NSE ने 45 नई कंपनियों को F&O ट्रेडिंग में शामिल करने का फैसला किया है. इनके F&O कॉन्ट्रैक्ट 29 नवंबर से उपलब्ध होंगे.
इस लिस्ट में में अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियां शामिल हैं, जिनमें अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदाणी ग्रीन और अदाणी टोटल गैस शामिल हैं.
इसके अलावा जोमैटो, बैंक ऑफ इंडिया, BSE, एंजल वन, एवेन्यू सुपरमार्ट्स (DMART), IRFC, JIOFIN के F&O कॉन्ट्रैक्ट भी ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे.
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस
अदाणी ग्रीन
एंजल वन
APL अपोलो ट्यूब्स
अदाणी टोटल गैस
बैंक ऑफ इंडिया
BSE
CAMS
CDSL
CESC
CG पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस
सायंट
डेल्हिवरी
एवेन्यू सुपरमार्ट्स (DMART)
HFCL
HUDCO
इंडियन बैंक
IRB इंफ्रा डेवलपर्स
IRFC
जियोफाइनेंशियल
जिंदल स्टेनलैस
JSW एनर्जी
कल्याण ज्वेलर्स
KEI इंडस्ट्रीज
KPIT टेक्नोलॉजीज
LIC
मैक्रोटैक डेवलपर्स (LODHA)
मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट
NCC
NHPC
FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स (NYKAA)
ऑयल इंडिया (OIL)
पेटीएम
PB फिनटेक (पॉलिसी बाजार)
पूनावाला फिनकॉर्प
प्रिस्टीज एस्टेट्स
SJVN
सोना BLW प्रिसीजन फोर्जिंग्स
सुप्रीम इंडस्ट्रीज
टाटा एलेक्सी
ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया
यूनियन बैंक
वरुण बेवरेजेज
यस बैंक
जोमैटो
NSE ने एक सर्कुलर जारी कर ये जानकारी दी है.