भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे नहीं हैं. एक दिन की छुट्टी के बाद खुले अमेरिकी बाजारों में भारी मुनाफावसूली देखने को मिली है. बुधवार की सुबह खुले एशियाई बाजारों में भी भारी बिकवाली देखी जा रही है, जापाना का बाजार निक्केई करीब 4% कमजोर है. कच्चे तेल की कीमतें 5% तक टूटी हैं. 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.83% पर है और डॉलर इंडेक्स भी 101 के ऊपर बना हुआ है.
Nvidia के शेयरों ने एक दिन की छुट्टी के बाद लौटे अमेरिकी बाजारों का मूड खराब कर दिया, Nvidia का शेयर करीब 10% टूटा, जिसकी वजह से S&P500 और नैस्डेक में भारी गिरावट रही है. Nvidia में मंगलवार को आई गिरावट से इसका करीब 280 बिलियन डॉलर का मार्केट कैप साफ हो गया. ये किसी भी शेयर के इतिहास में एक दिन में होने वाला सबसे बड़ा नुकसान है.
Nvidia में इतनी बड़ी गिरावट की वजह थी उसके खिलाफ चल रही एंटीट्रस्ट जांच का दायरा बढ़ाए जाने की खबर, जिसकी वजह से ये शेयर बुरी तरह टूट गया.
मंगलवार को डाओ जोंस 626 अंकों की गिरावट यानी 1.51% टूटकर बंद हुआ, नैस्डेक में 3.26% की और S&P500 में 2.12% की गिरावट रही. तीनों ही बेंचमार्क 5 अगस्त को ग्लोबल सेल-ऑफ के बाद सबसे ज्यादा गिरे.
दरअसल, मंगलवार की सुबह अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग के आंकड़े आए, जो कि काफी कमजोर थे, हालांकि ये आंकड़े पहले से ही कमजोर आ रहे थे. इसने बाजार पर दबाव बनाया और जमकर मुनाफासवसूली देखने को मिली. हालांकि अमेरिकी बाजारों के इतिहास में ये भी देखा गया है सितंबर का महीना अच्छा नहीं होता है.
GIFT निफ्टी में 185 अंकों की भारी भरकम गिरावट देखने को मिल रही है, ये 25,170 के करीब ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी बाजारों में जो मुनाफावसूली शुरू हुई, उसकी आंच एशियाई बाजारों पर भी आई है. जापान का बाजार निक्केई 1,300 अंकों की भारी भरकर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है, यानी ये करीब 3.4% की बड़ी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. इसके बाद कोरिया का बाजार कोस्पी भी 1.5% तक गिरा हुआ है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग भी 1.5% नीचे है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट आधा परसेंट कमजोर है.
कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट है, मंगलवार को ब्रेंट क्रूड 4% टूटा है, बुधवार की सुबह भी इसमें आधा परसेंट से ज्यादा की गिरावट है. फिलहाल ब्रेंट क्रूड 74 डॉलर के नीचे फिसल चुका है और 73.35 डॉलर प्रति बैरल के इर्द-गिर्द ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड भी 70 डॉलर के नीचे है. लीबिया में विरोधी सरकारों के बीच सुलह की खबरें है, जिससे कच्चे तेल की सप्लाई फिर से बहाल हो सकेगी, इस खबर ने कच्चे तेल पर दबाव बनाया है. साथ ही चीन से डिमांड घटने और अमेरिका के खराब मैन्युफैक्चरिंग आंकड़ों की वजह से भी कच्चे तेल में कमजोरी देखने को मिल रही है.
Cupid: कंपनी आगे बढ़ते हुए B2C पाई का विस्तार करने पर विचार कर रही है. इसका 2024 के अंत तक 1 लाख टच पॉइंट तक पहुंचने का लक्ष्य है. कंपनी ब्लिंकिट और जेप्टो के साथ साझेदारी करने की भी योजना बना रही है.
Sarda Energy and Minerals: सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स के साथ SKS पावर जेनरेशन का विलय 3 सितंबर से पूरा हो गया. कंपनी ने ये भी कहा कि 1 सितंबर से ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल बढ़कर 2,555 करोड़ रुपये हो गया है.
GIC: सरकार 4 सितंबर से 5 सितंबर के बीच ऑफर फॉर सेल के जरिए 6.8% हिस्सेदारी बेचेगी. सरकार 3.4% हिस्सेदारी बेस ऑफर के जरिए बेचेगी, जिसमें 3.4% का ओवरसब्सक्रिप्शन ऑफर होगा. फ्लोर प्राइस 395 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
Torrent Power: कंपनी ने 5,700MW के बजाय 5,600MW की कुल क्षमता वाली पंप स्टोरेज परियोजनाओं को लगाने के लिए महाराष्ट्र सरकार के जल संसाधन विभाग के साथ एक नया MoU किया है.
AU Small Finance Bank: बैंक ने स्मॉल फाइनेंस बैंक से यूनिवर्सल बैंक में बदलने की मंजूरी लेने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक को आवेदन दिया है