिकी बाजार सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. बाकी एशियाई बाजार भी जो अभी थोड़ी देर पहले खुले हैं, बड़ी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं, चाहे वो जापान का बाजार हो या चीन का. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 102.42 पर टिका हुआ है, जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4% के पार निकल गई है. कच्चा तेल 3% की तूफानी तेजी के साथ 80 डॉलर के पार निकल चुका है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

सितंबर के दमदार जॉब्स आंकड़ों को पचाकर अमेरिकी बाजारों का फोकस अब कंपनियों के नतीजों पर शिफ्ट हो चुका है. सोमवार को अमेरिकी बाजार भारी दबाव के साथ कारोबार करते दिखे. डाओ जोंस 399 अंकों या करीब 1% की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है. नैस्डैक में भी 214 अंकों या 1.2% की बड़ी गिरावट रही है. S&P 500 भी 1% टूटा है. अमेरिकी बाजारों में गिरावट कई वजहों से रही है. मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और फेड की पॉलिसी से पहले बाजार दबाव में हैं.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है, ये 24,880 के करीब ट्रेड कर रहा है. सोमवार को दमदार तेजी दिखा रहे जापान के बाजार निक्केई आज मंगलवार को सुबह तेज गिरावट के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं. निक्केई इस वक्त करीब 500 अंक या 1.25% टूटा हुआ है.चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट हफ्ते भर की छुट्टी के बाद आज खुला है, यहां जबरदस्त तेजी है, शंघाई कंपोजिट 7% की मजबूती दिखाई दे रही है. हालांकि हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में 7.5% की बड़ी गिरावट है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

सोमवार को कच्चे तेल की कीमतों में उफान देखने को मिला, ब्रेंट क्रूड 3% से ज्यादा उछलकर 81 डॉलर के पार चला गया, लेकिन अब इसमें 2% की गिरावट देखने को मिल रही है और ये 80 डॉलर के नीचे फिसलकर 79.40 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड भी 2% की कमजोरी के साथ 75.65 डॉलर प्रति बैरल पर है. इंट्राडे में इसने 78 डॉलर की ऊंचाई को पार किया था. सोने और चांदी की कीमतों में भी सुस्ती है. सोना वायदा 2,655.80 डॉलर प्रति आउंस पर है. जबकि चांदी 32 डॉलर के नीचे फिसल गई है.

खबरों में शेयर

  • Hi-Tech Pipes: कंपनी का QIP खुला, फ्लोर प्राइस 194.98 रुपये प्रति शेयर तय

  • IRCON International: कॉन्ट्रैक्टर एपेक्स बिल्डसिस ने कंपनी के खिलाफ 38.71 करोड़ रुपये का दावा दायर किया है

  • HDFC Bank: बैंक ने HDFC एडू को वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स को 192 करोड़ रुपये में बेचने की मंजूरी दे दी है. वामा सुंदरी HDFC AMC से संबंधित पार्टी है

  • Bharat Electronics: कंपनी को 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऑर्डर मिला है. ऑर्डर में EMI शेल्टर, इंटीग्रेटेड एयर कमांड और कंट्रोल सिस्टम नोड्स के लिए AMC, बंदूक प्रणालियों के लिए अपग्रेड स्पेयर, रडार के लिए स्पेयर और कम्यूनिकेशंस सिस्टम शामिल हैं.

  • Bajaj Hindusthan Sugar: कंपनी ने EverEnviro रिसोर्स मैनेजमेंट के साथ ज्वाइंट वेंचर खत्म कर दिया है

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT