ADVERTISEMENT

फुल स्पीड में ऑटो शेयर, आयशर मोटर्स और मारुति में जोरदार तेजी; M&M, अशोक लेलैंड सहित दूसरे ऑटो शेयर भी रेस में शामिल

रॉयल एनफील्ड की निर्माता आयशर टॉप परफॉर्मर रही, जिसके शेयर्स में 7.02% की तेजी आई और ये 5,228 रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान ये ऑल टाइम हाई पर भी पहुंचा. दिसंबर बिक्री के अच्छे आंकड़े बने वजह, बेंचमार्क इंडेक्स से आगे निफ्टी ऑटो
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:20 PM IST, 02 Jan 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

गुरुवार को ऑटो शेयरों ने जोरदार रफ्तार पकड़ी. ये रफ्तार इतनी तेज है कि निफ्टी ऑटो इंडेक्स, बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 से बहुत आगे निकल गया. खबर लिखे जाने के वक्त निफ्टी ऑटो करीब 3% ऊपर था, जबकि निफ्टी 50 में करीब पौने 2% की बढ़त है. इस दौरान ऑटो स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी आयशर मोटर्स में है. दरअसल बुधवार को जारी किए गए ऑटो सेल्स डेटा में दिसंबर के लिए मजबूत बिक्री के आंकड़े सामने आए हैं.

रॉयल एनफील्ड की निर्माता आयशर टॉप परफॉर्मर रही, जिसके शेयर्स में 8% की तेजी आई और ये 5,300 रुपये के पार चला गया. इस दौरान ये ऑल टाइम हाई पर भी पहुंचा. कंपनी के दिसंबर के आंकड़े शानदार रहे हैं, कंपनी की कुल मासिक बिक्री 79,466 यूनिट रही, जो 74,500 यूनिट के अनुमान से ज्यादा रही. कुल बिक्री में सालाना आधार पर 25% का जबरदस्त इजाफा हुआ है. 2023 दिसंबर में आयशर मोटर्स ने 63,387 यूनिट्स की बिक्री की थी.

खास बात ये है कि आयशर मोटर्स के इंटरनेशनल बिजनेस में भी 90% (YoY) का जोरदार उछाल आया है और ये 11,575 यूनिट पर पहुंच गई. दिसंबर 2023 में ये 6,096 यूनिट थी.

घरेलू स्तर पर आयशर मोटर्स की बिक्री में 19% (YoY) का इजाफा हुआ है और ये 57,291 यूनिट से बढ़कर दिसंबर 2024 में 67,891 यूनिट पहुंच गई.

ऑटो स्टॉक्स में दूसरा टॉप परफॉर्मर अशोक लेलैंड है. इसके शेयर्स में 4.60% तक का उछाल आया. अशोक लेलैंड के भी दिसंबर बिक्री के आंकड़े शानदार रहे हैं. कंपनी की ओवरऑल सेल्स दिसंबर में 5% बढ़ी. जबकि हेवी कमर्शियल व्हीकल्स में 8% (YoY) की ग्रोथ हुई है.

मारुति सुजुकी के शेयर्स भी दिन में 5% से ज्यादा की तेजी आई. बुधवार को जारी अपडेट में कंपनी ने बताया था कि घरेलू बिक्री में तीसरी तिमाही में 30% का उछाल आया है. ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक स्टॉक बीते एक साल में 13% तक चढ़ चुका है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा में 4% और TVS मोटर्स के शेयर भी 2% की तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. हीरो मोटो सहित दूसरे टू-व्हीलर शेयर भी अच्छी रफ्तार में दौड़ रहे हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT