ADVERTISEMENT

निफ्टी 50 में आ सकता है $1.2 बिलियन का निवेश, NSE में बदलाव से मिलेगा फायदा

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक बैंकिंग शेयरों में करीब $146 मिलियन आ सकते हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:46 AM IST, 27 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

NSE में बदलाव (NSE Rejig) से निफ्टी 50 में 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इनफ्लो देखने को मिल सकता है. नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक बैंकिंग शेयरों में करीब $146 मिलियन आ सकते हैं. ट्रेंट (Trent), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और केनरा बैंक (Canara Bank) उन कंपनियों में शामिल हैं जो निफ्टी इंडेक्स (Nifty 50) में शामिल होंगी. इनसे करीब 1.2 बिलियन डॉलर का इनफ्लो आ सकता है.

LTI माइंडट्री, NTPC को किया जाएगा बाहर

नुवामा के मुताबिक सेमी-एनुअल बदलाव शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद होगा. ब्रोकरेज ने कहा कि डिवीज लैब्स, LTI माइंडट्री, NTPC और महिंद्रा एंड महिंद्रा को इंडेक्स से बाहर किया जाएगा. इससे $1.14 बिलियन का आउटफ्लो देखने को मिल सकता है.

CPSE इंडेक्स में कंपनियों का वेटेज बदलेगा

भारत के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज के CPSE इंडेक्स में ऑयल एंड गैस कॉर्प, कोल इंडिया और NHPC का वेट बढ़ने से $148 मिलियन का इनफ्लो देखने मिलेगा. नुवामा के मुताबिक NTPC और पावर ग्रिड कॉर्प का इंडेक्स में वेटेज घट सकता है.

एक्सचेंज के मुख्य बैंकिंग इंडेक्स निफ्टी बैंक में इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा का वेटेज बढ़ सकता है. नुवामा ने कहा कि इस बीच कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक और HDFC बैंक का वेटेज घट सकता है.

इस बीच BHEL, JSW एनर्जी, मैक्रोटेक, NHPC और यूनियन बैंक को भी निफ्टी नेक्स्ट 50 में शामिल किया जाएगा. जबकि बर्जर पेंट्स, कोलगेट, मैरिको, SBI कार्ड्स और SRF को निफ्टी नेक्स्ट 50 से बाहर रखा जाएगा.

वहीं डिक्सन टेक, जिंदल स्टेनलेस, लिंडे इंडिया, मझगांव डॉक, ऑयल इंडिया, ओरेकल फाइनेंशियल मिडकैप इंडेक्स से लार्ज कैप इंडेक्स में आ गए हैं. PB फिनटेक, फीनिक्स मिल्स, प्रेस्टीज एस्टेट्स, RVNL, थर्मैक्स, टोरेंट पावर, UNO मिंडा भी मिडकैप इंडेक्स से लार्ज कैप इंडेक्स में आए.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT